मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा,  कि आपके घर में भूत है या नहीं

Yellow Wavy Line

नकारात्मक उर्जा 

गरुड़ पुराण में जन्म और मृत्यु से जुड़ी हर चीज के विषय में लिखा गया हैं। सबकुछ बताया गया हैं। घर में बुरी शक्तियों का डेरा मुसीबतों को न्योता देते हैं।

क्यों है आवश्यक

गरुड़ पुराण के अनुसार, नाकारात्मक शक्तियां और भुत -प्रेत वाले स्थान पर माता लक्ष्मी का आगमन असंभव होता हैं।

भुत की पहचान करने का तरीका

सर्वप्रथम सीसे के ग्लास में थोड़ा सा स्थान छोड़कर पानी भर देना हैं। फिर उसमें सफ़ेद विनेगर और तीन चम्मच नमक डालकर मिला दें।

मंत्र जाप

अब १०८ मर्तबा ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् मंत्र का जप करें। मंत्र जप के पश्चात नमक और पानी के मिश्रण को घर के प्रत्येक कमरें में रखें।

समाधान 

पानी का कलर पीला, काला या गन्दा पड़ गया है तो घर में भुत हैं। इस पानी को नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।