सफेद कौड़ी मिलने से क्या होता है – शास्त्रों के अनुसार कौड़ी का महत्त्व – आपने नदी और समुंद्र के किनारों पर कई रंगों की कौड़िया देखी होगी। हिन्दू धर्म में कौड़ी को बड़ा ही पवित्र माना जाता हैं जिसकी बनावट में शंख की तरह होता हैं। यह अंडाकार और बेहद चिकना होता हैं। माता लक्ष्मी की पूजा में इन कौड़ियों का उपयोग उन्हें प्रसन्न करने के लिए किया जाता हैं। दरसल माना जाता हैं की कौड़ी धन की देवी लक्ष्मी का प्रतिक हैं। पूजा कार्य और टोटके में सबसे ज्यादा सफ़ेद और पीली कौड़ी का इस्तेमाल किया जाता हैं। कई बार हमें राह चलते सफ़ेद और पीले रंग की कौड़ी रास्ते पर मिल जाती हैं। ऐसे में लोग यह जानने को इच्छुक रहते हैं की सफेद कौड़ी मिलने से क्या होता है ?
कौड़ी कई प्रकार की होती हैं। रंग, आकार, फायदे और उपयोग अलग-अलग होने के चलते हैं कौड़ियों को अलग-अलग नाम दिए गए हैं। हालांकि टोटके, पूजा या धार्मिक कार्यों में सफेद, पीली और काली कौड़ी का ही उपयोग अधिक होता हैं। आज की इस पोस्ट मैं बताने जा रही हूं की सफेद कौड़ी मिलने से क्या होता है और इसे घर में रखना शुभ हैं या अशुभ।
लक्ष्मी कौड़ी कैसी होती है
लक्ष्मी कौड़ी को ही राजा कौड़ी कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह ग्रह दोष, गरीबी और मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करती हैं। लक्ष्मी कौड़ी शंख जैसी पीले रंग की होती हैं। पीली कौड़ी के टोटके व्यक्ति की आर्थिक समस्यायों को दूर करने में काफी प्रभावी मानी जाती हैं। कहते हैं की जब समुंद्र मंथन हुआ था तब लक्ष्मी और कौड़ी एक साथ प्रकट हुए थे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी कौड़ी की पूजा करने और उसे गले में धारण करने से व्यक्ति का जीवन कष्ट रहित हो जाता हैं। राहू-केतु और शनी के कुप्रभाव से व्यक्ति सदैव बचा रहता हैं। अगर आप समस्यायों के दौर से गुजर रहे हैं तो लक्ष्मी कौड़ी को पूजा घर में लक्ष्मी-गणेश के चरणों में रखकर रोज पूजा करें। ऐसा करना समस्त कष्ट छूमंतर हो जाएगा।
कौड़ी का मिलना शुभ या अशुभ
कौड़ी समुंद्र और नदियों के आसपास के इलाके में आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां दूर-दूर तक समुंद्र नहीं हैं और आपको अचानक से रस्ते पर कौड़ी मिल जाता हैं तो समझ लीजिए की आपका कोई बड़ा काम आने वाले समय में बिना रुकावट सम्पन्न होगा। कौड़ी मिलने से नौकरी-पेशे और निजी जीवन में खुशहाली आती हैं। अगर मेहनत के बावजूद दुर्भाग्य और समस्याएं आपका साथ नहीं छोड़ रहा हैं तो मिले हुए कौड़ी को पीले कपडे में लपेटकर लक्ष्मी जी के चरणों में रखें। ऐसा करने से व्यवसाय, जॉब और शिक्षा क्षेत्र में ग्रोथ होती हैं। भविष्य में बेकार के खर्चों और खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आपको हजारों मौकें मिलेंगे।
यह भी पढ़ें सपने में कुत्ते का प्यार करना / सपने में कुत्ते का अटैक शुभ या अशुभ
घर में कौड़ी रखने से क्या होता है
कौड़ी बुरी और नाकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसका घर में होना अति शुभ माना जाता हैं। माना जाता हैं की कौड़ियों को चांदी के बर्तन में पीले कपड़े में लपेट कर रखने से धन वृद्धि होती है। आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आप इसे आप ऊपर बताए गए तरीके से पूजा घर में माता लक्ष्मी के ठीक सामने रख सकते हैं। सफ़ेद वाले कौड़ी को पूजा स्थल रखने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती हैं। अर्थात धन व्यय तो होगा लेकिन साथ ही धन आगमन के भी कई द्वार खुलते हैं। घर में कौड़ी रखने से त्रिदेवियों में से एक धन की देवी महालक्ष्मी खुश होती हैं। इसलिए कौड़ी को घर में जरुर रखना चाहिए। क्योकि यह घर की वास्तु दोष दूर करने में भी प्रभावी हैं। अगर आप पूजा घर में इसे नहीं रख सकते तो घर के उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें। ताकि सकारात्मक उर्जा को आकर्षित कर सकें।
यह भी पढ़ें सपने में दूसरे का घर देखना शुभ या अशुभ ? घर का जलना, बदलना और हिलना देते हैं अजीबोगरीब संकेत
safed कौड़ी पहनने के फायदे
सफ़ेद कौड़ी पहनने के कई लाभ हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौड़ियां लक्ष्मी समान होती हैं। जिसका देवी लक्ष्मी के साथ पूजन करना शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का निवारण करता हैं। सफ़ेद कौड़ी को धारण करने वाला व्यक्ति बुरे और विचलन पैदा करने वाले ख्यालों से सेफ रहता हैं। सकारात्मक उर्जा आपके मष्तिष्क को सही दिशा और लक्ष्य की ओर जाने के लिए प्रेरित करती हैं। safed कौड़ी पहनने के कई फायदे होते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं।
- ताबीज बनाकर पहनने से वास्तु दोष के चलते चल रही समस्याएं दूर होती हैं।
- मुख्य दरवाजे के पास रखने या गले में धारण करने से नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करती हैं।
- निजी और व्यावसायिक जीवन के साथ-साथ धन से जुड़ी समस्यायों का निवारण होता हैं।
यह भी पढ़ें गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए – वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने
जादू टोना में कौड़ी के फायदे
कौडियों से जुड़े कई टोटके हैं जिसका उपयोग जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता हैं। २१ कौड़ियों को एक साथ लाल या काले कपड़े में अच्छी तरह लपेटकर दरवाजे पर लटका देने से बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता हैं। कौड़ी को धारण करने से जादू टोने का प्रभाव निष्फल होता हैं। कौड़ी काला जादू और नजर दोष को बेअसर कर व्यक्ति की लाइफ सरल और आसान बनाने में मदद करती हैं।
यह भी पढ़ें तुलसी और मनी प्लांट किस दिशा में लगाना चाहिए – शास्त्रों के अनुसार जाने
निष्कर्ष – सफेद कौड़ी मिलने से क्या होता है
इस पोस्ट ” सफेद कौड़ी मिलने से क्या होता है – शास्त्रों के अनुसार कौड़ी का महत्त्व ” में दी गयी जानकारी पूर्णत: शास्त्रों और पौराणिक मान्यताओं पर आधारित हैं। लक्ष्मी कौड़ी को घर के दरवाजे और पूजा स्थल पर रखने से हर छोटी-बड़ी समस्यायों का निवारण होता हैं। आप चाहे तो सुख-समृद्धि और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए कौड़ी को अपने गले या कमर में धारण कर सकते हैं।
उम्मीद हैं की यह पोस्ट ” घर में कौड़ी रखने से क्या होता है ” आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरुर से जरुर शेयर करें।
यह भी पढ़ें फूल झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए और कब नहीं जाने