सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना ( sapne me pati ki dusri patni dekhna ) :- इस तरह के सपनों का संबंध सीधे तौर पर स्वप्नद्रष्टा के निजी जीवन से होता हैं। स्वप्न में पार्टनर का बार-बार दस्तक देना आम नहीं माना जाता हैं। हर स्वप्न का एक खास मीनिंग होता हैं। अर्थ पर गहन मंथन व्यक्ति की लाइफ परिवर्तित करने में मदद कर सकती हैं। इसलिए स्वप्न देखने के पश्चात अनदेखा करना भारी पड़ सकता हैं। स्वप्न हमें प्रकृति द्वारा नियत चीजों को समय पूर्व दिखलाने का प्रयत्न करती हैं। इस तरह आप मौजूदा और भविष्य की संभावित परिस्थितियों को अनियंत्रित होने से पहले खुद को तैयार कर पाते हैं।

आज हम कुछ ऐसे सपनों का अर्थ बतलाने जा रहे है जिसका संबंध वैवाहिक जीवन से हैं। महिलाओं द्वारा हाल ही में एक प्रश्न बार-बार पूछा जा रहा हैं की मैं हमेशा अपने पति को धोखा देने के बारे में क्यों सपना देख रही हूं? । जब ऐसे सपने रात्री में प्रतिदिन आते है तो महिला का चिंतित होना या घबरा जाना लाजमी हैं। नीचे विस्तार से कुछ स्थितियों जैसे :- सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना , सपने में दूसरी शादी देखना और पार्टनर से धोखा मिलना जैसे सपनों का अर्थ बताया गया हैं।
Sapne me Pati ki dusri Patni dekhna
कोई भी वाइफ अपनी शौतन को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना स्वप्नद्रष्टा को डरा देता हैं। पत्नी के मन में यह भय बैठ जाता है की कही मेरे पति का कोई अफेयर तो नहीं चल रहा हैं। स्वप्न में दिखी और महसूस की गयी चीजें हुबहू रियल लाइफ में घटित हो यह जरुरी नहीं हैं। सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना अशुभ होने की ओर इंगित करता हैं। वर्तमान समय वैवाहिक जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकता हैं। पति-पत्नी के बीच छोटी सी अनबन भी वैवाहिक रिश्ते में दरार बना सकती हैं। इसलिए चाहे स्थिति जैसी भी हो, कपल्स को एक दुसरे से झगड़ने से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

यह सपना आपके अंदर के डर का रूप भी हो सकता हैं। जब आपका आपके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं होते है तो बार-बार मष्तिष्क नकारात्मक चीजें सोचने लगती हैं। जिसकी वजह से असुरक्षा का भाव जन्म लेता है जो की स्वप्न का रूप लेकर व्यक्ति को परेशान करता हैं। हालांकि जब यह सपना बेवजह आता है तो समझ जाना चाहिए की स्वप्नद्रष्टा के वैवाहिक जीवन में हलचल मच सकती हैं। ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पत्नी को समझदारी से जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। प्रेम, विश्वास, ईमानदारी, समर्पण और सम्मान पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करते हैं। इसलिए पति को प्रेम दे और हर मुश्किल परिस्थिति में साथ दें। ऐसा करने से अशुभ योग को टाला जा सकता हैं। आइए अब जानते है की सपने में पति या कोई धोखा दे तो क्या होता है?
यह भी पढ़ें सांप का सपने में काटना
मैं हमेशा अपने पति को धोखा देने के बारे में क्यों सपना देख रही हूं?
अक्सर लोग यह प्रश्न करते है की अगर आप सपने में अपने पार्टनर को धोखा देते हुए देखें तो क्या होगा? । जब आप स्वप्न में हमेशा अपने पति को धोखा देने के बारे में दृश्य देखते है तो मन में एक अजीब सा डर बैठ जाता हैं। जबकि इस डर की वजह सिर्फ स्वप्नद्रष्टा ही हैं। दरसल यह सपना दर्शाता है की आपका अंतर्मन किसी बड़ी दुविधा अथवा चिंता में हैं। आपने वर्तमान या भुतकाल में कोई ऐसी गलती की है जिसकी वजह से वैवाहिक जीवन में खटास उत्पन्न हो सकती हैं। स्वप्न शास्त्र कहता है की यह सपना द्रष्टा को एलर्ट करता हैं। ताकि पश्चताप कर मन को ग्लानी रहित किया जा सकें। अगर यह सपना बार-बार परेशान कर रहा है तो ईश्वर की भक्ति करें ताकि नकारात्मक सोच से मुक्ति मिल सकें।
यह भी पढ़ें सपने में कांच की चूड़ियां देखना / सपने में कांच की बोतल देखना शुभ या अशुभ
सपने में दूसरी शादी देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में दूसरी शादी देखने का मतलब यह कतई नहीं है की रियल में लाइफ में भी ठीक ऐसा ही हो। स्वप्न में दूसरा विवाह होना दर्शाता है की कपल्स की लाइफ निकट भविष्य में तनाव भरी हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन की गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो सकती हैं। अर्थात छोटी सी गलती भी रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं। इसके अलावे यह सपना धन हानि की ओर भी इंगित करता हैं। इसलिए निकट समय में लड़ाई-झगड़े करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें सपने में विषखोपड़ा देखना कैसा होता जाने
अगर आप सपने में धोखा देने का सपना देखते हैं तो इसका क्या मतलब है?
सपने में किसी को धोखा देना इंगित करता है की आपका मन किसी वजह से गहरी चिंता में डूबा हुआ हैं। यह चिंता पास्ट की गलतियों का नतीजा हो सकता हैं। वर्तमान में आप उन गलतियों से सिखने की अपेक्षा भागने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप बिना डरे गलतियों से अच्छी सीख लेकर आगे बढ़ेंगे तो मन की ग्लानी स्वत: ही दूर हो जाएगी। प्रायश्चित मन अपराध बोध को दूर करने का सबसे अच्छा और प्रभावी जरिया हैं।
यह भी पढ़ें सपने में बहुत सारे चूहे के बच्चे देखना
निष्कर्ष
आज की इस खास पोस्ट में मैंने आपको बताया है की सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना ( sapne me pati ki dusri patni dekhna ) कैसा होता हैं। ज्यादात्तर लोग यह सोचते है की जिस तरह से चीजें स्वप्न में दिखी है ठीक वैसी ही घटनाएं घटित हो सकती हैं। हालांकि स्वप्न में दिखी चीजें वास्तवकिता से काफी भिन्न हो सकती हैं। जब आप स्वप्न पर गहनता से सोचते है तब संकेतों को गहराई से समझ पाते हैं।
उम्मीद है की आज की यह जानकारी सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना ( sapne me pati ki dusri patni dekhna ) अच्छी लगी होगी। स्वप्न से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए सुन्दरता ब्लॉग को फॉलो जरुर करें।
यह भी पढ़ें सपने में जंगली काला और सफ़ेद सूअर को देखना कैसा होता हैं जाने