अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें

Spread the love

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें – दोस्तों अगर कोई महिला गलती से प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर अनवांटेड किट खाने की सलाह देते हैं। परन्तु कई बार अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग नहीं होती हैं। इस स्थिति में महिलाएं थोड़ी चिंतित हो जाती हैं। दरसल अनवांटेड किट का इस्तेमाल प्रेगनेंसी को खत्म करने हेतु किया जाता हैं। अगर आपने भी अनवांटेड किट खायी हैं और ब्लीडिंग नहीं हो रही हैं तो निश्चिंत रहें। मैं आपको इस पोस्ट के द्वारा आपके सवाल का जवाब देने जा रही हूँ। आइये विस्तार से जानते हैं की अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें या क्या करना चाहिए। लेकिन सबसे पहले अनवांटेड किट के विषय में जान लेते हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो।

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें
अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें

अनवांटेड किट क्या होता हैं?

अनवांटेड किट मुख्यत: मिसोप्रोस्टोल और मिफेप्रिस्टोन दवाओं का मिश्रण हैं। यह किट प्रोजेस्टेरोन होर्मोन के कार्य को रोककर गर्भावस्था को खत्म करती हैं। लेकिन जब इस किट का सेवन किया जाता हैं तब यह प्रोजेस्टेरोन के कार्यों को पूरी तरह से रोक सकता हैं। मार्किट में कई तरह के किट मौजूद हैं जिसे डॉक्टर के सलाह के बाद लिया जा सकता हैं। मेडिकल स्टोर में अनवांटेड 72, I Pill जैसे किट आसानी से उपलब्ध हैं। लेकिन ध्यान रहे की इसका उपयोग बीना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। अनवांटेड 72 , का उपयोग 72 घंटे के अंदर की करना होता हैं। अगर सबंध बनायें हुए 72 घंटे से ऊपर हो गये हैं तो इसका प्रभाव शून्य भी हो सकता हैं। दोस्तों गर्भावस्था को बनायें रखने के लिए प्रोजेस्टेरोन एक बहुत आवश्यक होर्मोन हैं। Also, Read पीरियड के कपड़े जलाने से क्या होता है और पीरियड में क्या पहनना चाहिए

अनवांटेड किट कब लेना चाहिए और खाने के बाद ब्लीडिंग कब होती हैं ?

इस किट का सेवन तभी किया जाना चाहिए जब आपको बच्चे की जरूरत नहीं हो। दोस्तों अनवांटेड 72, I Pill के सेवन से पीरियड का आगे पीछे जाना नार्मल हैं। इसके सेवन से पीरियड में अनियमितता भी आ सकती हैं। आपको बता दे की अनवांटेड किट लेने के बाद भी महिलाएं प्रेग्नेंट रह सकती हैं। दरसल अगर आपने 24 घंटे के बाद पिल्स लिया हैं तो इसका प्रभाव 20% तक कम हो सकता हैं। वही 72 घंटे के बाद इन पिल्स को लेने पर 40% तक इसका प्रभाव कम हो सकता हैं। कहने का अर्थ हैं की आप अगर पिल्स लेने में देरी करती हैं तो यह गर्भावस्था को रोक सकने में मददगार साबित नहीं होंगी।

सामान्यत: इस किट के लेने के 72 घंटे के अंदर ब्लीडिंग शुरू हो सकती हैं। हालाँकि यह जरुरी नहीं हैं दरसल यह आपके ओवुलेशन पर निर्भर करता हैं। कई मामलों में किट लेने के बाद भी ब्लीडिंग नहीं होती हैं। तो आइये विस्तार से जानते हैं की अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें ?

Also, Read क्या लड़कों को भी पीरियड्स होते हैं – विस्तार से जाने

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें

दोस्तों अक्सर महिलाएं यह सवाल करती हैं की अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें। सामान्यत: देखा जाता हैं की पिल्स लेने के 72 घंटे के अंदर ब्लीडिंग होने लगती हैं। परन्तु यह भी हो सकता हैं की ब्लीडिंग होने में 7 दिन भी लग जाएँ या नियमित पीरियड के बाद ब्लीडिंग हो। दरसल अगर आप पिल्स ओवुलेशन पीरियड के पहले ली हैं या पीरियड खत्म होने के बाद तो पीरियड आने में १५ से 20 से ज्यादा दिनों का समय भी लग सकता हैं। अगर यह पिल्स आपने ओवुलेशन के बाद लिया हैं तो ज्यादा समय नहीं लगता हैं।

ब्लीडिंग 10 घंटे से लेकर 72 घंटे की बीच कभी भी हो सकती हैं। कुल मिलाकर कहे तो पिल्स लेने से ब्लीडिंग नहीं भी हो सकती हैं और आपके पीरियड आने में कभी कभी काफी लेट भी हो सकता हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं की आप प्रेग्नेंट हैं। आप चाहे तो प्रेगा न्यूज़ किट से प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर ही कर सकते हैं।

Also, Read रुक रुक के ब्लीडिंग होना – पीरियड रुक रुक के आना क्या कारण है -उपाय

डॉक्टर की सलाह ले

यह भी ध्यान दे की इसमें किट में 2 गोलियां होती हैं। दूसरी गोली लेने के बाद ही ब्लीडिंग होती हैं। कई लोगों को इस किट के लेने के बावजूद खुल कर पीरियड्स नहीं आते हैं। अगर आपके शरीर में खून की कमी हैं तो इस स्थिति में भी खुलकर पीरियड्स नहीं आते हैं। इस स्थिति में अनार का सेवन जरुर करें। इसके अलावे एक बार प्रेगनेंसी टेस्ट करके जरुर देखें। अगर प्रेगनेंसी नेगेटिव हैं फिर भी एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लें। डॉक्टर आपको कुछ दवाइयां जैसे : misoprostol, Methergine, antibiotic ब्लड बढ़ाने के सिरप आदि लेने की सलाह दे सकते हैं। इन दवाइयों के सेवन से अंदर मौजूद गंदगी को बाहर निकाला जाता हैं।

नोट: यह एक सामान्य जानकारी हैं। इस किट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरुरी हैं।

निष्कर्ष

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें यह तो आप जान चुके हैं। ब्लीडिंग नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं की जैसे आपने कब और किन स्थितियों में किट लिया हैं। लेकिन ध्यान रहें की गर्भावस्था को नष्ट करने के लिए किट का उपयोग बीना डॉक्टर के सलाह के कभी नहीं करना चाहिए। डॉक्टर आपकी जांच कर इसका बात का पता करते हैं की इसका इस्तेमाल आपके लिए सुरक्षित हैं या नहीं।

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें – की इस पोस्ट में मैंने आपको विस्तार से अनवांटेड किट के बारें में बताया है। मुझे उम्मीद हैं की आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।

Also, Read पीरियड में नहाना चाहिए या नहीं जाने विस्तार से

1 thought on “अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें”

Leave a Comment