मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? – कारण और समाधान :- हर घर में पति-पत्नी के बीच अनबन और छोटी-मोटी लड़ाइयां होती ही हैं। ऐसे में पति कई बार अपनी वाइफ पर चिल्ला उठता हैं। पति का पत्नी पर चिल्लाना क्रोध व्यक्त करने का तरीका हैं। यह कभी-कभार हो तो नार्मल है लेकिन बार-बार पति का पत्नी पर चिल्लाना और भला बुरा कहना रिश्ते में तनाव पैदा करता हैं। इससे कपल्स का पवित्र रिश्ता टूटने के कगार पर भी पहुंच सकता हैं। अगर पत्नी समझदार है तो स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयत्न करती हैं।

आमतौर पर कपल्स में से जब कोई गुस्सा होता है तो दूसरा खुद को शांत रखता हैं। लेकिन अगर पति-पत्नी दोनों ही गुस्सैल स्वाभाव के है तो रोज रोज के झगड़े तलाक का कारण भी बन जाती हैं। जब पत्नियों को चिल्लाने की वजह पता चल नहीं पाती तो अक्सर वे यह सवाल करती है की मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं?
यह जरुरी नहीं की सिर्फ घर और आपसे से जुड़ी परेशानियां ही पति के चिल्लाने की वजह हो। ऑफिस का तनाव, किसी जरुरी कार्य में बार-बार असफल होना, पड़ोसियों से जमीन विवाद, खराब आर्थिक स्थिति, अधूरी अपेक्षाएं, इच्छाएं पूर्ण न होना आदि के अलावे कई अन्य वजहें भी पति के मूड को खराब कर सकती हैं। खराब मूड पति के गुस्से और चिल्लाने की वजह हो सकती हैं। खैर, अगर आपके पति दिन रात आप पर चिल्लाते रहते है और उसकी वजह भी नहीं बताते है तो ऐसे में मन में यह सवाल उठाना लाजमी है की मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? । मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? इस सवाल का जवाब नीचे विस्तारपूर्वक दिया गया हैं :-
मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं?
कभी कभार लड़ाई-झगड़े होने पर पति-पत्नी का एक दुसरे पर चिल्लाना सामान्य हैं। क्योकि जहां प्यार होता है वही तकरार भी होता हैं। लेकिन जब यह रोज रोज होने लगता है तो इसे सामान्य बिल्कुल नहीं कहा जा सकता हैं। किसी और का गुस्सा अपनी पत्नी पर निकालना कायरता हैं। किसी भी रिश्ते में तभी तक प्रेम रहता है जब तक उसमें सम्मान, स्नेह और सहयोग की भावना होती हैं।
पति-पत्नी में से कोई भी एक छोटा या बड़ा नहीं होता हैं। क्रोध वश अपने पार्टनर पर चिल्लाना मानसिक तनाव को और भी बढाता हैं। इसलिए विकट से विकट परिस्थिति में भी शांति के साथ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयत्न करना चाहिए।
हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है जहां बेवजह या छोटी सी गलती पर भी उन्हें दोषी ठहरा दिया जाता हैं। दिन रात मजदूरों की तरह घर में कार्य करने के बाद जब पति उसपे चिल्लाता होगा तो उसपे क्या बीतती होगी उसका अंदाजा भी पुरुष नहीं लगा सकते हैं। अन्याय और अपमान झेलने की भी एक हद होती हैं। पति द्वारा बार बार अपमानित होना वैवाहिक जीवन की डोरी को असमय ही कमजोर कर सकती हैं। अगर आप यह सवाल कर रही है की मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? , तो नि:संदेह आप अपने पति से बेहद प्रेम करती है और इसका समाधान ढूंढने की कोशिश लगी हैं।
बार-बार जब पति पत्नी पर चिल्लाता है डर की वजह से पत्नी यह पूछने की हिम्मत नहीं करती की आखिर हुआ क्या हैं। अगर आपके पति बेवजह आप पर हर वक्त चिल्ला रहे है तो इसके पीछे कोई न कोई वजह तो जरुर होगी। अगर पति चिल्लाने और मानसिक तनाव की वजह नहीं बता रहे है तो निवारण मुश्किल हो जाता हैं। यही वजह है पत्नियां गूगल पर अक्सर यह पूछती रहती है की मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? ।

1. मानसिक तनाव और निराशा
मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? , आपके इस सवाल का सबसे सटीक जवाब आपके पति या स्वयं आप ही जानती होंगी। अगर आप पति की नाराजगी की वजह नहीं जानती तो थोड़ी सी कोशिश और शांति से बातचीत के जरिए यह आसानी से जाना जा सकता हैं। मानसिक तनाव और निराशा पति का आप पर चिल्लाने की मुख्य वजह हो सकती हैं। ज्यादात्तर परिवारों में पति पर ही घर, परिवार और बच्चो की जिम्मेदारी होती हैं। घर के अलावे बाहरी कारक भी मानसिक तनाव की वजह बन सकती हैं।
इंसानों की एक बेहद बुरी आदत होती है जब वे समस्या का समाधान निकाल नहीं पाते है तो उसका सारा गुस्सा दूसरी चीजों पर निकाल देते हैं। कई पतियों की भी यही बुरी आदत होती हैं। खराब आर्थिक स्थिति, अत्याधिक कर्ज, जॉब न लगना, बिज़नस न चलना, पड़ोसियों से भूमि विवाद, बच्चों की पढाई में रुकावट, खराब स्वास्थ्य, परीक्षा या किसी कार्य में बार-बार असफल होना, नींद न पूरा होना, किसी करीबी की मृत्यु, ऑफिस में काम का दबाव, कलीग्स के साथ लड़ाई, बॉस के साथ अनबन जैसे कई अन्य कारण मानसिक तनाव और निराशा की वजह बन सकती हैं। अगर पति आप पर चिल्ला रहे है तो मानसिक तनाव और निराशा की वजहों को ढूंढ़कर उसका अंत करने की कोशिश करनी चाहिए।
पति के मानसिक तनाव का निदान करने का सबसे पहला कदम उनसे शांति से संवाद करना हैं। यह भी संभव है की आपसे कोई गलती हुई हो जिसकी वजह से पति आपसे नाराज हैं। चाहे मानसिक तनाव और निराशा की जो भी वजह हो बातचीत से रास्ता निकाला जा सकता हैं। तनाव और निराशा के मूल कारणों की पहचान कर पति की मदद करें। अगर संभव हो तो पति के काम में आप हेल्प कर तनाव दूर करने में मदद कर सकती हैं। अगर आप पति की मदद करने में असमर्थ है तो उनके घर पहुंचने पर कोई अन्य टेंशन न दें।
यह भी पढ़ें पति-पत्नी में कलह के कारण
2. कण्ट्रोल करने की कोशिश
जब पति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर भी पत्नी से चिल्लाकर बात करता है तो उनके मन में सिर्फ एक प्रश्न ही बार बार दौड़ता है की आखिर मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? । कोई अपनी आवाज तब उंची करता है जब सामने खड़ा शख्स या तो कम सुनता है या सुनना नहीं चाहता हैं। हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज हैं। पुरुष जब घर में अपने अधिकारों के प्रति असुरक्षित महूसस करते है तो अक्सर चिल्लाकर सामने वाले को दबाने की कोशिश करते हैं ताकि घर में उनका दबदबा कायम रहे। हर समय चिल्लाकर बात करना पत्नी के मन में भय पैदा करता हैं।
आपके पति अपनी कमियों और गलतियों को छिपाने के लिए भी आप पर चिल्ला सकते हैं। पति द्वारा चिल्लाकर बात करने की वजह से पत्नी वजह पूछने की हिम्मत नहीं कर पाती हैं। ज्यादात्तर मामलों में घर के जरुरी फैसले पत्नियां ही लेती हैं। अगर पति को अपनी आप (पत्नी )का कोई फैसला अनुचित जान पड़ता है लेकिन आप उस फैसले पर अड़ गयी है तो अपना वर्चस्व दिखाने वह आप पर चिल्लाते हैं।
यह संभव है की किसी खास मुद्दे पर पति-पत्नी की राय एक दुसरे से बिल्कुल अलग हो। ऐसी स्थिति में दोनों को समझदारी बातचीत कर निर्णय लेना चाहिए। समाज ने पति-पत्नी को समान दर्जा दिया हैं। अपनी बातों को चिल्लाकर पत्नी से मनवाना उसके सम्मान को ठेस पहुँचाने के समान हैं।
यह भी पढ़ें पति-पत्नी की प्राइवेट बातें
3. अपनी कमियों को छुपाने की कोशिश
अपनी गलतियों और कमियों को छुपाने के लिए बहुत से पुरुष चिल्लाकर पत्नी को दबाने की कोशिश करते हैं। अक्सर देखा जाता है की जब पत्नी पति की कमियों को बताती है तब पुरुष चिल्लाकर डर का माहौल क्रिएट करता है ताकि वह कोई सवाल न करें। पति में कई तरह की कमियां हो सकती है जैसे :- शारीरिक कमजोरी, कोई काम धंधा न करना, बुरी लत (शराब और जुएं की लत) में समय और पैसा बर्बाद करना , जिम्मेदारियों से भागना आदि।
एग्जाम्पल:- परिवार चलाने के लिए पैसा, समय, प्रेम और सहयोग की जरूरत होती हैं। शराब और जुएं जैसे बुरी लत का शिकार व्यक्ति पैसा, समय और शरीर को बर्बाद कर लेता हैं। ऐसा व्यक्ति भला कैसे अपने परिवार की जिम्मेदारियों का वहन कर सकता हैं।
कुछ पुरुष बेहद कामचोर होते है जो न तो घर का काम करते है और न ही कोई काम धंधा। ऐसे में घर के राशन पानी पर भी संकट मंडराने लगता हैं। ऐसे पतियों को जब पत्नियां सही रास्ता दिखलाने का प्रयत्न करती है तो वह चिल्लाकर उसे नजरंदाज करने की कोशिश करता है। ऐसा वह इसलिए करता है ताकि उसकी पत्नी से उसे टोकने की दुबारा कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें बिना रुके 1 घंटे तक पत्नी को खुश करे
4. आपसे खुश न होना
आपके सवाल मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? का एक जवाब यह भी हो सकता है की आपके पति आपसे किसी वजह बेहद नाराज हैं। यह भी संभव है की पति आपको पसंद नहीं करते हैं। पति नाखुश होने की कई वजहें हो सकती है जैसे :- दूसरों के सामने पति की बातें काटना, इज्जत न करना, टाइम पर खाना न देना, जरूरतों का ख्याल न रखना, शारीरिक जरूरतों को पूरा न करना, हमेशा घर के मेम्बर्स की बुराई करते रहना, लड़ना-झगड़ना, जरूरत पड़ने पर हेल्प न करना, बेवफाई आदि।
कई बार ऐसा भी होता है की पेरेंट्स अपने बच्चों की शादी उनकी मंजूरी के बिना जबरदस्ती कर देते हैं। अगर आपकी भी शादी मर्जी के बिना हुई है तो संभव है की पति इसी वजह अपना सारा गुस्सा चिल्लाकर आप पर निकाल रहे हो। क्योकि शायद आपके पति में इतनी हिम्मत नही की वो अपने पेरेंट्स के विरुद्ध कुछ बोल सकें।
यह भी पढ़ें सच्ची पत्नी की पहचान क्या हैं – 5 ऐसे गुण जो हर पत्नी को बनाता हैं विशेष
5. शक, विश्वासघात और नाजायज संबंध
पति का आप पर चिल्लाने की एक मुख्य वजह शक, विश्वासघात या नाजायज संबंध भी हो सकता हैं। मान लीजिए की आप किसी ऑफिस कलीग(पुरुष) से घंटों फ़ोन पर घर पर बातें करती हैं। भले ही आपका इंटेंशन गलत न हो फिर भी यह संभव है की आपके पति इससे नाराज हो और आप पर शक करें।
इसके अलावे कुछ मामलों में देखा जाता है की पति को छोड़कर महिला किसी अन्य पुरुष के साथ नाजायज संबंध बनाने लगती हैं। ऐसे में भला कौन पुरुष होगा जो पत्नी पर नहीं चिल्लाएगा। ऐसे मामले में अक्सर पुरुष चिल्लाने की वजह नहीं बताते हैं। ऐसे में महिला के मन यह सवाल बार-बार उठता रहता है की आखिर मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं?
अगर पति का शक बेबुनियाद है तो बातचीत के जरिए इसका हल निकालने की कोशिश करें। जब तक बहुत आवश्यक न हो घर में किसी अन्य पुरुष से फोन पर पति के सामने करने से बचना चाहिए। ऑफिस के मुद्दे ऑफिस में रहे तो बेहतर हैं। अगर आप पति के अलावे किसी अन्य पुरुष के सम्पर्क में है तो यह बेहद गलत हैं। शादी के बाद पत्नी के लिए पति ही सबकुछ होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो रिश्ते कमजोर सीसे की तरह टूटकर बिखड जाते हैं।
कई बार पति भी अपने नाजायज संबंधों को छुपाने के लिए पत्नी पर चिल्लाता हैं। जब पत्नी उसके नाजायज संबंधों के बारें में पूछती है। तब पति जानबुझकर पत्नी पर चिल्लाता है ताकि उसे को यकीन हो सके की वह किसी और स्त्री के संपर्क में नहीं हैं। कुछ मामलों में तो पति अपने नाजायज संबंधों को छुपाने के लिए उल्टे पत्नी पर ही आरोप लगा देता हैं। यह बचाव का एक तरीका है जो पति अक्सर चिल्लाकर करते हैं।
यह भी पढ़ें सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना ( sapne me pati ki dusri patni dekhna )
मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? तो इस स्थिति में क्या करना चाहिए
बातचीत से ही चिल्लाने की मूल वजह पता चल सकती हैं। बातचीत के लिए सही स्थान और वक्त का चुनाव सबसे आवश्यक हैं। इसलिए ऐसे स्थान और समय पर बातचीत करे जहां का वातावरण शांत हो। ज्यादात्तर मामलों में पति अपनी पत्नी पर शक, आर्थिक तंगी, गलत व्यवहार, नाजायज संबंध, निराशा, मानसिक तनाव आदि वजहों से चिल्लाते हैं। पति अक्सर अपनी गलतियों और कमियों को छुपाने के लिए पत्नी पर चिल्लाकर खुद को डिफेंस करते हैं।
अगर आपके पति बिना वजह अक्सर आप पर चिल्लाते रहते है तो यह एक गंभीर समस्या हैं। चिल्लाकर और झगड़ा कर किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता हैं। अगर आपके पति चिल्ला रहे तो आप स्वयं को शांत रखने का प्रयत्न करें। जब पति का गुस्सा शांत हो जाए तब अकेले में बात करें। अगर पति का मूड ठीक नहीं है तो सबसे पहले मूड को ठीक करने की कोशिश करें।
ध्यान रहे की गुस्से को गुस्से से नहीं काटा जा सकता हैं। पति से चिल्लाने की वजह से प्यार से पूछें। संभव है की तनाव में उन्हें सिर्फ भावनात्मक सहारे की जरूरत हो। इसलिए पति की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने की कोशिश करें। अगर पति किसी समस्या का समाधान निकालने में सक्षम नहीं है तो उनकी मदद करें। अगर आप स्थिति को संभाल पाने में सक्षम नहीं है तो मैरिज काउंसलिंग, मनोचिकित्सक, एंगर मैनेजमेंट थेरेपी आदि की मदद से भी स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता हैं।
मदद करे
अगर आपसे कोई गलती हुई है तो पति से वादा करे की दुबारा ऐसा नहीं होगा। पति के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मूल वजह को जानना और खत्म करना सबसे जरुरी हैं। मान लीजिए की पति का आप पर चिल्लाने की वजह आर्थिक तंगी हैं। ऐसी स्थिति में आप स्वयं भी जॉब करके घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में मदद कर सकती हैं।
सहानुभूति, सहयोग, सम्मानजनक बातचीत, दया, खुली बातचीत और प्रेम से किसी भी समस्या का समाधान निकल सकता हैं। समस्या चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो स्वस्थ तरीके से ही निपटाने की कोशिश की जानी चाहिए। अगर चिल्लाने की वजह गंभीर मुद्दे जैसे: नाजायज संबंध आदि है तो खुलकर एक दुसरे से बातें करें। अगर पति किसी और स्त्री के संपर्क में है तो उनसे कहे की उस स्त्री का साथ छोड़ दे नहीं तो तलाक ले ले।
यह भी पढ़ें पत्नी को रात में कैसे खुश रखें : बस करो ये 5 काम पत्नी खुश हो जाएगी
निष्कर्ष
आज की इस खास पोस्ट ” मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? – कारण और समाधान ” में मैंने आपको बताया है की पति के चिल्लाने की वजह कौन-कौन सी हो सकती हैं। साथ ही आपको बताया है की जब पति चिल्लाएं तो क्या करना चाहिए। रोज-रोज के लड़ाई-झगड़े और चीखना चिल्लाना घर के वातावरण को तनाव से भर देता हैं। लड़ाई-झगड़े से मानसिक तनाव तो बढ़ता ही है साथ ही भविष्य भी बर्बाद होता हैं। अगर घर में बच्चे है तो रोज-रोज के लड़ाई झगड़े उनकी शिक्षा, मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करते हैं। इसलिए जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान आवश्यक हो जाता हैं।
उम्मीद है की आपको आज की यह पोस्ट ” मेरे पति मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं? – कारण और समाधान ” पसंद आयी होगी। इस खास आर्टिकल को उन महिलाओं के साथ शेयर करे जो अपने पति के चिल्लाने की वजह से अक्सर परेशान रहती हैं।
यह भी पढ़ें पत्नी को काबू में कैसे करें – 5 तरीके – मिनटों में पत्नी होगी काबू में
