सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना शुभ या अशुभ

Spread the love

सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना :- एक निश्चित उम्र के बाद हर किसी की शादी होती ही हैं। शादी एक पवित्र रिश्ते की शुरुवात का नाम हैं। जिसमें दो अनजान लोग हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। शादी के बाद कपल्स पर कई नई जिम्मेदारियां आती है लेकिन साथ ही प्यार करने वाला इंसान भी आता हैं। जिसके स्पर्श मात्र से सारी टेंशन मिनटों में दूर हो जाती हैं। सनातन धर्म में शादी को जन्मों-जन्म का रिश्ता माना जाता हैं। जी हां, शादी एक वक्त कपल्स 7 जन्मों तक साथ निभाने के लिए वचनबद्ध होते हैं। शादी एक पवित्र बंधन हैं। ऐसे में जब स्वप्न में बार-बार शादी के दृश्य नजर आते है तब दिमाग में बहुत से प्रश्न उठने लगते हैं। आज हम जानेंगे की सपने में अपनी शादी या सगाई दोबारा होते हुए देखना क्या संकेत देता हैं।

सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना शुभ या अशुभ
सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना शुभ या अशुभ

जब किसी व्यक्ति को इस तरह के दृश्य नींद में अक्सर आते है तब मन में एक ही प्रश्न बार-बार उठता है की मैं सपने क्यों देखता रहता हूं कि मेरी शादी हो रही है? । शास्त्रों में शादी से जुड़ी हर एक स्वप्न की व्याख्या की गयी गयी हैं। अगर नींद की अवस्था में अक्सर आपका सामना शादी-विवाह के दृश्यों से होता है तो इसका साफ़ मतलब है की आपकी लाइफ में कोई महत्वपूर्ण और बड़े बदलाव होने वाले हैं। लाइफ में किस तरह के बदलाव होने वाले है यह पूरी तरह से स्वप्न दृश्य पर निर्भर करता हैं। इसलिए आइए जानते है की जब आप पहले से शादीशुदा हो तो शादी करने का सपना देखने का क्या मतलब है?

सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना

दोस्तों, सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना मन के अंदर के भय और असुरक्षा को दर्शाता हैं। इसका अर्थ है की वर्तमान में आपके पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं। जिसकी वजह से आपके अंदर पार्टनर से बिछड़ने का भय हैं। यह भय और असुरक्षा की भावना पार्टनर के प्रति प्रेम को दर्शाता हैं। आइए जानते की स्वप्न शास्त्र में इस सपने का क्या अर्थ है ?

सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना
सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना

ज्यादात्तर लोग सोचते है की शादी शुभता और पवित्रता से जुड़ी है इसलिए सपने में इसके दृश्य का आना भी शुभ ही होगा। लेकिन सच तो यह है की रियलिटी और स्वप्न में जमीन आसमान का अंतर होता हैं। इस पोस्ट में मैंने कुछ ऐसे सपनों के अर्थ बताए है जो अक्सर ही व्यक्ति को नींद के दौरान आते हैं। जैसे :- सपने में प्रेमिका की शादी किसी और से होते हुए देखना, सपने में दूसरे की सगाई होते हुए देखना और पति की दूसरी शादी होते हुए देखना आदि। आइए सबसे पहले जानते है की सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना क्या संकेत देता हैं।

सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना

शास्त्रों के अनुसार, सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना अशुभ माना जाता हैं। अगर आपने भी यह दृश्य स्वप्न में देखा है तो समझ लीजिए की रियल लाइफ में आपकी दुबारा शादी नहीं होने वाली हैं। इसका सिर्फ एक ही मतलब है की भविष्य में आपकी किसी गलती की वजह से वाइफ के साथ रिश्ते इतने खराब हो सकते है की तलाक तक की नौबत आ सकती हैं। अगर वर्तमान में आपकी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है तो संभल जाइए। पत्नी के साथ प्रेम से पेश आइए और दूसरी औरत से दुरी बनाकर रखें। इसी तरह आप स्वयं को अशुभ स्थिति से दूर रख सकते हैं। अगर आप सावधान नहीं होते और पत्नी के अलावे किसी दूसरी स्त्री के साथ भी सम्बन्ध रखते है तो भविष्य में बेहद अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

वही अगर कोई तलाक शुदा व्यक्ति स्वप्न में दूसरी शादी होते हुए देखता है तो इसका साफ़ मतलब है की वर्तमान में वह बहुत अकेला फील कर रहा हैं। उसे एक साथी जरूरत महसूस हो रही हैं। हालांकि इस सपने का ये अर्थ बिल्कुल भी नहीं की असल लाइफ में उसकी जल्द शादी होने वाली हैं। यह सपना व्यक्ति की इच्छा मात्र के कारण बार-बार आती हैं।

सपने में पति की दूसरी शादी होते हुए देखने का क्या मतलब है?

सपने में पति की दूसरी शादी होते हुए देखने का मतलब है की आपका प्रेम पति के प्रति कम हो चूका हैं। या तो आपको खुद पर विश्वास नहीं अथवा पति पर से विश्वास उठ चूका हैं। यह सपना डर, शक और प्रेम की कमी की वजह से आता हैं। अत: इस स्थिति में खुद को बदलने की आवश्यकता हो सकती हैं। अपने पति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय स्पेंड कर मन के भय को दूर कर सकती हैं। शास्त्रों के अनुसार, सपने में पति की दूसरी शादी होते हुए देखने का का मतलब है की भविष्य में कपल्स की लाइफ में किसी तीसरे या कोई अन्य वजह से लड़ाई-झगड़े शुरू हो सकते हैं। अत: निकट समय में आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने की कोशिश पूरी कोशिश करनी होगी।

यह भी पढ़ें सपने में खुद को छिपते और भागते देखना कैसा होता हैं जाने

मैं सपने क्यों देखता रहता हूं कि मेरी शादी हो रही है?

जब शादी के सपने रोजाना आने लगते है तो हर व्यक्ति यह सवाल करता है की मैं सपने क्यों देखता रहता हूं कि मेरी शादी हो रही है? । अगर आपका सामना भी इन दृश्यों से रोजाना होने लगा है तो० चिंतन करें। यह स्वप्न अशुभ स्वप्न नहीं है अगर आपकी शादी अभी तक नहीं हुई हैं। कुंवारे लड़के-लड़कियों के लिए स्वप्न शुभ संकेत लेकर आता हैं। जिसका मतलब है की एक बड़ा बदलाव आपकी प्रतीक्षा में खड़ा हैं। संभव है कि आपकी लाइफ में जल्द ही कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो लाइफ के अंत तक आपका साथ देगा। हालांकि यह स्वप्न सिर्फ लाइफ पार्टनर की लाइफ में एंट्री के ही संकेत नहीं देता हैं।

यह स्वप्न शिक्षा, जॉब और व्यवसाय में एक नई उम्मीद, सफलता और बदलाव की ओर भी इंगित करता हैं। हालांकि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योकि शास्त्र कहते है की ये बदलाव बिल्कुल सकारात्मक होंगे। लेकिन यह भी सच है की बदलाव के साथ आपके उपर बड़ी जिम्मेदारियां भी आ सकती है। ऐसे में आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है जाने

सपने में खुद की सगाई देखने का क्या मतलब है?

सपने में खुद की सगाई देखना मिले जुले प्रभावों वाला माना जाता हैं। जी हां, अगर कोई कुंवारी लड़की या कुंवारा लड़का यह स्वप्न देखता है तो प्रसन्न हो जाइए। यह स्वप्न इंगित करता है की निकट समय में सकारात्मक बदलाव के योग बन रहे हैं। इसके अलावे लाइफ में किसी ऐसे शख्स की एंट्री हो सकती है जो हर पल हर परिस्थिति में आपके संग रहेगा। वही शादी-शुदा लोगो के सपने में इस दृश्य के आने का मतलब है की आपके और आपके परिवार का अच्छा समय जल्द ही शुरू होने वाला हैं।

यह भी पढ़ें सपने में खुद को छिपते और भागते देखना कैसा होता हैं जाने

सपने में प्रेमिका की शादी किसी और से होते हुए देखने का क्या मतलब है?

सपने में प्रेमिका की शादी किसी और से होते हुए देखना अशुभ माना जाता हैं। यह सपना लाइफ में अचानक से होने वाले बड़े नकारात्मक बदलाव की ओर इंगित करता हैं। अर्थात निकट समय में आपकी लाइफ में कुछ ऐसा हो सकता है जिससे आपके दिल पर गहरी चोट लग सकती हैं। अर्थात प्रेमिका के साथ आपके रिश्ते शक या किसी अन्य वजह से टूट सकते हैं। यह सपना आपके मन के अंदर पल रहे है अज्ञात भय और चिंता का रूप हैं। इस स्थिति में अपने पार्टनर से दोनों के भविष्य को लेकर खुलकर बात करनी चाहिए जिससे मन का भय और चिंता का जल्द से जल्द निवारण मिल सकें।

यह भी पढ़ें सपने में हरी मेहंदी देखना देता है खास संकेत

सपने में दूसरे की सगाई होते हुए देखने का क्या मतलब है?

सपने में दूसरे की सगाई होते हुए देखना अशुभ समझा जाता हैं। ज्योतिष में इस सपने का अर्थ यह बताया गया है की जो कुंवारे लोग इस सपने को देखते है उनकी शादी में सामान्य से ज्यादा देरी होती हैं। यह सपना इंगित करता है की आपकी इच्छाएं वर्तमान में फलीभूत नहीं हो सकती हैं। अर्थात सगाई और शादी में विलम्ब होने के योग बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें सपने में विषखोपड़ा देखना कैसा होता जाने

निष्कर्ष

आज की इस खास पोस्ट में मैंने आपको बताया है की सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ । इसके साथ ही मैंने कई अक्सर पूछे जाने वाले सवालों जैसे :- सपने में दूसरे की सगाई होते हुए देखने का क्या मतलब है?, सपने में प्रेमिका की शादी किसी और से होते हुए देखने का क्या मतलब है?, मैं सपने क्यों देखता रहता हूं कि मेरी शादी हो रही है? आदि के जवाब शास्त्रों और मान्यताओं के आधार पर दिया हैं। कुछ शादी के सपने अशुभ तो कुछ शुभ भी होते हैं। अशुभ स्थिति में श्री-कृष्ण और राधा की पूजा के अलावे माता दुर्गा की पूजा करने की सलाह दी जाती हैं। इससे अशुभ स्थिति को टाला जा सकता हैं।

उम्मीद है की आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। इस खास पोस्ट ” सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ ” को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर से जरुर शेयर करें।

यह भी पढ़ें सपने में कुत्ते का प्यार करना / सपने में कुत्ते का अटैक शुभ या अशुभ

Leave a Comment