सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है जाने

Spread the love

सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है जाने :- रात्री में सोते वक्त भी हमारा मष्तिष्क एक्टिव रहता हैं। जिसकी वजह से हम नींद के दौरान भी कुछ न कुछ सोचते रहते हैं। नींद में जो चीजें नजर आती है उसे ही स्वप्न कहते है। हालांकि जिस तरह हम भूख और प्यास को नियंत्रित नहीं कर सकते ठीक उसी प्रकार सपनों पर भी हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता हैं। सपने में कभी-कभार ऐसी चीजें दिखती है जो की अर्थहीन और बेमतलब सा लगता हैं। घरों के निर्माण में बालू की आवश्यकता होती हैं। बालू सामान्यत: दो तरह के होते हैं जो सभी जगह उपलब्ध होते हैं। लाल बालू का उपयोग घरों के निर्माण में सबसे अधिक किया जाता हैं।

ऐसे में जब सपने में बालू दीखता है तो मन में यह ख्याल जरुर आता है की आखिर सपने में बालू देखने का क्या मतलब है? । तो आइए जानते है की सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है ?

सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है जाने
सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है जाने

कुछ सपने हमें डराते, हंसाते और रुलाते है तो वही कुछ सपने हमें हैरान कर मन में सैकड़ों सवाल छोड़ जाते हैं। सपने में बालू अर्थात पत्थर के महीन टुकड़े कई स्थितियों में दिखाई दे सकते हैं। ज्यादात्तर लोग सपने में लाल बालू, सफ़ेद बालू और उससे निर्मित होते घरों को देखते हैं। बालू के सपने कोई आम सपना नहीं हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इन सपनों का सीधा जुड़ाव आपके वर्तमान और भविष्य से होता हैं। इसलिए आइए विस्तार से जानते है की सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है ?

सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है ?

सपने में बालू का ढेर देखना अशुभ माना जाता हैं। अगर स्वप्न में रास्ते के ठीक बीचों-बीच बालू का ढेर दीखता है तो सावधान हो जाना चाहिए। दरसल यह जीवन पथ पर आने वाली बाधाओं का समय पूर्व मिलने वाला संकेत हैं। यह सपना दर्शाता है की आगे बढ़ने के लिए आपको अत्याधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती हैं। इसलिए खूब मेहनत करे और अपने कदमों को लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने दें। संयम और कड़ी मेहनत के बलबूते इंसान अपने रियल लाइफ के सपनों को आसानी से पूरा कर सकता हैं। इसलिए सपने में बालू दिखने की स्थिति में मौजूदा परिस्थितियों का सामना करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें सपने में 3 हाथी देखना

सपने में बालू देखने का क्या मतलब है?

सपने में बालू देखने का क्या मतलब है?
सपने में बालू देखने का क्या मतलब है?

दोस्तों, सपने में कई प्रकार के बालू दिखाई दे सकते हैं। सफ़ेद बालू मिट्टी की तरह होता हैं जिसपर फसलें भी उगाई जाती हैं। वही लाल बालू का उपयोग घर बनाने में किया जाता हैं। सपने में इन दोनों तरह के बालू का दिखाई देने का मतलब भी अलग-अलग हो सकता हैं। इसलिए आइए जानते है की सपने में लाल बालू और सफ़ेद बालू देखना कैसा होता हैं?

यह भी पढ़ें सपने में कुत्ते का प्यार करना / सपने में कुत्ते का अटैक शुभ या अशुभ

सपने में लाल बालू देखना

सपने में लाल बालू देखना शुभ माना जाता हैं। इसका अर्थ है की आपके जीवन में कुछ साकारात्मक परिवर्तन होने वाला हैं। हालांकि इसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ सकती हैं। यह सपना दर्शाता है की बड़ा बदलाव आपका इंतेजार कर रही हैं। पैसे की तंगी दूर होने के साथ-साथ लाइफस्टाइल में भी बदलाव होंगे। इसके साथ घर-समाज में आपका नाम अर्थात सम्मान बढेगा। इसलिए जान लीजिए की लाल बालू देखने का सपना आपके लिए किसी भी प्रकार से अशुभ नहीं हैं।

यह भी पढ़ें सपने में जंगली काला और सफ़ेद सूअर को देखना कैसा होता हैं जाने

सपने में सफ़ेद बालू देखना

सपने में सफ़ेद बालू देखना अशुभ माना जाता हैं। आमतौर पर सफ़ेद बालू नदियों के किनारे वाले स्थानों पर बहुतायत में निकलता हैं। लाल बालू भी नदी से ही निकाला जाता हैं। सफ़ेद बालू का उपयोग गड्ढों को भरने और अनाज भूंजने के लिए किया जाता हैं। कुछ राज्यों में सफ़ेद बालू को सीमेंट के साथ मिश्रित कर घर भी बनाया जाता है लेकिन यह लाल बालू की अपेक्षा कम मजबूती प्रदान करता हैं। सपने में सफ़ेद बालू से बने मूर्ति, घर और अन्य आकृतियां बने देखना इंगित करता है की लाइफ में अस्थिरता हैं। सपने में सफ़ेद बालू देखना यह भी संकेत देता है की वर्तमान की खुशियों को सेलिब्रेट करना अच्छी बात है लेकिन भविष्य में आने वाले नये चैलेंजेज के लिए भी रेडी रहना चाहिए।

वही सफ़ेद बालू से बने किसी आकृति का अचानक से ढहना, गिरना और टूटना दर्शाता है की आप जीवन में स्थिरता और संतुलन नहीं हैं। इसलिए स्थिरता और संतुलन के लिए खूब मेहनत करें। जिस किसी भी काम को करे पूरी सिद्दत और सावधानी से करें।

यह भी पढ़ें सपने में अमरूद तोड़कर खाना कैसा होता है ? मिलते हैं गजब के संकेत

सपने में नदी में बालू देखना

सपने में नदी में बालू देखना शुभ हैं। जिस प्रकार नदी में बालू स्थिर अवस्था में रहती है ठीक उसी प्रकार यह सपना संकेत देता है की आपकी लाइफ में जल्द ही स्थिरता आने वाली हैं। आपकी मेहनत और इंतेजार यकीनन आपको सफलता की ओर ले जाएगी। वही नदी से बालू को बाहर निकालते देखना संकेत देता है की आपको अपने अच्छे और सफल भविष्य के लिए वर्तमान से भी अधिक मानसिक और शारीरिक श्रम करने की जरूरत हैं।

यह भी पढ़ें सपने में दूध का जमीन पर गिरना देता हैं बड़े बदलाव के संकेत

सपने में बालू खाना

फ्रेंड्स, सपने में बालू खाना अच्छा संकेत नहीं देता हैं। अगर सपने में कोई व्यक्ति को खुद को लाल या सफ़ेद बालू खाते देखता है तो इसका मतलब है की आने वाला समय में आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अधिक आवश्यकता हैं। यह सपना स्वास्थ्य के प्रति द्रष्टा को सावधान करता हैं। बालू खाने का सपना यह भी संकेत देता है की आपको या परिवार को धन से संबंधित समस्या हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें सपने में कांच की चूड़ियां देखना / सपने में कांच की बोतल देखना शुभ या अशुभ

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल ” सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है जाने ” पसंद आयी होगी। बालू के सपने बहुत रेयर हैं। यह सपना हर किसी को नहीं आता हैं। लेकिन अगर यह सपना आता है तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। दरसल शास्त्र कहते है की ऐसे सपनों के अर्थ को समझकर व्यक्ति सही समय पर खुद को आने वाली विकट परिस्थतियों के लिए तैयार कर पाता हैं। अगर कोई सपना अशुभ संकेत दे रहा है तो इस स्थिति में खुद को शांत कर वर्तमान की समस्यायों को सोल्व करने का प्रयत्न करनी चाहिए।

आज की इस पोस्ट में बतायी गयी जानकारी सपने में बालू का ढेर देखना कैसा होता है पसंद आयी होगी। इस महत्वपूर्ण जानकारी को उन लोगों के साथ शेयर करें जिन्हें इस तरह के सपने अक्सर आते हैं।

यह भी पढ़ें सपने में बहुत सारे चूहे के बच्चे देखना

Leave a Comment