सपने में पैर फिसलने का मतलब जानकर हैरान हो जाएंगे

Spread the love

सपने में पैर फिसलने का मतलब – कुछ सपने ऐसे होते है जो दिखाई देते ही हमारी नींद को एक झटके में तोड़ देते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने मुख्यत: तीन प्रकार के अर्थात शुभ, अशुभ और मिलेजुले प्रभाव वाला होता हैं। असल जीवन और स्वप्न में दिखी चीजों का अर्थ डिफरेंट हो सकता हैं। खैर, आज हम बात करने वाले कुछ ऐसे स्वप्नों के बारें में जिनका निद्रा अवस्था में आना नींद को प्रभावित करती हैं। जी हां, सपने में पैर का फिसलना और उसमें कांटे लग जाना कुछ ऐसे ही स्वप्न है जो नींद को अचानक से तोड़ देते हैं। स्वप्नद्रष्टा घबराकर बेड से उठकर बैठ जाता हैं। तो आइए विस्तार से जानते है की सपने में पैर फिसलने का मतलब क्या होता हैं।

सपने में पैर फिसलने का मतलब जानकर हैरान हो जाएंगे
सपने में पैर फिसलने का मतलब जानकर हैरान हो जाएंगे

चाहे सपने का अर्थ कितना ही बुरा या अशुभ क्यो न हो व्यक्ति शांत रहकर मौजूदा और भविष्य में आने वाली संभावित परिस्थितियों पर मंथन करना चाहिए। व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए। सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति आसानी से हार नहीं मानते हैं। आप बुद्धि और मेहनत से बुरी से बुरी परिस्थितियों को भी आसानी से टाल सकते हैं। सपने में पैर फिसलने और पैर में कांटा चुभने का मतलब विस्तारपूर्वक बताया गया हैं।

सपने में पैर फिसलने का मतलब

सपने में पैर फिसलने का मतलब
सपने में पैर फिसलने का मतलब

वास्तविक जीवन में जब किसी का पैर फिसलता है तब चोट लगने की संभावना रहती हैं। सपने में अलग-अलग जगहों से पैर फिसलने के दृश्य दिखाई दे सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति खुद को पहाड़ों की चोटी से नीचे की ओर फिसलते देखता है तो इसका मतलब है की आपको आर्थिक चोट लग सकती हैं। अर्थात आमदनी कम हो सकती हैं। इसके अलावे किसी करीबी जैसे दोस्त, लवर और रिश्तेदार द्वारा दिया गया धोखा आपके लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर सकता हैं। ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको किसी पर भी तुरंत भरोसा करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें सपने में बहुत सारे मुर्दे देखना देता हैं अजीबोगरीब संकेत

सपने में पैर में कीड़े देखना

सपने में पैर में कीड़े देखना इशारा है की वर्तमान में आप स्वयं से ही जूझ रहे हैं। आपके अंदर की बुराइयां लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग की सबसे बड़ी रुकावट बन रही हैं। जब तक आप क्रोध, मोह, माया, जलन और इर्ष्या जैसे भावों को पीछे छोड़कर अपने मुख्य लक्ष्य पर फोकस नहीं करेंगे तब तक जीत की उम्मीद करना भी व्यर्थ हैं। यह सपना आपको स्वयं से ही सावधान रहने के लिए प्रेरित करता हैं।

यह भी पढ़ें सपने में शरीर पर फफोले देखना / सपने में हाथ पैर में छाले देखना

सपने में पैर में पाखाना लगना

पैर में गंदी चीजे जैसे पखाना और कीचड़ लगना शुभ नहीं समझा जाता हैं। यह सपना कई अशुभ घटनाओं के होने की ओर इशारा करता हैं। आपकी लापरवाही, अति आत्मविश्वास और जल्दबाजी सामाजिक प्रतिष्ठा, आर्थिक और शारीरिक समस्यायों का कारण बन सकता हैं। स्वप्नद्रष्टा द्वारा की गयी छोटी सी गलती भी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को चौपट कर सकती हैं। आपका बुरा चाहने वाले लोग आपकी इज्जत मिट्टी में मिलाने के लिए चाले चल रहे हैं। इसलिए अपनी छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए खुद को नकारात्मक सोच और नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूर रखना जरुरी हैं। दुश्मनों की चाल और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श जरुर करें। खुद को इतना सामर्थ्यवान और मानसिक तौर पर मजबूत बनाए की दुसरे आपकी कमजोरियों को आसानी से ढूंढ न पाएं।

अगर मौजूदा समय में घर में किसी तरह की समस्या चल रही है तो इस स्थिति में किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिस्थितियों से अवगत न होने दें। अन्यथा वे आपके घर के परिस्थिति का फायदा उठाकर सदस्यों में फुट डाल सकते हैं। इतना ही नहीं इस वजह से समाज में जो आपकी प्रतिष्ठा है नष्ट हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें सपने में कुत्ते का प्यार करना / सपने में कुत्ते का अटैक शुभ या अशुभ

सपने में पैर में कांटा चुभने का मतलब

सपने में पैर में कांटा चुभने का मतलब है की आपको किसी अपने की ही वजह से मानसिक परेशानी झेलना पड़ सकता हैं। यह धोखा और विश्वासघात की ओर इशारा करता हैं। अगर स्वप्नद्रष्टा किसी के प्रेम में है तो ब्रेकअप होने की सम्भावना हैं। यह सपना प्यार में किसी तीसरे की वजह से धोखा मिलने की सम्भावना को दर्शाता हैं। अगर स्वप्न में कही जाते वक्त अचानक से काँटा चुभते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपके किसी बड़े मकसद के लिए किए गए कार्य में बड़ी रुकावट अचानक से आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें सपने में अमरूद तोड़कर खाना कैसा होता है ? मिलते हैं गजब के संकेत

सपने में पैर में रंग लगाते हुए देखना

अलग-अलग रंग हमारे लाइफ में होने वाले परिवर्तनों की तरह हैं। रंग को प्रेम, सुख-समृद्धि और सकारात्मकता से जोड़ कर देखा जाता हैं। जीवन में रंग ख़ुशी और उमंग को दर्शाता हैं। सपने में पैर में रंग लगाते हुए देखना शुभ माना जाता हैं। इसलिए चिंतित होने के बजाय प्रसन्न हो जाए। क्योकि जल्दी ही वो समय आने वाला है जब आपकी लाइफ उन रंगों से भर जाएगी जिनका होना आपकी लाइफ को सभी प्रकार की खुशियां और संतुष्टि प्रदान करेगा। अर्थात लाइफ में कुछ अच्छे और बड़े परिवर्तनों के योग बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें सपने में बंदर देखना ( sapne me bandar dekhna )

निष्कर्ष – सपने में पैर फिसलने का मतलब

इस लेख में मैंने आपको बताया है की सपने में पैर फिसलने का मतलब क्या हैं। कोई भी सपना अच्छा या बुरा नहीं होता हैं। सभी सपने हमें उन संभावित परिस्थितियों से अवगत कराने की कोशिश करते है जिनका हमारी लाइफ के साथ गहरा और लम्बा नाता होता हैं। सपने में पैर में कीड़े देखना और पैर फिसलना अच्छे संकेत देने वाले सपने नहीं माने जाते हैं। इसलिए अगर आप नींद में ऐसे सपनों से रूबरू होते है तो सावधान रहे ताकि परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर न हो।

उम्मीद हैं यह जानकारी ” सपने में पैर फिसलने का मतलब जानकर हैरान हो जाएंगे ” आपको पसंद आयी होगी। ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें सपने में हरी मेहंदी देखना देता है खास संकेत

Leave a Comment