1 मिनट में गोरा होने का तरीका : चेहरा तुरंत खिल उठेगा

Spread the love

1 मिनट में गोरा होने का तरीका :- साफ़-सुथरी चमकीली और गोरी त्वचा की चाहत हर किसी को होती हैं। खुबसुरत और गोरी त्वचा आपके आत्मविश्वास को बढाता हैं। प्रदुषण, तेज धुप और इंफेक्शन आपकी स्किन की बाहरी परत को क्षति पहुंचाती हैं। जिससे आपकी स्किन का प्राकृतिक गोरापन नष्ट हो जाता हैं। मार्किट में सैकड़ों प्रकार प्रोडक्ट्स है जिनका उपयोग त्वचा की ब्राइटनेस को तुरंत बढाने के लिए किया जाता हैं। 1 मिनट में चेहरे पर निखार लाने के लिए घरेलु उपायों की मदद भी ले सकते हैं। घरेलु उपायों की मदद से भी चेहरे की रंगत में मिनटों में सुधार लाया जा सकता हैं। आइए आपको बताते है की मिनटों में फेश के गोरेपन को बढाने के लिए कौन से फेश वाश, घरेलु उपाय और क्रीम का यूज करना चाहिए।

1 मिनट में गोरा होने का तरीका : चेहरा तुरंत खिल उठेगा
1 मिनट में गोरा होने का तरीका : चेहरा तुरंत खिल उठेगा

दोस्तों, 1 मिनट में गोरा होने की जरूरत तब होती है जब आपको कही जल्दबाजी में पार्टी, फंक्शन, ऑफिस या किसी खास जगह पर जाना होता हैं। आज मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताउंगी जिसकी मदद से सिर्फ 1 मिनट में गोरी त्वचा पायी जा सकती हैं। मिनटों में गोरी त्वचा पाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। जी हां, नीचे बताए गए घरेलु उपाय तुरंत ही चेहरे की चमक को बढ़ा देगा। 1 मिनट में गोरा होने के 5 सबसे बेस्ट तरीकों की लिस्ट नीचे दी गयी हैं।

1 मिनट में गोरा होने का तरीका

त्वचा को 1 मिनट में गोरा करने के लिए मसाज और स्क्रब भी किया जा सकता हैं। बाजार में कई स्क्रब और मसाज क्रीम उपलब्ध हैं। चुकी मार्किट में मिलने वाले अधिकत्तर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स हो सकते हैं। यही वजह है लोग घरेलू उपायों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। अगर आप हमेशा के लिए गोरा होना चाहते हो तो विटामिन और मिनरल्स से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन जरुर करना चाहिए। सही खान-पान ही आपके स्किन के ग्लो को बरक़रार रख सकता हैं। खैर, यह पोस्ट उनके लिए जो मिनटों में चेहरे की ब्राइटनेस को बढ़ाना चाहते हैं। तो आइए जानते है की 1 मिनट में गोरा होने का तरीका क्या हैं।

1 मिनट में गोरा होने का तरीका
1 मिनट में गोरा होने का तरीका

1. 1 मिनट में गोरा होने का तरीका है स्क्रब

स्क्रब की मदद से चेहरे की स्किन से कालेपन की समस्या को मिनटों में दूर किया जा सकता हैं। मार्किट में भी विभिन्न कंपनियों के स्क्रब क्रीम मिलते हैं। हालांकि स्क्रब क्रीम काफी महंगे होते हैं। महंगे स्क्रब्स खरीदने से आपकी जेब ढीली हो सकती हैं। आइए आपको घर पर स्क्रब बनाने का तरीका बताती हूं। स्क्रब बनाने के लिए पीसी हुई चीनी, निम्बू का रस और नारियल के तेल की जरूरत होगी। ध्यान रखे की स्क्रब के लिए चीनी के मोटे दानों का उपयोग न करे अन्यथा त्वचा छील सकती हैं। बराबर मात्रा में तीनों चीजों को मिलाकर हल्के हाथों से स्किन पर 1 मिनट तक रगड़ने से डेड सेल्स और गंदगी रिमूव होती हैं। जिससे आपकी त्वचा में निखार आने लगता हैं।

यह भी पढ़ें पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम – गोरा होने की 5 बेस्ट क्रीम

2. 1 मिनट में गोरा होने का तरीका फेश वाश और ब्राइटनिंग क्रीम

अगर आप मिनटों में गोरापन चाहते है तो फेश वाश और ब्राइटनिंग क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। प्रदुषण, तेज धुप, पिम्पल्स और अन्य समस्यायों की वजह से चेहरे पर आने वाली कालेपन की समस्या को फेश वाश और ब्राइटनिंग क्रीम की मदद से दूर किया जा सकता हैं। फेश वाश स्किन से जिद्दी से जिद्दी गंदगी, सनटेन और दाग-धब्बे को भी हटा देती हैं। इसके अलावे सूर्य की धुप से बचाव के लिए सुरक्षा कवच बनाती हैं। वही ब्राइटनिंग क्रीम त्वचा के गड्ढों को भरकर समान रंगत प्रदान करता हैं। इसके अलावे ब्राइटनिंग क्रीम में दाग-धब्बे और ब्लैक स्पॉट्स को दूर करने गुण भी होते हैं।

हर्बल फेश वाश और ब्राइटनिंग क्रीम स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। पतंजली सौन्दर्य फेश वाश, मेडीमिक्स और नीम, एलोवेरा और ककड़ी के गुणों से समृद्ध मोहा फेश वाश का यूज मिनटों में फेश के ब्राइटनेस को बढ़ा देता हैं। फेश वाश से चेहरे को धोने के बाद क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ पोपुलर क्रीम जैसे फेयरएंड हैण्डसम, ग्लो एंड लवली और रूप मन्त्र फेयरनेस क्रीम तुरंत चेहर को गोरा लुक दे सकता हैं।

यह भी पढ़ें कुदरती तरीके से गोर रंग पाने के सबसे बेहतरीन 4 उपाय

3. भाप चेहरे की चमक को तुरंत बढ़ा देती हैं

भाप स्किन पोर्स को तुरंत खोल देती हैं। जिससे स्किन ब्राइट लगने लगती हैं। चेहरे को 1 मिनट में गोरा करने के लिए भाप ले सकते हैं। सबसे पहले तसले अथवा भाप मशीन में पानी को गर्म होने के लिए रखें। जब मशीन से भाप निकलना शुरू हो जाए तो चेहरे को किसी सूती कपड़े से कवर कर लें। 1 मिनट तक भा लेने से चेहरे पर चमक आने लगेगा।

यह भी पढ़ें रातों रात गोरा होने के उपाय – बस करें यह 4 उपाय फिर देखें कमाल

4. हल्दी, बेसन और दूध

हल्दी में करक्यूमिन होता हैं। इसके अलावे इसमें स्किन की समस्यायों को दूर करने के गुण भी हैं। दरसल हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण भी होता हैं। जो त्वचा की समस्यायों को दूर कर चमक प्रदान करता हैं। हल्दी, बेसन और दूध से बने फेसपैक से चेहरे पर मसाज करने से स्किन मिनटों में ग्लो करने लगती हैं। पेस्ट बनाने के लिए एक कप दूध, २ चम्मच हल्दी, २ चम्मच बेसन और निम्बू की जरूरत होगी। सभी को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना होता हैं। उसके बाद सूखने पर हलके गर्म पानी से चेहरे को धो लें।

यह भी पढ़ें चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं – आपका चेहरा देखकर लोग जलने लगेंगे

5. टमाटर और नींबू

टमाटर और निम्बू से बने फेसपैक में लाइकोपीन, विटामिन सी, विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। टमाटर और नींबू में मौजूद ये सभी गुण त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं हैं। टमाटर को पीसकर एक छोटे निम्बू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई कर कुछ मिनटों के लिए छोड़कर सूखने दें। इसके अलावे आप तुरंत ब्राइटनेस पाने के लिए टमाटर और चीनी से स्क्रब कर सकते हैं। स्क्रब बनाने के लिए एक टमाटर, एक निम्बू और २ चम्मच पीसी चीनी को मिलाकर तुरंत चेहरे पर मसाज देना शुरू कर दें।

यह भी पढ़ें क्या भाप लेने से चेहरा गोरा होता है सच जानकर हैरान हो जाएंगे

निष्कर्ष – 1 मिनट में गोरा होने का तरीका

आज की इस पोस्ट में मैंने आपको फटाफट 1 मिनट में गोरा होने का तरीका बताया हैं। जब हमें कही अचानक से किसी पार्टी-फंक्शन या बाहर घुमने के लिए जाना पड़ता है तब समझ नहीं आता की जल्दी से जल्दी मेकअप कैसे करें। आज के समय में मिनटों में स्किन को गोरा करने वाले सैकड़ों क्रीम मार्किट में उपलब्ध हैं। जिसकी मदद से महज चंद सेकंड्स में ही स्किन ब्राइट करने लगती हैं।

उम्मीद है की आपको आज की यह खास पोस्ट ” 1 मिनट में गोरा होने का तरीका : चेहरा तुरंत खिल उठेगा ” जरुर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को उनलोगों तक शेयर कर सकते है जो हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 1 दिन में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? – 5 आसान घरेलू उपाय और क्रीम

1 thought on “1 मिनट में गोरा होने का तरीका : चेहरा तुरंत खिल उठेगा”

Leave a Comment