बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज – शादी-शुदा लाइफ बनेगा खुशहाल

Spread the love

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज – शादी-शुदा लाइफ बनेगा खुशहाल – बचपन की गलती के चलते अगर आपका शरीर कमजोर हो चूका हैं तो चिंता न करें। शादी के बाद अगर आप शीघ्रपतन या कमजोरी से जूझ रहे हैं इससे आपकी शादी-शुदा लाइफ पर बेहद बुरा असर पड़ता हैं। अगर पति-पत्नी का रिश्ता बचपन की गलती के कारण प्रभावित हो रही हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें। जब प्राइवेट लाइफ में इस तरह की समस्या आती हैं तो पुरुष शर्म के मारे पत्नी से आंख तक नहीं मिला पाता हैं। हर वक्त टेंशन में रहने लगता हैं। हालांकि की आज के समय में इन समस्यायों का इलाज संभव हैं। बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज की जानकारी विस्तार से नीचे बतायी गयी हैं।

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज - शादी-शुदा लाइफ बनेगा खुशहाल
बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज – शादी-शुदा लाइफ बनेगा खुशहाल

जवानी में अगर बुढापे जैसी स्थिति हैं तो वैवाहिक जीवन भला कैसे सुखमय हो सकता हैं। पत्नी अगर संतुष्ट नहीं होती हैं तो हमेशा पति से चिढ़ी से रहने लगती हैं। अगर आप भी वैवाहिक जीवन में खुशियां चाहते हैं तो बचपन की गलती को जल्दी से सुधारना आवश्यक हैं। मर्दाना ताकत को फिर से बहाल करने के लिए सही खान-पान, व्यायाम और इलाज की जरूरत हैं। मार्किट में इस मर्दाना कमजोरी को ठीक करने के लिए कई दवाइयां धरल्ले से बिक रही हैं लेकिन उन दवाओं के इस्तेमाल से फायदे की जगह नुकसान भी संभव हैं। इसलिए बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज सोच समझकर ही करना चाहिए। मैंने कुछ आयुर्वेदिक इलाज के बारें में बताया हैं जिसके कोई भी साइडइफेक्ट्स नहीं हैं।

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज

मर्दाना कमजोरी की समस्या से निपटने के लिए आयुर्वेदिक इलाज ही सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। हाकिम और झूठे दावे करने वालों से बचकर रहें। मर्दाना समस्यायों को दूर करने के लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाया हुआ रहता हैं। लेकिन इनपे विश्वास करना आपके लिए महंगा भी पड़ सकता हैं। अगर आप समय और पैसे को बचाते हुए सही इलाज चाहते हैं तो बचपन की गलती से आई कमजोरी का आयुर्वेदिक इलाज, सही भोजन और व्यायाम के बारें में विस्तार से पढ़ें।

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज
बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज

खान-पान को सही करें

मर्दाना कमजोरी को खान-पान से भी आसानी से दूर कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति बचपन की गलती के कारण खुद को अत्यंत कमजोर कर लेता हैं तो बीवी को सम्पूर्ण सुख नहीं दे पाता हैं। मर्दाना शक्ति को वापस पाने के लिए पोषक तत्वों से युक्त भोजन करना अनिवार्य हैं। इसलिए मौसमी फल जैसे आम और तरबूज का सेवन जरुर करें। आम और तरबूज पुरुषों की फर्टिलिटी को बढ़ाता हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल ब्लड वेसल्स को फैलाने में मदद करता हैं। इसके अलावे इसमें कई तरह के खनिज और विटामिन मौजूद हैं जो पुरुषों की कमजोरी को दूर करने में सहायक हैं।

जिससे इरेक्शन जल्दी होता हैं। यह बॉडी में पानी की कमी को भी पूरा करता हैं। आम में विटामिन ई होता हैं जो पुरुष और स्त्री दोनों के लिए फायदेमंद हैं। विटामिन इ होरमोंस को संतुलित रखता हैं। पुरुषों की फर्टिलिटी बढाने के लिए खूब प्रोटीन, विटामिन बी, इ, ए, सी, डी, आयरन, कैल्शियम, जिंक, मैग्नेशियम युक्त खाद्य पदार्थ जरुर खाने चाहिए।

इसके अलावे खुब साग-शब्जी, प्रोटीन, खनिज और विटामिन से युक्त भोजन करें। भोजन में गाजर, अनार, केला, लहुसन, पालक, मांस, अंडा, पनीर, बीज, दूध, स्ट्रॉबेरी , ब्रोकली, दाल, हरी मिर्च, केसर, डार्क चॉकलेट और ग्रीन टी आदि का सेवन जरुर करें। ग्रीन टी मोटापे को कम कर सिकुड़े हुए रक्त वाहिकाओं को खोलने का काम करता हैं। जिससे इरेक्शन न होने की समस्या दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें कमजोरी कैसे दूर करें – महिलाओं और पुरुषों की कमजोरी दूर करेगी देसी चीजें

बचपन की गलती से आई कमजोरी के लिए आयुर्वेदिक इलाज अपनाएं

पौरुष समस्यायों से छुटकारा पाने के लिए आपको महंगे दवाओं की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं। आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियां जिसके सेवन से पौरुष कमजोरी को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। नीचे मैंने आपको कुछ बेहतरीन आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खा और दवाओं के बारें में बताया हैं।

अश्वगंधा – एंटीबायोटिक गुणों वाला अश्वगंधा शरीर को मजबूत और उर्जावान बनाता हैं। किसी आयुर्वेदिक दवा की दूकान से इसकी गोलियां या पाउडर आसानी से खरीदा जा सकता हैं। इस टेबलेट का सेवन दिन में दो बार करनी होती हैं। यह हर तरह के पौरुष कमजोरी को दूर करने में मदद करता हैं। अगर आप इसके चूर्ण का सेवन करना चाहते हैं तो दूध के साथ लेना सबसे बेस्ट होगा।

शिलाजीत – शिलाजीत भी पौरुष कमजोरी को दूर करने के लिए जाना जाता हैं। शिलाजीत एक ताकतवर जड़ी-बूटी हैं जिसका सेवन दवा के रूप में करने पर शरीर को अद्भुत एनर्जी मिलती हैं। शिलाजीत, ऑफिस से आने के बाद अत्याधिक थकान को छूमंतर करने की क्षमता रखता हैं। इसके सेवन से खून भी तेजी से बन सकता हैं। समय से पहले झड़ जाना और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या में यह रामबाण औषधि हैं। कैप्सूल के रूप में यह हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं। यह आपके स्टेमिना को कई गुणा तक बढा देता हैं। शिलाजीत पहाड़ों पर खासकर हिमालय से लाया जाता हैं। शिलाजीत में वह सभी तत्व मौजूद जो पौरुष कमजोरियों को दूर करता हैं। इसमें आयरन, जस्ता के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी हैं।

त्रिफला और सफ़ेद मुसली – त्रिफला अर्थात आमला, हरड और बहेड़ा के साथ सफ़ेद मुसली को मिश्रित कर सेवन करने से नपुंसकता, कमजोरी और इरेक्शन न आने की समस्या दूर होती हैं। इसके पाउडर का मिश्रण नियमित रूप से करने से शरीर जल्दी नहीं थकता हैं और संबंध बनाने के वक्त काफी सक्रियता देखि जा सकती हैं। इस मिश्रण का एक चम्मच सुबह शाम लेना पर्याप्त हैं।

इन सबके अलावे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह पर पतंजलि शतावर चूर्ण, सूर्य शक्ति पाउडर और पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल जैसी दवाएं भी ले सकते हैं। ये सभी दवाएं पौरुष कमजोरी की समस्या को दूर करने में काफी प्रभावी मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें हाथ-पैरों में कमजोरी झुनझुनी का एहसास होना है किस बीमारी के लक्षण

व्यायाम

खराब फर्टिलिटी और इरेक्शन देर से होना या तुरंत झड़ जाना जैसी समस्या की वजह तनाव भी हो सकती हैं। यह जरुरी नहीं की बचपन की गलती से ही वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा हैं। अगर ऐसा हैं भी व्यायाम के जरिए आप ब्लड सर्कुलेशन को ठीक कर इरेक्शन से जुड़ी समस्या का निदान कर सकते हैं। पश्चिमोत्तानासन, उत्तानासन, बालासन और भुजंगासन जैसे योग आपकी पौरुष शक्ति को स्ट्रोंग करेगा। ये सभी योग ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ होरमोंस को भी नियंत्रित करता हैं।

यह भी पढ़ें 15 दिन में मोटे होने की दवा – कैप्सूल, घरेलू नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा की जानकारी

निष्कर्ष – बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया हैं की बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज क्या हैं। बचपन में क्षणिक आनंद पाने के लिए उत्सुकता वश हुई गलती जवानी में काफी परेशान करता हैं। अगर आप भी बचपन की गलती के चलते वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं तो निश्चिंत रहें. क्योकि आज की यह जानकारी आपके इस समस्या को जड़ से नष्ट कर सकती हैं। जो दवा और उपाय मैंने इस लेख के माध्यम से आपको बताया हैं उसके नुकसान न के बराबर हैं। इसलिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह पर दवा का सेवन शुरू कर सकते हैं।

मुझे आशा हैं की आपको यह जानकारी ” बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज क्या हैं ” बहुत अच्छी लगी होगी। सफल वैवाहिक जीवन के लिए कमजोरी को दूर करना आवश्यक हैं। इस लेख को उन लोगों तक शेयर कर सकते हैं जिनका वैवाहिक जीवन बचपन की गलती के कारण वर्तमान में प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें शुगर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए? – लक्षण और घरेलु उपाय

Leave a Comment