ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश – सामान्यत: हमारे चेहरे की स्किन ड्राई या नमी युक्त होती हैं। कुछ लोगों की स्किन इतनी ड्राई हो जाती हैं की चेहरा काला और बदसूरत दिखने लगता हैं। ड्राई स्किन के चलते चेहरे पर पिम्पल्स और फुंसी भी सामान्य से ज्यादा निकलने लगता हैं। साथ ही व्यक्ति को एक अजीब जा दर्द और खिंच-खिंचापन का एहसास होता हैं। ड्राई स्किन जल्दी फट जाती जिसमें गंदगी का जमना आम बात हैं। मार्किट में हर तरह के स्किन के लिए अलग-अलग कंपनियों के फेश वाश और क्रीम उपलब्ध हैं जिसकी मदद से रूखेपन की समस्या से निजात तो मिलता ही हैं साथ ही चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनता हैं। ड्राई स्किन के लिए ५ सबसे बेस्ट फेस वाश के नाम और गुणों के बारें में नीचे बताया गया हैं।
मार्किट में ड्राई स्किन के लिए हजारों फेश वाश हैं लेकिन उनमें से किसी का चुनाव करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल लग सकता हैं। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। मैंने आपको ५ ऐसे फेश वाश के बारें में बताया हैं जो आपकी त्वचा में नमी को बरकरार रखने के साथ-साथ उसकी चमक को भी कई गुना तक बढ़ा देगा। ड्राई स्किन के लिए इस ५ सबसे बेस्ट फेस वाश की सूचि से किसी भी एक का चयन कर सकते हैं। ये सभी फेश वाश आपके बजट में हैं साथ ही यह बेस्ट रिजल्ट्स देती हैं।
ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश ( Best Cream For Dry Skin In HINDI )
पुरुष हो या स्त्री प्रतिदिन ऑफिस या किसी अन्य कार्य के लिए घर से निकलने के पूर्व और घर लौटने पर फेश वाश जरुर करते हैं। फेश वाश से स्किन पर जमी गंदगी नष्ट होती हैं। साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज कर मुलायम और फ्रेश बनाती हैं। जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता हैं। फेश वाश स्किन के PH मान को संतुलित रखता हैं। साथ ही स्किन से जुड़ी कई समस्याएं जैसे स्किन का फटना, हानिकारक बैक्टीरिया से बचाव, फुंसी और स्किन का कालापन आदि में लाभदायक हैं। साथ त्वचा को पोषण प्रदान कर जवां रखने में मदद करती हैं। चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए नीचे बताए गए फेश वाश सबसे बेस्ट हैं। ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश की लिस्ट प्रोवाइड की गयी हैं।
यह भी पढ़ें <strong>बेटनोवेट सी क्रीम चेहरे पर लगाने से क्या होता है</strong>
Himalaya Neem Face Wash
यह एक बेहतरीन हर्बल फेश वाश हैं। जो किसी भी आयुर्वेदिक दवा के स्टोर पर मिल जाएगी। इसमें मुख्य रूप से नीम और हल्दी हैं जो त्वचा की विभिन्न प्रकार से सुरक्षा प्रदान करता हैं। इस फेश वाश में एंटी बैक्टीरियल और फंगल रोधी गुण हैं जो त्वचा से संबंधित संक्रमण को रोकने में मदद करता हैं। हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के छोटे-मोटे घावों को भरने में काफी असरदार हैं। फोड़े-फुंसी हो जाने पर भी इस फेस वाश का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद हैं। इसकी मदद से आपकी त्वचा बेदाग और नमी युक्त बनी रहेगी। यह त्वचा को प्राकृतिक रंग देने के साथ-साथ उस पर जमी मैल को आसानी से रिमूव कर देती हैं।
यह भी पढ़ें चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? – 5 सबसे प्रभावकारी क्रीम
Nivea Face Wash For Dry Skin
Nivea महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग Face Wash क्रीम बनाती हैं। रुखी-सुखी त्वचा के लिए यह क्रीम आपके लिए बेस्ट रहेगी। चेहरे पर इससे वाश करने के बाद फेस मिल्क की तरह बेदाग और वाइट दिखने लगती हैं। इस फेश वाश क्रीम शहद की अनोखी खुसबू आती हैं। इसमें दूध और शहद के साथ-साथ शैवाल अर्क और हाइड्रा आईक्यू भी हैं जो न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट रखता हैं बल्कि गहराई तक अंदर जाकर साफ़ भी करता हैं। दूध में मौजूद गुण स्किन में लम्बे समय तक नमी को स्टोर करने में मदद करती हैं। इसलिए इस फेश वाश को डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए – व्हाइट टोन क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या होता है
Garnier Skin Naturals Vitamin C Wash
यह फेश वाश स्त्री, पुरुष और किसी भी तरह के स्किन लिए सूटेबल हैं। अमेज़न पर इसकी १५० ग्राम पैक की प्राइस सिर्फ २०० रूपये हैं। निम्बू की शानदार सुगंध वाली यह फेश वाश सिर्फ वयस्कों के लिए हैं। इसमें स्किन को फायदा पहुँचाने वाले कई सामग्रियां हैं जैसे – विटामिन सी, लॉरिक एसिड, बेंजाइल अल्कोहोल और सैलिसिलिक एसिड आदि। यह क्रीम न सिर्फ चिपकी हुई गंदगी को रिमूव करता हैं बल्कि त्वचा को चमकदार बनाता हैं। दरसल यह त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाकर उज्ज्वल बनाता हैं।
इसमें मौजूद लॉरिक एसिड एंटी बैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लामेंट्री गुणों वाला हैं जो त्वचा को इन्फेक्शन और सुजन से बचाने में मदद करता हैं। वही ग्लिसरीन नमी को लम्बे समय तक स्किन पर टीकाकार रखता हैं। कुल मिलाकर कहे तो यह फेश वाश उनके लिए बेस्ट हैं जो प्रतिदिन फेश को क्रीम से वाश करते हैं। यह अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाने और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बेस्ट हैं।
यह भी पढ़ें व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए – व्हाइट टोन क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या होता है
ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट Mamaearth राइस फेस वॉश
100 Grams Mamaearth राइस फेस वॉश की कीमत अमेज़न पर सिर्फ २१९ रूपये हैं। एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला यह फेश वाश महीनों से जमी डस्ट को भी स्किन से बड़ी ही सरलता से बाहर निकाल देती हैं। इसमें राइस वाटर हैं जो त्वचा में घंटों नमी को बनाए रखता हैं। पुराने समय से ही राइस वाटर का उपयोग स्किन को गोरा और चमकदार बनाने में किया जाता रहा हैं। इसमें नियासिनमाइड हैं जो स्किन पर एक परत का निर्माण करती हैं जिसकी वजह से नमी ज्यादा समय तक अंदर बनी रहती हैं। लॉरिक एसिड जीवाणुओं को नष्ट करने में मदद करता हैं। इसमें विटामिन ई हैं जो दाग-धब्बे कम करने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट रखने में भी सहायता करता हैं।
यह भी पढ़ें पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम – गोरा होने की 5 बेस्ट क्रीम
Shahnaz Husain Tulsi Neem Face Wash
तुलसी और नीम से बनी यह आयुर्वेदिक फेश वाश ₹123 में अमेजन पर उपलब्ध हैं। इस क्रीम से नीम की खुसबू आती हैं। यह एक मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट हैं जो स्पेशिअली उनके लिए हैं जिनकी त्वचा जल्दी-जल्दी सूखती रहती हैं। नीम और तुलसी के अलावे नमी बनाए रखने के लिए एलोवेरा भी इसमें मिश्रित किया गया हैं। इसके अलावे विटामिन सी से भरपूर निम्बू भी हैं। नीम, निम्बू और तुलसी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण त्वचा के संक्रमण और डेड सेल्स को हटाने में प्रभावी हैं। फेश वाश करने के बाद त्वचा पर यह एक अद्भुत चमक छोड़ जाती हैं।
यह भी पढ़ें पोंड्स क्रीम कब लगाना चाहिए – इस क्रीम के फायदे और नुकसान जाने
निष्कर्ष – ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश
इस लेख में प्रदान की गयी जानकारी फेश बनाने वाली कम्पनियों की अधिकारिक वेबसाइट से ली गयी हैं। दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने बताया हैं की ड्राई स्किन के लिए ५ सबसे बेस्ट फेस वाश कौन-कौन सी हैं। फेश वाश का चुनाव स्किन टाइप को देखकर ही करना चाहिए। सुखी त्वचा के लिए ऐसे फेश वाश का चुनाव करें जो लम्बे समय तक आपके चेहरे पर नमी को बरक़रार रखने में सक्षम हो।
उम्मीद हैं की इस पोस्ट ” ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश ” की जानकारी सही और सबसे बेस्ट फेश वाश चूज करने में आपकी मदद करेगा। इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जिन्हें सही फेश वाश चूज करने में काफी मसक्कत करनी पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें चेहरे के गड्ढे भरने वाली क्रीम और कुछ बेहतरीन घरेलु उपाय