एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए

Spread the love

एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए – प्यार होना या करना कोई गुनाह नहीं हैं। जब हमें प्यार होता हैं तो आसपास हो रही चीजों को अक्सर नजरंदाज करने लगते हैं। कहने का मतलब हैं की हम एक अलग ही दुनियां में जीने लगते हैं। कई बार हम ऐसे लोगों को पसंद करने लगते हैं जिसे लाइफ पार्टनर के रूप में पाना बेहद मुश्किल सा लगता हैं। अगर आपको भी ऐसे व्यक्ति से मोहब्बत हो गयी हैं जो आपको तनिक भी पसंद नहीं करता/ करती हैं तो इसे लेख को पूरा जरुर पढ़ें। एकतरफा प्यार में पड़ना कोई बुरी बात नहीं हैं लेकिन कुछ लोग अपने पसंद की लड़के/लड़की के साथ जीवन बिताने के लिए सारी हदें पार कर जाते हैं। इस तरह वे खुद के साथ-साथ अपने प्यार की जिंदगी भी पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। तो आइए जानते हैं की एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए ?

एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए
एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए

अक्सर ही आपने लोगों को यह कहते सुना होगा की कोशिश तो बहुत की थी उसे पाने की पर एकतरफा कोशिश नाकामयाब रहती है। लेकिन सच तो यह हैं की एक एकतरफे प्यार को भी दोतरफा बनाया जा सकता हैं। बस थोड़ा प्यार, सम्मान, विश्वास, इमोशन और इंतेजार की आवश्यकता हैं। हालांकि यह जरुरी नहीं की एकतरफा प्यार में हर किसी को उसकी मोहब्बत मिल ही जाएं। इसलिए आइए जानते हैं की एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए ?

एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए

एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए
एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए

दोस्तों, दोस्ती कब प्यार में बदल जाता हैं पता ही नहीं चलता हैं। दोनों में से किसी एक को जब प्यार का एहसास होता हैं तो प्रपोज करते वक्त मन में यह डर रहता हैं की कही इसकी वजह से दोस्ती में भी दरार न आ जाएं। एकतरफा प्यार में पड़े लोग कभी-कभी इतनी जल्दीबाजी करते की संभवत: बन जाने वाले कार्य भी बिगड़ जाते हैं। अगर आप पार्टनर को लेकर सीरियस हैं तो धैर्य और सयंम से काम लेना चाहिए। प्यार का एहसास दोनों तरफ हो यह जरुरी नहीं हैं। आप किसी को खुद से प्यार करने के लिए फोर्स भी नहीं कर सकते हैं। अगर हर संभव कोशिश के बाद भी पार्टनर आपको भाव नहीं दे रहा/रही हैं तो क्या करना उचित होगा इसकी जानकारी ध्यान से पढ़ें। आइए जानते हैं की एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए ?

एकतरफा प्यार में पार्टनर से करें इजहार

जी हां, एकतरफा प्यार का मतलब हैं की सामने वाला व्यक्ति आपकी या तो आपकी फीलिंग्स के बारें में नहीं जानता हैं अथवा आपके लिए उनके मन में कोई फीलिंग्स नहीं हैं। ऐसे में बिना कोशिश किए हार मानना भी सही नहीं हैं। आप जिससे प्रेम करते हैं अगर वह आपका फ्रेंड हैं तो अपनी फीलिंग्स को शेयर करना मुश्किल नहीं हैं। अगर डर की वजह से अपनी फीलिंग्स को शेयर नहीं करेंगे तो कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा। इसलिए सही समय और जगह देखकर प्यार का इजहार जरुर करें। अगर सामने वाले के मन में भी आपके लिए फीलिंग्स होगी तो वह जरुर आपके प्यार को एक्सेप्ट करेगा। ज्यादा से ज्यादा पार्टनर का जवाब हाँ या ना में होगा। अगर पार्टनर ना बोलता/बोलती हैं तो उस केस में क्या करना चाहिए नीचे जरुर पढ़ें।

जब तक आप अपने प्यार का इजहार नहीं करेंगे तब तक कैसे पता चलेगा की आग एकतरफा हैं या दोनों तरह ही सेम सिचुएशन हैं। अपनी फीलिंग्स को पार्टनर के साथ तभी शेयर करें जब उसका मूड अच्छा हो। अगर आप पार्टनर को प्रपोज करते हैं तो यह कहते हुए प्रपोज करें की अभी जवाब देने की जरूरत नहीं हैं। सोच समझकर बाद में अपना डिसीजन जरुर बताना। साथ ही ये बोलना न भूले की चाहे तुम्हारा डिसीजन जो भी हो हमारी दोस्ती कभी नहीं टूटेगी।

यह भी पढ़ें लड़कियां सच्चा प्यार कैसे करती है? – जानकर हैरान हो जाएंगे

दोस्ती करने की कोशिश करें

जिससे आप मोहब्बत करते हैं अगर वह आपसे ज्यादा करीब नहीं हैं तो सबसे पहले उससे दोस्ती करना आवश्यक हैं। क्योकि किसी अनजान व्यक्ति का प्रपोजल कोई भी एक्सेप्ट नहीं कर सकता हैं। इसलिए सबसे पहले एक दुसरे के करीब आने की कोशिश करें। दोस्ती करने के लिए लड़की/लड़के के जान पहचान वालों की मदद ले सकते हैं। ध्यान रहे की फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन। इसलिए पहली बार मिले तो कपड़े, व्यवहार और बातचीत के तरीके का खास ध्यान रखें। जब भी किसी लड़के/लड़की से पहली बार बात करें तो रेस्पेक्ट से बात करें। आपकी एक छोटी सा वर्ड भी पहले इम्प्रेशन को खराब कर सकता हैं।

यह भी पढ़ें पति अगर पत्नी को मारे तो क्या करना चाहिए – प्यार और अधिकार से स्थिति को संभाले

खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें

सभी चाहते हैं की उसका लाइफ पार्टनर पढ़ा-लिखा, समझदार और कामयाब हो। एक सफल व्यक्ति का कॉन्फिडेंस अलग ही लेवल पर होती हैं। पढ़ा लिखा व्यक्ति अन्य की तुलना में आसानी से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। आज के समय में लड़के हो या लड़कियां सभी एक ऐसे पार्टनर की तालाश में रहते हैं जो गुड लूकिंग होने के साथ-साथ तेज तर्रार और समझदार हो। हालांकि कहते हैं की सच्चा प्यार अंधा होता हैं। इसलिए यह जरुरी नहीं की हर लड़की/लड़का प्यार में इन चीजों को महत्त्व दें।

यह भी पढ़ें प्यार में लड़के क्या करते हैं? – जानकर हैरान हो जाएंगे

मूव ऑन करें

सभी तरह की कोशिशों के बावजूद अगर पार्टनर आपको भाव नहीं दे रहा/ रही हैं तो उसके पीछे भागते रहने का कोई मतलब नहीं बनता हैं। हां, शुरुवात में मूव ऑन करना बेहद मुश्किल लग सकता हैं। इसलिए अपना महत्वपूर्ण समय काम और पढाई में लगाएं। इस तरह आप जब हमेशा बिजी रहेंगे तो एकतरफे मोहब्बत को भूलने में आसानी होगी। इसके अलावे क्रश को भूलने के लिए उससे जुड़ी प्रत्येक चीज को खुद से दूर रखने का प्रयत्न करें। अपने क्रश पर अधिक ध्यान न दें। अगर संभव हो तो उससे दुरी बना लें। सोशल मीडिया पर भी उसे अनफॉलो कर दें। इस तरह आप आसानी से मूव ऑन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें कैसे पता करें कि लड़का हमसे प्यार करता है या नहीं – 5 आसान तरीके

निष्कर्ष – एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए

आज की इस खास पोस्ट में मैंने आपको बताया हैं की एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए ?। प्यार एकतरफा हो या दो तरफा जब सामने वाल इन्सान किसी वजह से रिश्ते को आगे बढ़ने से रोक देता हैं या ब्रेकअप कर लेता हैं तो दिल को एक असहनीय दर्द का एहसास होता हैं। इसलिए पहले यह कोशिश करें की आपका प्यार आपसे दूर न जाने पाएं। अगर पार्टनर आपके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता हैं तो इस स्थिति में अपना कीमती समय वेस्ट करने के बजाय लक्ष्य को पाने में लगाएं।

मुझे यकीन हैं की आपको इस पोस्ट ” एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए ” में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

यह भी पढ़ें सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं – जानकर हैरान हो जायेंगे

Leave a Comment