Himalaya Himcolin Gel Uses in Hindi : – हिमालय हिमकोलिन जेल मुख्य रूप से पौरुष समस्यायों के समाधान के लिए बनाया गया हैं। इस भारतीय जेल को हिमालय कंपनी द्वारा बनायी जाती हैं। इसमें मुख्य रूप से कस्तूरी मस्क मल्लो और क्लाइंबिंग स्टाफ ट्री हैं। इसके अलावे भी इसमें कई आयुर्वेदिक औषधियां जैसे निर्गुंडी, मुकुलक, तेजपत्ता, अश्वगंधा, लौंग, जावित्री और शतावरी भी हैं। कंपनी की माने तो यह जेल काफी जल्द रिजल्ट देता हैं। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके इस्तेमाल से शादी-शुदा लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता हैं। अक्सर कपल्स के बीच शारीरिक संबंध बनाने में समस्यायों की वजह से असमय ही रिश्ते से मिठास नष्ट होती चली जाती हैं।

इस खास जेल का उपयोग ( himalaya himcolin gel uses ) मुख्य रूप से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने में किया जाता हैं। इसमें मौजूद ज्योतिष्मति और लताकस्तूरी नसों को उत्तेजित करने और शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा को जागृत करता हैं। इसमें मौजूद सभी आयुर्वेदीक हर्ब कमजोरी और तनाव को दूर करने में सहायता करती हैं। आइए विस्तार से हिमालय हिमकोलिन जेल के फायदे और साइडइफेक्ट्स के बारें में जानते हैं।
हिमकोलिन जेल क्या है
हिमकोलिन जेल एक आयुर्वेदिक दवा हैं। यह कई आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों जैसे :- कस्तूरी मस्क मल्लो और क्लाइंबिंग स्टाफ ट्री, तेजपत्ता, अश्वगंधा, लौंग और जावित्री से निर्मित की जाती हैं। इसका उपयोग पौरुष समस्यायों जैसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन और नसों की कमजोरी के समाधान हेतु किया जाता हैं। इस जेल के उपयोग ( himalaya himcolin gel uses in Hindi ) की जानकरी नीचे प्रदान की गयी हैं।
हिमालय हिमकोलिन जेल का उपयोग और फायदे
हिमालय हिमकोलिन जेल का उपयोग ( himalaya himcolin gel uses ) इरेक्शन को ठीक करने के लिए recommend किया जाता हैं। इस जेल में मौजूद ज्योतिष्मती, लौंग और जावित्री मांसपेशियों को रिलैक्स करती हैं। जिससे रक्त नली फैलती है और ब्लड का फ्लो तीव्र होता हैं। इस तरह यह इरेक्शन में तीव्रता लाती हैं। मस्क मॉल औषधि इस इरेक्शन को लंबे समय तक के लिए होल्ड करने के लिए जाना जाता हैं। जेल के दैनिक उपयोग से आपकी शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा तो जागृत तो होती है साथ लम्बे समय तक पत्नी को खुश कर सकते हैं। हिमालय हिमकोलिन जेल के निम्नलिखित फायदे ( himalaya Himcolin Gel Uses and Benefits ) होते हैं:-

himalaya Himcolin Gel Uses
- ढीलेपन से छुटकारा मिलता हैं
- इरेक्शन जल्दी लाने में मदद करता हैं।
- मालिश से रक्त प्रवाह में सुधार होता है।
- नसों की कमजोरी दूर होती हैं।
- प्राइवेट अंग में रक्त फ्लो बढ़ता हैं।
- नसों और मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा मिलता हैं।
हिमालय हिमकोलिन जेल में निर्गुंडी, मुकुलक, तेजपत्ता, अश्वगंधा, लौंग, जावित्री और शतावरी जैसे कई अन्य आयुर्वेदिक औषधियां हैं। इन औषधियों के मिश्रण में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीएजिंग और दर्द को कम करने वाले गुण हैं। लौंग दर्द, खुजली और सुजन में भी प्रभावी रूप से आराम देता हैं। दरसल इसमें यूजेनॉल होता है जो एक दर्दनिवारक तत्व हैं। इस जेल से प्राइवेट पार्ट पर मसाज देने से इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता हैं।
इस जेल का उपयोग बिना चिकित्सीय सलाह के नहीं करना चाहिए। यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसके नुकसान न के बराबर हैं। लेकिन कुछ मामलों में इसके Side Effects भी देखे जाते हैं। इसलिए किसी आयुर्वेदाचार्य से सलाह के बाद ही इस जेल से मालिश करनी चाहिए। आपको बता दे की इसका उपयोग सिर्फ बाहरी रूप से ही किया जाता हैं। आँख, नाक कान और मुंह के अंदर इस जेल को बिल्कुल भी न लगाए।
यह भी पढ़ें पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज
Himalya Himcolin Gel Uses and Side Effects
अंग्रजी दवाओं की अपेक्षा आयुर्वेदिक दवाओं के साइडइफेक्ट्स बहुत कम देखें जाते हैं। हालांकि आयुर्वेदिक दवाओं के भी साइडइफेक्ट्स देखे जाते हैं। इस जेल का इस्तेमाल सामान्यत: सेफ माना जाता हैं। हालांकि आवश्यकता से अधिक, एलर्जी या गलत तरीके से इस्तेमाल आदि वजहों से साइडइफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। इस जेल के इस्तेमाल से होने वाल आम साइडइफेक्ट्स ( himcolin gel uses and side effects ) निम्नलिखित हैं :-
- मालिश किए गये स्थान में सूखापन
- ज्यादा मालिश करने से प्रभावित स्थान पर दर्द
- एलर्जी की वजह से स्किन पर चकत्ते
हालांकि ऐसे मामले बेहद कम देखें जाते हैं। फिर भी सावधानी जरुरी हैं। अगर आप इस जेल का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले चिकित्सक की सलाह जरुर लें। पार्टनर को संतुष्ट करने में आने वाली सबसे बड़ी बाधा इरेक्टाइल डिसफंक्शन ही हैं। कई युवाओं को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की शिकायत रहती हैं। इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या में इस जेल से मालिश काफी फायदेमंद हैं।
इस जेल की मदद से आप अपने लव लाइफ को एक नए मुकाम तक ले जा सकते हैं। अब तक मैंने आपको Himcolin Gel Use and Benefits के बारें में बताया हैं। अब आइये जानते है की हिमकोलिन जेल कब और कैसे लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें एड़ी के दर्द का पक्का इलाज – आयुर्वेदिक घरेलु इलाज
हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए
हिमकोलिन जेल का उपयोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन को ठीक करने में करते हैं। इसे प्राइवेट पार्ट के त्वचा पर लगाकर हल्की-हल्की मालिश करनी होती हैं। इस जेल को दिन में दो बार १ महीने तक यूज करने की सलाह दी जाती हैं। हालांकि समस्या ठीक होने के बाद इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
हिमकोलिन जेल कहां मिलेगा
हिमकोलिन जेल को आप अपने नजदीकी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर अथवा ऑनलाइन जैसे फ्लिप्कार्ट और अमेजन जैसे साइट्स से खरीदा जा सकता हैं। 90g Himcolin Gel की प्राइस फ्लिप्कार्ट पर सिर्फ 837 रूपये हैं। मेडिकल स्टोर की अपेक्षा ऑफलाइन खरीदना सस्ता होता हैं।
यह भी पढ़ें बच्चों को बोलने में दिक्कत आयुर्वेदिक उपचार – घरेलू तरीके हैं बेहद कारगर
हिमकोलिन जेल कब और कैसे लगाना चाहिए
दोस्तों, हिमकोलिन जेल का उपयोग ( himcolin gel how to use in hindi ) सामान्यत: सुबह और शाम को सोने से पहले करना होता हैं। परन्तु इस जेल से मालिश से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ़ करना जरुरी हैं। अत: सबसे पहले किसी हर्बल साबुन से स्किन को क्लीन करें। उसके बाद उँगलियों पर जेल निकालकर धीरे-धीरे मसाज करें। कुछ देर मसाज देने के बाद स्किन को ज्यो का त्यों छोड़ दें।
यह भी पढ़ें पतंजलि मुंह खोलने की दवा – कारगर आयुर्वेदिक दवा और घरेलू उपाय
निष्कर्ष
आज की इस खास पोस्ट हिमालय हिमकोलिन जेल का उपयोग ( Himalaya Himcolin Gel Uses ) : लाभ और साइडइफेक्ट्स क्या हैं जरुर ही पसंद आयी होगी। इरेक्टाइल डिसफंक्शन एक ऐसी समस्या है जिसके चलते शादी-शुदा लाइफ से खुशियां नष्ट होने लगती हैं। हालियां शोधों से पता चला है की वैवाहिक लाइफ में शारीरिक कमजोरी का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं। कपल्स के बीच शारीरिक संबंध की कमी रिश्तों में दरार पैदा करती हैं। इसलिए इस समस्या को जल्दी से जल्दी दूर करना जरुरी हैं।
मुझे आशा है की आपको हिमालय हिमकोलिन जेल का उपयोग ( Himalaya Himcolin Gel Uses ), लाभ और साइडइफेक्ट्स की जानकारी पसंद आयी होगी। इस खास जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
यह भी पढ़ें जल्दी प्रेग्नेंट कैसे होते हैं – जाने सबसे बेस्ट तरीका