किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा

Spread the love

किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा : – जिन और जादू का असर व्यक्ति के सामान्य जीवन को प्रभावित करता हैं। माना जाता है की जिन का बुरा असर अच्छी खासी चल रही लाइफ को भी बर्बाद कर सकती हैं। कुछ बुरे प्रकृति के लोग काला जादू का इस्तेमाल जलन की वजह से दूसरों को हानि पहुँचाने के लिए करते हैं। जिन और काले जादू की पहचान करना बहुत ही आसान हैं। क्योकि जब कोई व्यक्ति इन नकारात्मक उर्जाओं से प्रभावित होता है तब कई प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं। इनका असर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता हैं। इसलिए सही समय पर लक्षणों पर गौर कर समस्या का निदान करने का प्रयत्न करना चाहिए।

किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा
किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा

गूगल पर लोग अक्सर सर्च करते है की किसी पर जिन का असर है या जादू है तो कैसे पता चलेगा ?। जिन का असर या जादू लाइफ में भयंकर उथल-पुथल मचा देती हैं। आपको बता दूं की काले जादू या जिन के दुष्प्रभाव को को नष्ट करने के लिए हनुमान मंत्र और विष्णु जी के मंत्र का रोजाना जप करने की सलाह दी जाती हैं। नीचे विस्तारपूर्वक आपके सवाल ” कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू टोना किया है या नहीं? ” का जवाब दिया गया हैं।

किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा

शास्त्र कहते है की जिन या काले जादू का असर मनुष्य के व्यवहार, बोलचाल, कार्य क्षमता, सोचने की शक्ति और शारीरिक स्वास्थ्य पर होता हैं। अगर किसी पर जिन या काले जादू का असर है तो निम्नलिखित लक्षणों के आधार पर इसकी पहचान की जा सकती हैं।

किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा
किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा

हर काम में अड़चन आना

जिन जादू का बुरा असर दैनिक कार्यों के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता हैं। जब कोई व्यक्ति ऐसी नकारात्मक उर्जा के वश में होता है तब हर काम बाधित होने लगता हैं। बिज़नस और जॉब में मुश्किलें बढ़ने लगती हैं। जिस किसी भी कार्य में आप हाथ लगाते है वह कार्य बिगड़ने लगता हैं।

यह भी पढ़ें शरीर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें – लक्षण, मंत्र और अन्य उपाय

धन की लगातार होती है हानि

माना जाता है की जिन का असर सबसे ज्यादा व्यक्ति के मष्तिष्क पर होता हैं। व्यक्ति गलत संगत और बुरी आदतों का शिकार हो जाता हैं। जिसकी वजह से धन हाथ से निकलता जाता हैं। अगर आप स्वयं को बुरी संगत और आदतों से दूर रख पाने में असमर्थ महसूस कर रहे है तो यह काले जादू या जिन का असर के लक्षण हो सकते हैं

यह भी पढ़ें शरीर को छोड़ने नकारात्मक ऊर्जा के लक्षण – कैसे पहचाने की शरीर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश कर चुकी हैं

बार-बार बीमार पड़ना

इस दुनियां में ऐसा कोई इंसान नहीं जो कभी बीमार न पड़ा हो। लेकिन कुछ लोग साल के 365 दिन किसी न किसी बीमारी से परेशान ही रहते हैं। अगर बीमारियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो समझ जाना चाहिए की यह किसी शक्ति जैसे जिन, भुत-प्रेत या नकारात्मक शक्तियों की छाया हैं।

यह भी पढ़ें कलयुग का अंत आते आते कैसी हरकतें करेंगे लोग जानकार हैरान हो जाएंगे

धार्मिक कार्यों में रूचि न लेना

चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो, जादू टोना और जिन का असर व्यक्ति की सोच और कर्म को प्रभावित करता हैं। व्यक्ति अच्छाई और बुराई में अंतर नहीं कर पाता हैं। भगवान से विश्वास उठने लगता हैं। अधर्म कार्यों में रूचि बढ़ने लगती हैं।

व्यक्ति भ्रम का शिकार होने लगता हैं

कहा जाता है की जो लोग जिन या जादू के प्रभाव में होते है वे लक्ष्य से भ्रमित होकर बेकार के कार्यों में अधिक रूचि लेने लगते हैं। इसके अलावे उल्टी-सीधी आवाजें सुनना और अँधेरे में खतरनाक शैडो का दिखना भी काले जादू के ही लक्षणों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें सपने में जंगली काला और सफ़ेद सूअर को देखना कैसा होता हैं जाने

लक्ष्य से भटकना

हर कोई जीवन में कुछ बड़ा और अलग करने की चाहत रखता हैं। अच्छी शिक्षा और जॉब समाज में आपकी एक अलग पहचान बनाती हैं। नकारात्मक शक्तियां जैसे जादू टोने और जिन का असर व्यक्ति के मष्तिस्क को भ्रमित करने की कोशिश करता हैं। जिसकी वजह से जुएं, शराब और पराई स्त्री के प्रति आकर्षण और लत बढ़ने लगती हैं। ये सभी बुरे कार्य व्यक्ति को लक्ष्य से दूर ले जाता हैं।

यह भी पढ़ें सपने में विषखोपड़ा देखना कैसा होता जाने

शरीर के साथ अजीबोगरीब चीजें होना

कभी भी भूख न लगना, बार-बार अजीबोगरीब डरावने सपने आना, शरीर पर कुछ रेंगता हुआ महसूस होना, बिना किसी बीमारी के कमजोरी जैसा लगना आदि बुरी शक्तियों के दुष्प्रभाव के रूप में दिखाई देते हैं। बिना वजह डरा महसूस करना भी इसी तरफ इशारा करता हैं।

यह भी पढ़ें नकारात्मक शक्ति

निष्कर्ष

आज की इस खास पोस्ट में मैंने आपको बताया है की किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा ?। जिन और बुरी शक्तियां तन और मन को वश में कर समस्यायों को जन्म देती हैं। जब कोई व्यक्ति इन नकारात्मक शक्तियों की जद में होता है तो उसकी लाइफ बुरे दौड़ का हिस्सा बन जाता हैं। बार-बार भ्रम होना, धन हानि, शारीरिक मानसिक बीमारियां और धार्मिक कार्यों में रूचि का कम होना जिन के असर का ही दुष्परिणाम हो सकता हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको आज की यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी। इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment