मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? – कारण और समाधान

Spread the love

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? – कारण और समाधान :- पति-पत्नी के बीच बहस और छोटी मोटी लड़ाइयां होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। हर घर में पति-पत्नी के बीच कभी न कभी ऐसी स्थिति आती हैं। लेकिन अगर चुप रहने के बावजूद पत्नी हमेशा आप पर चिल्लाती रहती है तो निश्चय ही इसकी कोई न कोई बड़ी वजह तो जरुर ही होगी। क्रोध, चिंता और निराशा की वजह से अक्सर पत्नियां अपने पति पर गुस्सा जाहिर करती हैं। पत्नी के पति पर कोधित होने की हजारों वजहें हो सकती हैं।

ज्यादात्तर मामलों में पत्नी का क्रोध क्षणिक होता हैं। लेकिन पत्नी अगर हमेशा ही आप पर चिल्लाती रहती है तो इसका साफ़ मतलब है की वह आपसे किसी कारण बेहद खफा हैं। पत्नी का आप पर चिल्लाना खुद के लिए हो यह जरुरी नहीं हैं। पति और परिवार की भलाई के लिए भी पत्नियां अक्सर ऐसा करती हैं। आइए अब जानते है की अगर आपकी पत्नी आप पर चिल्ला रही है तो क्या करें?

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है?
मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है?

कोई भी पत्नी बेवजह अपनी पति पर चिल्लाकर रिश्ते में कडवाहट पैदा नहीं चाहती हैं। निश्चित ही आपमें में कुछ कमियां होंगी जिसकी वजह से पत्नी नाराज हैं और हमेशा चिल्लाती रहती हैं। पति-पत्नी के रिश्ते में एक दुसरे को समझना, एक दुसरे की जरूरतों का ख्याल रखना, इज्जत और सम्मान देना और प्रेम बहुत जरुरी हैं।

कई बार पत्नियां गुस्से और नाराजगी की वजह नहीं बताती और हमेशा अपने पति पर चिल्लाती रहती हैं। ऐसे में पति दिन भर यही सोचता रहता है की आखिर उससे गलती कहा हुई और मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? । मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? , इस सवाल का जवाब भला आपसे बेहतर कौन जान सकता हैं। खैर, अगर आप नहीं जानते है की चिल्लाने की वजह क्या है तो मैं आपको कुछ संभावित कारण बताती हूं।

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? – इसकी संभावित वजहें

जब हर रोज पत्नी पति पर चीखती रहती है और कारण नहीं बताती तब मन में एक विचार बार बार घूमता की आखिर मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? । पत्नी का बार-बार पति पर चिल्लाना घर में तनाव का माहौल पैदा करता हैं। घर का खराब माहौल बच्चों के मष्तिष्क पर भी बुरा प्रभाव डालता हैं। कई बार क्रोध, चिंता, अवसाद में व्यक्ति खुद को चिल्लाने से रोक नहीं पाता हैं। ऐसी स्थिति में पति को शांत दिमाग से काम लेना चाहिए। क्रोध, चिंता, अवसाद की वजहों को दूर कर इस स्थिति से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसके अलावे कभी कभी बिना कोई खास वजह भी पत्नियां अपने पति पर चिल्लाती हैं। जैसे :- पीरियड्स में होने वाले हार्मोनल चेंजेज की वजह से, पति को कण्ट्रोल में रखने के लिए आदि। पति-पत्नी के रिश्ते में संतुलन बेहद आवश्यक हैं।

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है?

एक तरफा प्यार, सहयोग और सम्मान की भी एक सीमा होती हैं। जब आप किसी से प्रेम करते है तो उससे भी प्रेम की उम्मीद रखते हैं। अगर पत्नी आपको खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश करती है और आप उनके लिए कुछ नहीं करते तो ऐसे में गुस्से का फूट पड़ना आम बात हैं। शादी के शुरुवाती दिनों में ऐसी समस्याएं नहीं आती हैं। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होने लगता है रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योकि पति-पत्नी रोमांस के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं।

खैर, कारण जो भी हो इसका समाधान जरुरी हो जाता हैं। सही समय पर इसका समाधान न निकाला जाए तो रिश्ते की डोर धीरे-धीरे कमजोर होकर टूट जाती हैं। मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा। साथ ही आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ” अगर मेरी पत्नी मुझ पर चिल्लाती है तो मुझे क्या करना चाहिए? ” का जवाब भी देते हैं।

परिवार की जिम्मेदारियों से भागना

शादी के बाद के जीवन और पहले की लाइफ में काफी अंतर होता हैं। शादी के पहले परिवार की पूरी जिम्मेदारी लड़के के पिता पर होती हैं। लेकिन शादी के बाद एक नये परिवार की शुरुवात होती हैं। ऐसे में जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। शादी के बाद परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों के अलावे आर्थिक जरूरतों का भी ध्यान रखना जरुरी हैं। आज के समय में पुरुष और स्त्रियां सभी परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ऐसे में अगर पति-पत्नी दोनों बीजी रहते है तो परिवार की जरूरतों का ख्याल दोनों ही को रखना पड़ता हैं। अगर आप सोच रहे है की मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? तो इसकी एक वजह आपका परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना भी हो सकता हैं।

लेकिन अक्सर देखा जाता है की पुरुष इस मामले में बेपरवाह होते हैं। घर के कार्यों में हाथ बटाने की जगह दिन भर दोस्तों के साथ गुलछड्डे उड़ाने वाले पति पर भला कौन सी पत्नी नहीं चिल्लाएगी। पति की जिम्मेदारी सिर्फ पैसे कमाकर देने तक सिमित नहीं होती हैं। हर पत्नी को अपने पति से कुछ उम्मीदें होती हैं। वह चाहती है की हर परिस्थिति में पति का साथ मिलें।

कुछ पतियों को खाने में तो रोज लजीज चीजें चाहिए होती है लेकिन जब राशन पानी लाने के लिए कहा जाए तो वह इग्नोर कर निकल जाते हैं। अगर दोस्त कहे की चलो घुमने चलते है तो बिना कुछ पूछे निकल पड़ते है। वही अगर पत्नी घुमने के लिए कह दे तो समय और पैसा दोनों ही नहीं होता हैं। पत्नी और घर की समस्यायों को सुनना, उसका हल करना, भावनात्मक सहयोग देना, परिवार को समय देना, सुरक्षा और मान सम्मान देना आदि पति की जिम्मेदारी होती हैं।

अगर आप अपनी जिम्मेदारियों से भागते है तो पत्नी का गुस्सा कर चिल्लाना जायज हैं। ऐसे में आपको अपनी पत्नी को समझना होगा। अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से वहन कर पत्नी के गुस्से से बचा जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें पति-पत्नी में कलह के कारण

अपनी पत्नी को सम्मान न देना और नजरंदाज करना

आपके सवाल ” मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? ” का एक उत्तर सम्मान न देना और नजरंदाज करना भी हो सकता हैं। पति-पत्नी को हमेशा एक दुसरे को सम्मान और आदर देना चाहिए। अगर आपकी पत्नी उपेक्षित महसूस करेगी तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। खासकर दूसरों के सामने गलतियों पर ताने मारना, पति द्वारा सास-ससुर की बुराई करना, पत्नी की बातों को न सुनना या सुनकर भी अनसुना करना, दुर्व्यवहार करना आदि पत्नी का आप पर चिल्लाने की वजह बन सकती हैं।

अगर पत्नी उम्र में छोटी है तब भी शादी के बाद समाज में दोनों ही को बराबर का दर्जा दिया जाता हैं। इसलिए एक दुसरे के विचारों का आदर करना बेहद जरुरी हैं।

इसे मैं आपको एक एक्साम्प्ल के जरिए समझा देती हूं। मान लीजिए परिवार के सदस्यों के बीच किसी इम्पोर्टेन्ट टॉपिक पर चर्चा हो रही हैं। और आपकी पत्नी भी अपनी राय रख रही है लेकिन सभी उसकी बातों को अनसुना कर रहे हैं। ऐसे में वह अपना गुस्सा परिवार के सदस्यों पर तो उतार नहीं सकती हैं। लेकिन उसका गुस्सा अपने पति पर जरुर फूटेगा। इसके अलावे सबके सामने छोटी-छोटी बातों पर अपमानित करना या नीचा दिखाना भी पत्नी के गुस्से को बढ़ा सकता हैं।

इसे कुछ इस तरह समझ सकते हैं :- मान लीजिए की पत्नी से कोइ छोटी-मोटी गलती हुई हैं। ऐसे में पति द्वारा सबके सामने पत्नी और उसके परिवार को भला बुरा कहना उसके सम्मान को ठेस पहुंचा सकता हैं। भले ही वह उस वक्त आपको कुछ न कहे लेकिन उसका गुस्सा तब तक शांत नहीं होगा जब तक आप माफ़ी नहीं मांगते हैं। उसके मन में आपके प्रति प्रेम की भावना धीरे-धीरे कम होती जाएगी। ऐसे में आपकी पत्नी अशांत मन, चिंता और गुस्से की वजह से आप पर चिल्ला सकती हैं।

यह भी पढ़ें पति-पत्नी की प्राइवेट बातें

खराब आर्थिक स्थिति

कुछ लोग शादी के बाद भी अपने खर्चों को कण्ट्रोल नहीं कर पाते हैं। शादी के बाद परिवार के खर्चे पहले जैसे नही रहते हैं। खर्चे में बढ़ोतरी की वजह से पॉकेट पर अतिरिक्त भार का बढ़ना तय हैं। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति घर में पति-पत्नी के बीच होने वाले लड़ाई-झगड़े का मुख्य कारण हो सकता हैं। आज के समय में पैसे के बिना दैनिक जरूरतों को पूरा करना नामुमकिन हैं। अगर आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब है इसके बावजूद आप यह सवाल ” मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? ” कर रहे है तो निश्चित ही आप अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

शादी के बाद अक्सर राशन-पानी, दवा, शौपिंग, मेकअप और बच्चों की शिक्षा पर खर्चे बढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर पति जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता तो पत्नी नाखुश होकर पति पर चिल्लाती हैं। इसलिए पति को अपनी पत्नी के साथ सीधा संवाद करना चाहिए। अगर अकेले आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकने में आप सक्षम नहीं है तो पत्नी से इस विषय में बात कर सकते हैं। इसके अलावे परिवार की आमदनी बढाने के लिए पार्ट टाइम जॉब या नई नौकरी तलाशने पर भी विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें सपने में पति की दूसरी पत्नी देखना ( sapne me pati ki dusri patni dekhna )

मानसिक तनाव और निराशा

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? , यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर पतियों द्वारा गूगल पर सर्च किया जाता हैं। मानसिक तनाव और निराशा पत्नी का पति पर चिल्लाने की एक बड़ी वजह हो सकती हैं। मानसिक तनाव और निराशा की कई वजहें हो सकती हैं। जैसे :- घर में सम्मान न मिलना, सास द्वारा परेशान किया जाना, पति द्वारा बार-बार वादा तोड़ा जाना, आर्थिक समस्यायों का हल न निकलना, जरूरतों का पूरा न होना, बच्चों की शिक्षा में बाधा आना, जॉब न लगना, बार-बार किसी कार्य में असफल होना आदि।

इसके अलावे भी कई अन्य वजहें हो सकती है जो आपकी पत्नी को मानसिक तनाव दे सकती हैं। इस स्थिति से निबटने के लिए पत्नी को सुनना बेहद जरुरी हैं। अगर आपकी पत्नी आपर पर चिल्लाती है तो उससे बात करने की कोशिश करें। समस्यायों को ध्यान से सुने और यथासंभव मदद करें। मानसिक तनाव और निराशा की स्थिति में भावनात्मक सहारा सबसे अहम होता हैं। अगर पत्नी किसी चीज को लेकर परेशान है तो उसे सुने और समझने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें पति-पत्नी की प्राइवेट बातें क्या हैं और किन विषयों पर होती हैं ?

पति की गलत संगत

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? यह सवाल सबसे पहले आपको खुद से पूछना चाहिए। आपको सबसे पहले अपनी कमियों पर गौर करना चाहिए और खुद सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। पति-पत्नी के बीच चीखने-चिल्लाने और लड़ाई-झगड़े, की एक सबसे बड़ी वजह पति की गलत संगत भी हो सकती हैं। जी हां, कोई भी स्त्री अपने पति को अपने लक्ष्य से भटकते नहीं देख सकती हैं। गलत संगत बुरी लत की तरह होती हैं। जिसे छोड़ना शुरुवात में मुश्किल लग सकता हैं।

अगर पत्नी के लाख समझाने के बावजूद पति अपनी गलत संगत नहीं छोड़ता तो ऐसे में वह चिल्लाएगी नहीं तो क्या करेगी। गलत संगत की वजह से पुरुष अक्सर जुएं, शराब और अन्य गंदी आदतों के शिकार हो जाते हैं।

गलत संगत न सिर्फ पुरुषों को लक्ष्य से भटकाने का कार्य करती है बल्कि इसकी वजह से शरीर को भी भयंकर नुकसान पहुंच सकता हैं। नशा कई बीमारियों को जन्म देती हैं। शराब और सिगरेट आदि से कैंसर जैसी घातक बीमारियां तक हो सकती हैं। इसके अलावे गलत संगत की वजह से बेकार के खर्चे भी बढ़ जाते हैं। ऐसे पुरुष दिन भर दोस्तों के साथ पार्टी करने की वजह से परिवार की जरूरतों को भी सही समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं। ये सब चीजें कभी कभार हो तो पत्नी बर्दाश्त भी कर लेती है। लेकिन रोज रोज होने पर पत्नी का गुस्सा चिल्लाहट के रूप में सामने आता हैं।

यह भी पढ़ें बच्चा पैदा करने के लिए क्या करना पड़ता है पति-पत्नी को जानिए

परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा परेशान किया जाना

परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा परेशान किया जाना पत्नी के गुस्से, नाराजगी और चिल्लाने की सबसे आम वजह हैं। बहुत से घरों में सास और ननद द्वारा बहुओं को परेशान करने की खबरें आती हैं। अगर आपके घर में भी आपकी पत्नी को कोई जानबुझकर परेशान कर रहा है तो संभव है की वह अपना सारा गुस्सा आप ( पति ) पर निकालें। जी हां, अगर आपके मन में सिर्फ एक ही विचार घूम रहा है की मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? तो इसकी एक सबसे बड़ी वजह परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा परेशान किया जाना भी हो सकता हैं।

दरसल ज्यादात्तर मामलों में बहु अपनी सास को सीधे जवाब नहीं दे पाती हैं। यही वजह है की वह घर के हालात अपने पति के शेयर करती हैं। लेकिन जब पति पत्नी की समस्यायों को सुने बिना टालने की कोशिश करता है तो ऐसे में पत्नी नाराज होकर या चिल्लाकर पति पर अपना गुस्सा जाहिर करती हैं। अक्सर देखा जाता है की बहु परिवार के लिए कितनी भी मेहनत कर ले वह बेटी नहीं बन पाती हैं। अर्थात उसे बेटी जैसा प्यार नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में मानसिक तनाव चिल्लाहट के रूप में बाहर आना आम बात हैं।

यह भी पढ़ें पति को सही रास्ते पर कैसे लाएं – 4उपाय

शक करना

जिस रिश्ते में शक हो वह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता हैं। शक की वजह से पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता भी कमजोर हो जाता हैं। पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टीका होता हैं। पत्नी पर बेवजह शक करना रिश्ते में खटास उत्पन्न करती हैं। दरसल कई बार देखा जाता है की पति पत्नी पर शक की वजह से बहुत रोक टोक करने लगता हैं। और तरह-तरह पाबंदिया लगाने लगता हैं।

हर इंसान स्वतंत्र जीवन व्यतीत करना चाहता हैं। बार-बार शक और पाबंदियों की वजह से पत्नी का मूड खराब हो सकता हैं। ऐसे में वह अपना गुस्सा चिल्लाकर जाहिर कर सकती हैं। इसके अलावे पत्नी को अगर पति के नाजायज रिश्ते के विषय में पता चलता है तो ऐसी स्थिति में भी वह गुस्से से लाल होकर आप पर चिल्ला सकती हैं।

इतना ही नहीं अगर आप (पति) सुधरते नहीं है तो वह ऐसी स्थिति में आपको हमेशा के लिए छोड़ भी सकती हैं। आज कल शक और नाजायज संबंधों की वजह से अक्सर तलाक की खबरें आती हैं। इसलिए पत्नी/पति के रहते किसी तीसरे को अपनी लाइफ में आने न दें।

यह भी पढ़ें मिनटों में लाए पति को सही रास्ते पर

गलत व्यवहार

एक स्त्री शादी के बाद सबकुछ छोड़कर सिर्फ पति के सहारे ससुराल में अपना नया जीवन शुरू करती हैं। अगर पत्नी के साथ ससुराल वाले गलत व्यवहार और मारपीट करते है तो पति की खैर नहीं। ससुराल में पत्नी को सिर्फ और सिर्फ पति से ही उम्मीदें रहती हैं। कुछ पुरुष भी अपनी पत्नी के साथ में गलत व्यवहार करते हैं। ऐसे में वह भला अपनी समस्यायों को किसके पास लेकर जाएं। गुस्से की वजह से वह ज्यादा से ज्यादा अपने पति पर ही चिल्ला ही सकती हैं।

रोज दारु पीकर पत्नी और उसके माता-पिता को गालियां देना, हर वक्त गलत नामों से पुकारना, हर चीज में कमियां निकालना, मारपीट करना, गलती होने पर घर से निकल जाने को कहना आदि नि: संदेह पत्नी को क्रोधित करेगा। अगर आप ऐसा करते है तो वह आगबबुला होकर लड़ाई-झगड़े कर सकती हैं। इसके अलावे वह अंतत: घर भी त्याग सकती हैं। गलत व्यवहार भी पत्नी का आप चिल्लाने और क्रोधित होने की एक प्रमुख वजह हैं।

यह भी पढ़ें बिस्तर में पति को खुश कैसे करें?

नाजायज संबंध

एक पत्नी किसी भी परिस्थिति में अपनी शौतन को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। नाजायज संबंध आज के समय में तलाक की सबसे बड़ी वजहों में से एक हैं। अगर आपकी बीवी को शक है की आप किसी और स्त्री के करीब है तो वह इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। ऐसे में वह गुस्सा जाहिर करने के लिए दिन रात आप पर चिल्लाती रहेगी।

अगर आप पत्नी के लड़ाई-झगड़े और चिल्लाने से दुखी है तो तत्काल ही दूसरी स्त्री से दुरी बनाना शुरू कर देना चाहिए। अगर पत्नी का शक जायज नहीं है तो उसे यकीन दिलाएं की आप सिर्फ और सिर्फ उससे ही प्यार करते हैं। आपकी लाइफ में कोई दूसरी स्त्री नहीं हैं। शक दूर करने के लिए आप उन्हें अपना मोबाइल लैपटॉप आदि के पासवर्ड बता सकते हैं। शक की एक प्रमुख वजह पत्नी के साथ टाइम स्पेंड न करना भी हो सकता हैं। इसलिए सप्ताह में कम से कम एक बार ही सही पत्नी के साथ शौपिंग, मूवी आदि जरुर जाएं।

यह भी पढ़ें पति को वश में कैसे करें ( pati ko vash mein kaise karen )

पीरियड्स

कभी-कभी पतियों के लिए यह समझना काफी मुश्किल हो जाता है की उसकी पत्नी आखिर उस पर चिल्ला क्यों रही हैं। ऐसे में वह बार बार यही सोचता और सर्च करता है रहता है की मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? . दरसल कई बार पीरियड्स में होने वाले हार्मोनल चेंजेज पत्नी के मूडस्विंग की वजह बन जाती हैं। हार्मोनल चेंजेज की वजह से स्त्रियां कभी-कभी ज्यादा चिडचिडी और गुस्सैल स्वाभाव की हो जाती हैं।

ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना या चिल्लाना नार्मल सी बात हैं। होरमोंस के उतार चढाव के चलते स्त्रियों के स्वाभाव में काफी अंतर आ जाता हैं। हालांकि यह बदलाव टेम्पररी होती हैं।

ऐसी स्थिति में पुरुषों को अपनी के साथ प्यार से रहना चाहिए। पत्नी के चिल्लाने पर भी उसे लड़ना-झगड़ना नहीं चाहिए। पत्नी को अच्छा फील हो इसके लिए आप अपने हाथों से बना खाना बनाकर खिला सकते हैं। अपना हाथ पत्नी के हाथों में देकर एक दुसरे से प्यार भरी बातें कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें पति पत्नी की बात क्यों नहीं मानता – करें सिर्फ 5 उपाय फिर देखें कमाल

नशे में डूबे रहने पर

दिन रात दोस्तों के साथ शराब पीना, देर रात तक पार्टी कर घर लौटना और सीधे बेड पर कूद जाना पत्नी को गुस्से से आगबबुला कर सकती हैं। नशा न सिर्फ आपके शरीर को कमजोर और बीमार करता है बल्कि मानसिक रूप से भी कमजोर करता हैं। दिन रात नशे में डूबे रहने वाले व्यक्ति को समाज भी गलत दृष्टि से देखता हैं। मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? इसकी वजह पति का दिन भर नशे में डूबा रहना भी हैं।

ऐसे लोगों को समाज में आवारा, नशेरी, जुआरी और शराबी जैसे नामों से पुकारा जाता हैं। भला वह कौन सी पत्नी होगी जो अपने पति अपमान किया जाना बर्दाश्त करेगी। यही वजह है की वह पति को नशे की लत छोड़ने के लिए फ़ोर्स कर सकती हैं। बार-बार फ़ोर्स किए जाने के बाद भी अगर पति नहीं सुधरता है तो उसका चिल्लाकर गुस्सा करना आम बात हैं।

यह भी पढ़ें रात में पति को कैसे आकर्षित करें?

अत्याधिक काम की वजह से

ज्यादात्तर पुरुषों को लगता है की उनका काम सबसे ज्यादा मेहनत का हैं। लेकिन घर में भी कई तरह के काम होते है जैसे सुबह-सुबह उठकर घर बहारना, किचन साफ़ करना, खाना बनाना, खाना सर्व करना, बर्तन मांजना, बच्चों स्कूल होमवर्क में मदद करना, सास-ससुर का ख्याल रखना आदि। दिन भर बिना रुके काम करते रहना किसी को थका सकता हैं। जब पति घर आकर आर्डर देता है की ये करो, ऐसे करो, ये बनाओ तो थकान की वजह वह पति पर चिल्लाती हैं।

मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने के लिए पति का साथ बेहद जरुरी हैं। इसलिए संभव हो तो घर के कामों में पत्नी की हेल्प जरुर करें। इसके अलावे एक जगह एक ही तरह के काम करते करते किसी का मन उब सकता हैं। इसलिए वीकेंड पर अपनी पत्नी को थोडा आराम देने की कोशिश करें। वीकेंड पर आप उनके साथ मूवी और खाने पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इससे वाइफ को अच्छा महसूस होगा। वाइफ को पैसे से ज्यादा आपके साथ की आवश्यकता है यही वजह है की वह आप पर चिल्लाती हैं।

मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? – इस समस्या का समाधान

आपकी पत्नी आप पर चिल्ला रही है तो उससे इसकी वजह जानने की कोशिश करें। जब तक आप वजह नहीं जानेंगे संधान निकालना बेहद मुश्किल हो सकता हैं। पत्नी का चिल्लाना उसके गुस्से को दर्शाता हैं। अर्थात अगर वह आप पर चिल्ला रही है। तो इसका साफ़ मतलब है वह गुस्से में हैं। इसलिए उससे तर्क करने या उसकी बातों को काटने की कोशिश न करें। हमेशा याद रखे की यदि सामने वाला इंसान क्रोधित है तो आप शांत रहकर ही स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं।

अगर आप भी बीवी के चिल्लाने पर क्रोधित होंगे तो लड़ाई रुकने के बजाय बढती चली जाएगी। पत्नी को शांत रहकर प्रेम से ही समझाया जा सकता हैं। अगर आप जिम्मेदारियों से भाग रहे है तो जिम्मेदार बनकर ही पत्नी के क्रोध को शांत कर सकते हैं। आप चाहे तो पत्नी से हेल्प भी मांग सकते हैं। यकीन मानिए आपकी पत्नी हर परिस्थिति में आपकी सहायता के लिए प्रस्तुत रहेगी।

जब वह शांत हो जाएं तो उसकी भावनाओं और चिंताओ को समझने की कोशिश करें। अगर आप कोई गलती कर रहे है तो उसे यकीन दिलाएं की दुबारा ऐसा नहीं करेंगे। गलतियां हर किसी से होती हैं।लेकिन जो लोग गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते है उन्हें जल्दी हार नसीब नहीं होती हैं। जो भी गलत कार्यों में आप लिप्त होकर अपना समय और पैसा बर्बाद कर रहे है उसका प्रभाव सिर्फ स्वयं पर ही नहीं बल्कि पुरे परिवार पर पड़ता हैं। इसलिए पत्नी से वादा करे की आपसे भविष्य में कोई भी गलती नहीं होगी।

यह भी पढ़ें ओके गूगल गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं / गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं

निष्कर्ष

मुझे यकीन है की आपको आपके सवाल ” मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? – कारण और समाधान ” का जवाब मिल गया होगा। पत्नी का पति पर चिल्लाना ज्यादात्तर मामलों में बेहतरी के लिए ही होता हैं। लेकिन कुछ मामलों में पत्नियां घर में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए भी ऐसा करती हैं। खैर, ज्यादात्तर पत्नियां गैरजिम्मेदाराना हरकतों की वजह से ही पार्टनर पर चिल्लाती हैं। शादी के बाद पति को भी अपने जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाले कायर कहलाते हैं।

उम्मीद है की आपको आज की यह पोस्ट “ मेरी पत्नी मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? – कारण और समाधान ” बहुत पसंद आयी होगी। इस खास आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर से जरुर शेयर करें।

यह भी पढ़ें पति-पत्नी में कलह के कारण

Leave a Comment