पत्नी को कैसे खुश रखें (patni ko kaise khush rakhe ):- सुखद वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के लिए पति-पत्नी का एक दुसरे को खुश रखना आवश्यक हैं। दोनों में से किसी एक का भी नाखुश होना शादी-शुदा लाइफ को प्रभावित कर सकती हैं। ज्यादात्तर पतियों की यह शिकायत रहती है उनकी पत्नी उनसे खुश नहीं हैं। पत्नी की नाराजगी पति के लिए सरदर्द बन जाती हैं। पत्नी का गुस्से में मुंह फुलाकर बैठे रहना भला कैसे किसी पति को पसंद आ सकता हैं। पत्नी को खुश रखने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं हैं। आप मेरे बताए गए आसान तरीकों से भी अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं। इसलिए अब आइए जानते है की पत्नी को कैसे खुश रखें (patni ko kaise khush rakhe )।

जब आप यह सवाल किसी दोस्त या रिश्तेदार से पूछते है तब एक ही जवाब मिलता है की पत्नी से प्रेम करो वह खुश रहेगी। हर पति अपनी पत्नी से प्रेम करता हैं। भला कोई भी पति यह क्यों चाहेगा की उसकी पत्नी उससे नाराज रहें। फ्रेंड्स, कई बार जीवन साथी की नाराजगी बड़े लड़ाई-झगड़े और तलाक की वजह बन जाती हैं। आज की इस खास पोस्ट में मैंने पत्नी को खुश रखने के लिए कुछ यूनिक और आसान तरीके बताए हैं।
Patni ko kaise khush rakhe husband / पत्नी को कैसे खुश रखें
जीवन साथी को खुश रखना पति का कर्तव्य हैं। पत्नी को खुश करने के लिए ज्यादात्तर पति पैसे का इस्तेमाल करते हैं। पैसे से प्रेम नहीं खरीदा जा सकता हैं। हालांकि पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल कर पत्नी को खुश जरुर कर सकते हैं। अगर आपके पैसे है तो पत्नी को शौपिंग, मूवी और रेस्टोरेंट ले जा सकते हैं। पत्नी को खुश रखने के लिए उसकी पसंद-नापसंद को जानना और समझना भी बहुत जरुरी हैं। इसलिए कोशिश करने से पहले पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताकर उसके सपने, जरूरतों और पसंद-नापसंद की जानकरी इकठ्ठा करें। जब आप पत्नी को करीब से जान लेते है तो खुश रखना भी आसान हो जाता हैं।

एक दुसरे के साथ समय व्यतीत करें
हर पत्नी चाहती है की उसका जीवनसाथी खास उसके लिए समय निकालकर प्यार भरी बातें करें। अगर आप पत्नी को खुश देखना चाहते है तो उसकी समस्याओं, फीलिंग्स और सपनों को सुने और समझें। अगर आप पत्नी के लिए टाइम नहीं निकालेंगे तो उसे लग सकता है की आपकी लाइफ में उसकी कोई अहमियत नहीं हैं। जब नयी-नयी शादी होती है तो उस समय ससुराल में स्त्री बहुत ही अलोन फील करती हैं। इसलिए आप चाहे कितना ही बीजी क्यों न हो पत्नी के लिए समय जरुर निकालें।
यह भी पढ़ें पति को अपना कैसे बनाये – सिर्फ 5 तरीके से बनाये पति को हमेशा के लिए अपना
एक दुसरे का हर परिस्थिति में साथ दें
पत्नी को सबसे ज्यादा विश्वास अपने पति पर ही होता हैं। जब पत्नी किसी मुसीबत में होती है तो उसके माइंड में पहला नाम husband का ही आता हैं। अगर पत्नी को कोई दूसरा व्यक्ति गलत ठहराने की कोशिश कर रहा है तो आगे आकर उसका सपोर्ट करें। पत्नी का स्वास्थ्य अच्छा चल रहा है तो पति का कर्तव्य है की वह उसकी सेवन करें।
यह भी पढ़ें पति अगर पत्नी को मारे तो क्या करना चाहिए – प्यार और अधिकार से स्थिति को संभाले
समय मिलने पर घर के कामों में मदद करें
ज्यादात्तर घरों में स्त्रियां ही कुकिंग और घर के अन्य काम-काज करती हैं। कई बार स्त्रियां एक ही काम करते करते बोर हो जाती हैं। अगर पति-पत्नी दोनों ही जॉब करते है तो ऐसे में घर के काम-काज जैसे -साफ-सफाई और कुकिंग का जिम्मा दोनों को ही उठानी चाहिए। अगर आप पत्नी की हेल्प करेंगे तो वह निश्चित ही आपसे प्रसन्न रहेगी।
यह भी पढ़ें पति-पत्नी साथ में क्यों सोते हैं ? / मिलन कब और कैसे होना चाहिए
रोमांस करें
पति-पत्नी का रोमांस करना और संबंध बनाना आवश्यक हैं। रिश्ते में प्यार न हो तो एक दुसरें को खुश रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए प्यार जताने का एक भी मौका न छोड़ें। जब भी पत्नी से बात करें प्यारी से स्माइल के साथ ही करें। ओफीस जाने से पहले पत्नी को किस, हग के साथ-साथ आई लव यू बोल सकते हैं। इसके अलावे रात को कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें पति का अफेयर कैसे जाने – 5 लक्षण जो खोल देते है सभी राज
पत्नी के सपनों को पूरा करने में सहयोग करें
हर किसी के लाइफ के कुछ सपने जरुर होते हैं। अगर पत्नी पढाई या जॉब करना चाहती है तो उसे उसके सपनों को पूरा करने में सहयोग करें। पत्नी को सहायता की उम्मीद सबसे अधिक अपने पति से ही होती हैं।
सॉरी बोलना सीखें
लाइफ पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़े होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। लेकिन लड़ाई-झगड़े और नाराजगी भीषण रूप तब ले लेती है जब दोनों में से कोई सॉरी बोलने को तैयार नहीं होता हैं। एक छोटा सा वर्ड सॉरी आपके रिश्ते में मिठास घोल सकता हैं। इसलिए अगर गलती पत्नी की है तब भी सॉरी बोलकर तत्काल मामले को शांत कर सकते हैं। जब पत्नी का गुस्सा शांत होगा तो उसकी फीलिंग्स आपके लिए और भी गहरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें पति की किस्मत चमकाने के उपाय – 5 उपाय जो आपकी फूटी किस्मत बदल देगी
खूबसूरती की तारीफ़ करें
हर स्त्री को अपनी तारीफ पसंद होती हैं। लेकिन ध्यान रहे की स्त्रियां झूठी तारीफ को तुरंत पकड़ सकती हैं। इसलिए तारीफ करते वक्त बनावटी वर्ड्स का इस्तेमाल न करें। आपके दिल में जो आए वही एक्सप्रेस करें।
पत्नी को इज्जत और सम्मान देकर खुश करे
हर इंसान को अपनी इज्जत प्यारी होती हैं। लोग पैसे से ज्यादा इज्जत और सम्मान को महत्त्व देते हैं। गलत व्यवहार या गाली-गलौज के साथ पत्नी से बार करना नाराजगी की वजह बन सकती हैं। अगर पत्नी से कोई गलती हो जाती है तो किसी दुसरे व्यक्ति के सामने उसे डांटने की गलती कभी न करें। बात करते वक्त ऐसे वर्ड्स का चयन न करे जो पत्नी को नाराज कर सकता हैं। कभी-कभी पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ जाता है की एक दुसरे के परिवार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। ऐसा करना कपल्स के बीच गहरी खाई को बना सकती हैं। इसलिए अगर पत्नी को खुश करना चाहते है तो उसके सामने ससुरालवालों खासकर सास-ससुर की तारीफ जरुर करें।
यह भी पढ़ें सच्चे प्यार की पहचान क्या है? – 6 सबसे बड़ी पहचान
पसंदीदा डिश बनाएं
यह जरुरी नहीं की हमेशा पत्नी ही पति के लिए खाना पकाएं। स्त्रिया भी चाहती है की कोई उसके लिए उसकी मन पसंद डिश बनाकर अपने हाथों से खिलाएं। सप्ताह में एक दिन ही सही आपको ऐसा जरुर करना चाहिए। इससे आपकी पत्नी हमेशा आपसे खुश रहेगी।
निष्कर्ष – patni ko kaise khush rakhe
आज की इस खास पोस्ट में मैंने आपको बताया है की पत्नी को कैसे खुश रखें (patni ko kaise khush rakhe )। रोमांस करना, समय देना, तारीफ करना, सॉरी बोलना, सहयोग करना और केयर करना पत्नी को खुश रखने के कुछ बेहतरीन और प्रभावी तरीके हैं। पत्नी को पति से उसके प्रेम के अतिरिक्त कुछ नहीं चाहिए होता हैं। इसलिए पत्नी को कभी यह एहसास न होने दे की आप उनसे प्रेम नहीं करते हैं।
आज की इस यह पोस्ट ” पत्नी को कैसे खुश रखें (patni ko kaise khush rakhe ) ” रिश्ते में मिठास घोलने में मदद करेगी। इसलिए इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिनकी वाइफ अक्सर रूठ जाती हैं।
यह भी पढ़ें पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है? – जानकर चौक जायेंगे