Boss Ko Impress Kaise Kare In Hindi :- भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में ज्यादात्तर लोग प्राइवेट जॉब ही करते हैं। चाहे आप जिस किसी भी फील्ड में जॉब करे, Boss को इम्प्रेस करना बहुत ही जरुरी हैं। अगर आपका बॉस ही आपसे नाखुश हो तो प्रमोशन मिलना नामुमकिन हो सकता हैं। आज के समय लोग बॉस को इम्प्रेस करने के लिए चापलूसी की सारी हदें पार कर जाते हैं। लेकिन सिर्फ चापलूसी कर बॉस को इम्प्रेस कर पाना मुश्किल हैं। जो लोग पहली बार किसी कंपनी में जॉब करने के लिए जाते है उनके लिए बॉस को इम्प्रेस करना सबसे बड़ा चैलेज होता हैं।
कई बार तो लोग कंपनी में खूब मेहनत करने के बावजूद भी बॉस को इम्प्रेस नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और प्रभावी तरीके बताने जा रही हूं जिसकी मदद से बॉस को इम्प्रेस ( Boss Ko Impress Kaise Kare ) करना आसान हो जाएगा।

ऑफिस काम की जगह होती हैं। अर्थात वहां एक दुसरे से लगातर कम्पटीशन होता हैं। ऑफिस में बॉस को इम्प्रेस करने के लिए हर कोई खूब मेहनत करता हैं। कुछ लोग जी हजुरी करते है तो कुछ लोग कंपनी के जिम्मेदारियों और कार्यों को सही तरीके से निर्वहन कर बॉस को खुश करने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब सारे तरीके फेल हो जाते है तो लोग गूगल पर बॉस को इम्प्रेस ( boss ko impress kaise kare in hindi ) करने के तरीके खोजते हैं।
बॉस को कैसे इम्प्रेस करे / boss ko impress kaise kare
बॉस के ऊपर कंपनी की कई बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। इसलिए हर एक एंप्लॉयी पर ध्यान देना मुश्किल होता हैं। लेकिन कुछ तरीकों से उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ अच्छे काम और चापलूसी करना ही बॉस को इम्प्रेस करने के लिए काफी नहीं हैं। हर इन्सान एक जैसा नहीं होता हैं। चापलूसी कर हर किसी को आकर्षित और इम्प्रेस नहीं किया जा सकता हैं। इसलिए आज मैं आपको बॉस को इम्प्रेस ( boss ko impress kaise kare in hindi
) करने के 8 बेहतरीन तरीके बताने जा रही हूं।

ऑफिस में सबके साथ अच्छा व्यवहार रखें
व्यक्ति अपने अच्छे व्यवहार से किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकता हैं। बॉस को ऑफिस में चल रहे हर सिचुएशन से वाकिफ होते हैं। इसलिए अगर ऑफिस में आपका व्यवहार अपने कलीग्स के प्रति खराब है तो बॉस को इम्प्रेस करना बहुत मुश्किल हो सकता हैं। ऑफिस में हर कोई एक दुसरे को कम्पीट कर आगे निकलना चाहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की आप अपने कलीग्स के प्रति दुश्मनी का भाव रखें। कोई भी व्यक्ति पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता हैं। जब आप टीम के साथ मिलकर काम करते है जो चीजें बेहद आसान हो जाती हैं। बॉस भी आपके टीम वर्क को देखकर खुश होते हैं।
अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें
कम्पनी में सबकी अपनी-अपनी रेस्पोंसिबिलिटीज होती हैं। कंपनी का बॉस सबसे ज्यादा खुश ( boss ko kaise khush rakhe ) तब होता है जब वर्कर्स अपनी जिम्मेदारियों को समय से पहले पूरा कर लेते हैं। बॉस को भी अपने सीनियर्स को रोजाना प्रोग्रेस या वर्क रिपोर्ट देनी होती हैं। अगर किसी कारण से कोई काम अधुरा रह जाता है तो बॉस को भी सुनना पड़ता हैं। ऐसे में बॉस का मूड खराब हो सकता हैं।
अगर आपकी गलती की वजह से बॉस को सुनना पड़ेगा तो बॉस का गुस्सा आप पर ही तो निकलेगा। इसलिए अपना काम पूरा करने में कोई कोताही या लापरवाही न करें। बॉस की ओर से मिली जिम्मेदारियों, टारगेट और डेली कार्यों को पूरा कर ही आप बॉस को आसानी से खुश और इम्प्रेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें खुश रहने का सबसे आसान तरीका – 6 तरीके
ड्रेसिंग सेंस का ख्याल रखना है जरुरी
आप सोच रहे होंगे की बॉस को इम्प्रेस करने में और ड्रेसिंग सेंस का आपस क्या लेना देना हैं। यह सच है की आपके बॉस तब ज्यादा खुश होते है जब ऑफिस का काम सही ढंग से और सही टाइम पर पूरा करते हैं। लेकिन ऑफिस में ड्रेसिंग सेंस का ख्याल रखना भी जरुरी हैं। ऑफिस में बॉस को इम्प्रेस ( Boss Ko Impress Kaise Kare ) करने के लिए पार्टी वियर या घर पर पहने जाने वाले ड्रेस गलती से भी पहनकर ना जाए।
अगर किसी खास दिन ऑफिस में प्रोफेशनल ड्रेस के अलावे अन्य ड्रेस की अनुमति है तभी ऐसा करें। ऑफिस में प्रोफेशनल ड्रेस और जूते पहनकर जाना सही रहेगा। अर्थात बॉस द्वारा बनाए गए ऑफिस के नियमों को फॉलो कर ही आप उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें नाखूनों को जल्दी बढ़ाने के 10 तरीके
टाइम वेस्ट करने से बचें
ऑफिस काम करने की जगह होती हैं। काम के वक्त गप्पेबाजी करना, सोशल मीडिया पर लगे रहना अच्छी बात नहीं हैं। ऑफिस में हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगा होता हैं। इसके अलावे ऑफिस में कैसे ऐसे लोग होते है जो आपसे जलन भी रखते हैं। ऐसे में जब आपके बॉस को सीसीटीवी या फिर किसी अन्य के माध्यम से आपकी करतुते पता चलती है तब बॉस आपसे गुस्सा हो सकते हैं। इसलिए अगर बॉस की नजरों में अच्छा इम्प्रेशन जमाना है तो टाइम वेस्ट करने के बजाय काम पर फोकस करना चाहिए। अपना 100 प्रतिशत देकर ही आप बॉस की नजरों में सबसे काबिल बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें किसी लड़की को कैसे प्रभावित करें – इम्प्रेस करने के आसान तरीके
ओवर टाइम करने के लिए हमेशा रेडी रहें
कई बार अचानक से कंपनी को कई प्रोजेक्ट्स मिल जाते हैं। ऐसे में मैन पॉवर की कमी की वजह से बॉस एम्प्लोयीज को एक्स्ट्रा टाइम देने के लिए कहते हैं। बॉस की नजर में खास ( Boss Ko Impress Kaise Kare ) बनने का यह सबसे बेहतरीन मौका हो सकता हैं। इसलिए इस मौके पर चौका मारना तो बनता ही हैं। ओवर टाइम करने के दौरान ऑफिस में ज्यादा लोग नहीं होते हैं। यह समय बॉस के करीब रहकर अपनी क्वालिटिज और कड़ी मेहनत के जरिए आकर्षित या खुश करने का सबसे बेस्ट मौका साबित हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें बिना पैसे के अमीर कैसे बने – ५ तरीके
छुट्टी लेने से बचे और बॉस से जुड़े रहे
सभी कम्पनियां अपने एम्प्लोयीज को महीने में सटरडे और सन्डे के अलावे 1 या 2 दिनों की छुट्टियां तो देते ही हैं। ज्यादात्तर महीने के एंड तक छुट्टी का फायदा उठा ही लेते हैं। लेकिन अगर आपको बॉस को इम्प्रेस ( Boss Ko Impress Kaise Kare ) करना है तो बेवजह छुट्टी लेने से बचना चाहिए। खासकर अगर कंपनी में आपकी जोइनिंग नयी है तो अधिक से अधिक समय कलीग्स और बॉस के बीच ही रहें। अर्थात आपको बॉस की नजरो के आसपास ही रहना हैं।
अधिक छुट्टी लेने वाले, कामचोर और जिम्मेदारियों से भागने वाले लोग बॉस की नजर में कोई महत्त्व नहीं रखते हैं। बॉस के लिए ऑफिस में एक असिस्टेंट तो होता ही हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर आपको भी बॉस की हेल्प करने के लिए आगे आना चाहिए।
यह भी पढ़ें कैसे पता करें कि लड़का हमसे प्यार करता है या नहीं – 5 आसान तरीके
ऑफिस में टाइम पास करने से बचें
कुछ लोग ऑफिस टाइम में भी गप्पे मारने में बीजी रहते हैं। वही कुछ लोग बॉस की अनुपस्थिति में या पीठ पीछे सोशल मीडिया, मूवीज में टाइम वेस्ट करते हैं। इस तरह बेकार की चीजों में टाइम वेस्ट करना काम पर बुरा असर डालती हैं। दिमाग जब काम से भटक जाता है तो ऐसी स्थिति में गलतियां होने के भी चांसेज बढ़ जाते हैं। और ऐसे में आप अपने कलीग्स से काफी पीछे रह जाते हैं।
अगर गलती से भी आपके बॉस ने काम की जगह टाइम पास करते हुए आपको देख लिया तो बॉस को खुश करना तो दूर की बात आपको कड़ी डांट भी लग सकती हैं। इसलिए ऑफिस में टाइम पास के बजाय काम पर ध्यान देना चाहिए। बॉस को खुश करने के लिए टाइम पास से बचना जरुरी हैं।
यह भी पढ़ें स्त्री को कैसे तैयार करें? 2025 में जाने नए तरीके
जरूरत पड़ने पर बॉस की हेल्प लें
बॉस के कंधे पर कई जिम्मेदारियां होती हैं। एक कंपनी को मैनेज करना कोई खेल नहीं हैं। बॉस को हर दिन नए चैलेंजेज से डील करना पड़ता हैं। बॉस को अपनी तरफ आकर्षित ( Boss Ko Impress Kaise Kare ) करने के लिए उनकी जिम्मेदारियों और चिंताओं को अपना समझ हर संभव मदद करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप उनके काम में हेल्प नहीं कर सकते तो समय समय पर चाय-काफी आदि के लिए पूछ सकते हैं।
आपका केयरिंग नेचर बॉस के मन को अंदर से खुश कर सकता हैं। इसके अलावे अगर आपके पास कम्पनी के हीत में अच्छे प्लान्स और सजेशन्स है तो बॉस के साथ शेयर जरुर करें। इस तरह आप बॉस के फेवरेट बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें बच्चों को बोलने में दिक्कत आयुर्वेदिक उपचार – घरेलू तरीके हैं बेहद कारगर
निष्कर्ष
आज की इस खास पोस्ट ” बॉस को कैसे इम्प्रेस करे ? 8 सबसे बेस्ट तरीके ” में मैंने बॉस को इम्प्रेस करने के 8 तरीके बताए हैं। बॉस को इम्प्रेस ( boss ko impress kaise kare in hindi ) करने के लिए आपको अधिक अधिक से समय ऑफिस में रहना होगा। अर्थात कम छुट्टियां लेकर और कड़ी मेहनत कर बॉस को इम्प्रेस किया जा सकता हैं। इसके अलावे ऑफिस कलीग्स के साथ अच्छा व्यवहार भी जरुरी हैं। अपने अच्छे व्यवहार और काम से बॉस ही नहीं बल्कि अपने कलीग्स का भी दिल जीत सकते हैं।
उम्मीद है की आपको यह जानकारी ” boss ko impress kaise kare in hindi ” पसंद आयी होगी। इस जानकरी उन तक शेयर कर सकते है जिन्हें अपने बॉस को इम्प्रेस करना हैं।
यह भी पढ़ें कुदरती तरीके से गोर रंग पाने के सबसे बेहतरीन 4 उपाय