गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए (Ganesh Ji Ki Sund Kis Taraf Honi Chahiye) – वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने – माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता हैं। किसी भी पूजा कार्य को शुरू करने से पहले इनकी पूजा अनिवार्य हैं। प्रथम पूज्य श्री गणेश की मूर्ति सही तरीके से घर में रखने से नकारात्मक उर्जा गलती से भी घर में प्रवेश नहीं करती हैं। हिन्दू धर्म के प्रत्येक घरों में दरवाजे और पूजा घर में गणेश जी मूर्ति जरुर रहती हैं। पूजा हेतु और नकारात्मक शक्तियों से घर की रक्षा हेतु मूर्ति को सही दिशा में रखना अनिवार्य हैं। आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं की गणेश जी की मूर्ति और सूड़ किस तरफ होनी चाहिए ?
जिस घर में भगवान गणेश की प्रतिमा होती हैं उस घर में सदा खुशहाली बनी रहती हैं। कई बार देखा जाता हैं की सच्चे मन से पूजा पाठ करने के बावजूद भी व्यक्ति आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से जूझता रहता हैं। दरसल यह इसलिए होता हैं क्योकिं घर में रखी चीजें सही दिशा और जगह पर नहीं होती हैं। खासकर भगवान से जुड़ी चीजों को वास्तु शास्त्र के अनुसार ही घर में रखा जाना चाहिए। नीचे बताया गया हैं की गणेश जी की सूड़ और मूर्ति किस तरफ होनी चाहिए –
गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए
गणेश जी की मूर्ति और सूड़ को सही जगह और दिशा की ओर रखने से घर में सकारात्मक एनर्जी आती हैं। घर का हर एक सदस्य उत्साह और आत्मविश्वास से भर जाता हैं। गणेश जी की मूर्ति और फोटो को घर के मुख्य दरवाजे और घर के मंदिर में लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की अगर आप दरवाजे के बाहर मुख्य गेट पर दीवाल पर गणेश जी की मूर्ति को बैठाना चाहते हैं तो उसमें उनकी सूड़ बाई तरफ ही होना चाहिए। जिस फोटो या मूर्ति में गणेश जी की सूड़ बाई तरफ होती हैं उनकी ही पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बाई तरफ सूड़ वाले गणेश जी सकारात्मकता को आकर्षित करती हैं।
वही दाई तरफ सूड़ किये गणेश जी क्रोध का प्रतिक हैं। यही कारण हैं की दाई तरफ सूड़ किये गणेश जी की फोटो की पूजा नहीं की जाती हैं। बाई तरफ सूड़ किये हुए गणेश जी की पूजा से घर में शांति बनी रहती हैं। कार्य में जल्दी सफलता मिलती हैं। पूजा घर के मंदिर में भी बाई तरफ वाली गणेश जी की मूर्ति ही रखना शुभ माना जाता हैं। हालांकि मंदिर में रखे दाई तरफ सूड किये गए मूर्ति की पूजा से व्यक्ति के असंभव लगने वाले कार्य भी पूर्ण होते हैं। बाई तरफ सूड़ किये हुए गणेश जी को घर में रखने और उनकी पूजा से विवाह, बिज़नस और धन से जुड़ी हर समस्या दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए या नहीं – जल्दी पढ़ें
गणेश जी की मूर्ति किस तरफ रखना चाहिए (Ganesh Ji Ki Murti Kis Taraf Rakhna Chahiye)
अक्सर भक्तगण यह सवाल करते हैं की गणेश जी का मुख किस तरफ होना चाहिए (Ganesh Ji Ka Kalash Konse Side Hota Hai)। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति या फोटो को उत्तर दिशा की तरफ मुख करके रखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं। इसके अलावे आप पूर्व दिशा में भी मूर्ति को स्थापित कर सकते हैं। अगर आप मन्दिर में गणेश जी मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो किसी भी दिशा में गणेश जी की मूर्ति का मुख कर सकते हैं। हिन्दू धर्म में इशान कोण और पूर्व दिशा सबसे पवित्र जगह मानी जाती हैं। इन दिशाओं में मूर्ति को रखने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं और घर का प्रत्येक सदस्य सुखमय जीवन व्यतीत करता हैं। ध्यान रहे की गणेश जी की प्रतिमा को बाथरूम या गंदे स्थानों पर लगाना नेगेटिव एनर्जी को आमंत्रित करता हैं।
यह भी पढ़ें कार्तिकेय की पूजा क्यों नहीं होती – कारण बेहद हैरान करने वाला हैं
गणेश जी का कलश कोनसे साइड होता हैं
गणेश जी का कलश हमेशा पूजा घर के इशान कोण की साइड होता हैं। घर की यह दिशा सबसे पवित्र हैं। इस दिशा में कलश स्थापना करने से पूजा कार्य में किसी भी प्रकार का विघ्न नहीं उत्पन्न होता हैं। इसके अलावे भगवान सूर्य के उदय होने की दिशा में भी गणेश जी का कलश रखना शुभ हैं। पूजा में उपयोग में आने वाली चौकी के बाएं तरफ ही कलश को रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें
- शिवलिंग पर कौन सा चंदन चढ़ाना चाहिए – महिलाएं शिव रुद्राष्टकम का पाठ कर सकती हैं या नहीं जाने
- सपने में शिवलिंग देखना पूजा करना / सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना
- सफेद शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं – जाने नियम नहीं तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान
- शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने के फायदे – शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने चाहिए या नहीं
- सपने में मंदिर से प्रसाद मिलना और सपने में पुजारी से प्रसाद लेना कैसा होता हैं जाने
- सपने में मोर को पकड़ते हुए देखना / सपने में मोर पंख इकट्ठे करना कैसा होता हैं
निष्कर्ष – गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए
मुझे आशा हैं की आपको आज की यह पोस्ट ” गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए – वास्तु शास्त्र के अनुसार ” बहुत अच्छी और उपयोगी लगी होगी। भगवान की फोटो या मूर्ति लगाने से पहले दिशाओं का ज्ञान आवश्यक हैं। वास्तु के अनुसार घर में चीजें व्यवस्थित न होने से व्यक्ति को अनेकों समस्यायों का सामना करना पड़ता हैं। कुछ लोग इन चीजों को इग्नोर करते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए मूर्ति को सही दिशा में स्थापित कर ही पूजा करना चाहिए।
मुझे उम्मीद हैं की आपको आज की यह पोस्ट ” गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए – वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने ” बहुत अच्छी लगी होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर से जरुर शेयर करें।
यह भी पढ़ें स्वास्तिक किस दिन बनाना चाहिए – स्वास्तिक चिन्ह का अर्थ जाने
1 thought on “गणेश जी की सूड़ किस तरफ होनी चाहिए – वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने”