होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – Best Cream

Spread the love

होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – Best Cream – अगर होठ का रंग चेहरे की त्वचा की अपेक्षा ज्यादा काला हैं तो यह देखने में बहुत ही भद्दा सा लगता हैं। कई बार होठों के आसपास का क्षेत्र बेहद काला दीखता हैं। यह समस्या लड़के और लड़कियां किसी को भी हो सकती हैं। होठों या होठों के आसपास का इलाका कई कारणों से काला पड़ सकता हैं। अत्याधिक स्मोकिंग और तरह-तरह केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से होठों का काला होना आम बात हैं। काले होठ आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह हैं। खासकर लड़कियां होठ काले होने पर टेंशन में आ जाती हैं। आइए आज की इस खास पोस्ट में होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें इसके बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं।

होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें - Best Cream
होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – Best Cream

वैसे तो मार्किट में होठों के आसपास का कालापन दूर करने लिए हजारों क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन कई बार केमिकल वाले ये क्रीम स्थिति को और भी बिगाड़ देती हैं। इसलिए कोशिश करें की केमिकल वाले क्रीम का इस्तेमाल न करना पड़ें। आज आपको कुछ बेहतरीन होम मेड क्रीम के बारें में बतायेंगे जिसकी मदद से होठों के आसपास का कालापन आसानी से दूर कर सकते हैं। उसके बाद आपको कुछ क्रीम के बारें में भी बताएंगे जो खूब पोपुलर हैं। तो आइए जानते हैं की होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें :-

होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – होममेड क्रीम और अन्य क्रीम

बाजार में मिलने वाले क्रीम महंगे होने के साथ-साथ हर तरह की स्किन पर काम भी नहीं करती हैं। बाजार में मिलने वाली ज्यादात्तर क्रीम में केमिकल्स होते हैं। कुछ क्रीम के अधिक इस्तेमाल से होठों का कालापन और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। लेकिन होम मेड क्रीम किसी भी तरह के स्किन के लिए सूटेबल होती हैं। होम मेड क्रीम बनाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता हैं। घर में मौजूद चीजों से भी होठों के कालापन को दूर करने वाली क्रीम बनाया जा सकता हैं। तो आइए जानते हैं की होठों के आसपास का कालापन दूर करने वाली क्रीम कौन-कौन सी हैं।

होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें - Best Cream
होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – Best Cream

होठों के आसपास का कालापन दूर करने के लिए होममेड क्रीम बनाने का तरीका

1. ग्लिसरीन और नींबू के रस से बनाएं क्रीम

ग्लिसरीन और निम्बू के मिश्रण से एक बेहतरीन क्रीम तैयार की जा सकता हैं। निम्बू विटामिन सी का बड़ा स्रोत हैं। इसके अलावे इसमें मौजूद विटामिन बी और एंटी बैक्टीरियल गुण आपके होठों को इन्फेक्शन से भी बचाता हैं। होठों के आसपास मौजूद काले क्षेत्र को भी धीरे-धीरे हटा देता हैं। यह होठों से ब्लैक लेयर को हटाकर गुलाबी करने में मदद करता हैं। लगातार इस्तेमाल से डेड स्किन लेयर नष्ट होने लगता हैं। वही ग्लिसरीन होठों को सूखने से बचाता हैं। सूखेपन के चलते होठ के आसपास के क्षेत्र फटकर काले पड़ जाते हैं। अत: आप ग्लिसरीन और नींबू के रस से बनाएं गए क्रीम के इस्तेमाल से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

निम्बू और ग्लिसरीन से क्रीम बनाना बहुत ही आसान हैं। बस आपको बराबर मात्रा में दोनों चीजों मिश्रित करना होता हैं। ध्यान रहे की ज्यादा दिनों से बने मिश्रण को लगाने से बेहतर ताजा इस्तेमाल करना ही हैं। अत: मिश्रण उतना ही बनाए जितना की २ से ३ दिन तक चलें।

यह भी पढ़ें चेहरे के गड्ढे भरने वाली क्रीम और कुछ बेहतरीन घरेलु उपाय

2. गुलाब जल और एलोवेरा से बनाएं क्रीम

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद आयुर्वेदिक औषधि हैं। एंटी-बैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लामेंट्री गुणों से भरपूर एलोवेरा न सिर्फ सन बर्न और सुजन से बचाने का काम करता हैं बल्कि होठों के आसपास के कालेपन को भी दूर करता हैं। दरसल इसमें विटामिन इ और एंटीऑक्सीडेंट गुण हैं जो होठों के आसपास से डार्क एरिया को हल्का करता हैं। इसके अलावे यह होठों पर नमी को बनाकर फटने से भी रोकता हैं। गुलाब जल और एलोवेरा से क्रीम बनाने के लिए अनार के रस की भी जरूरत होगी।

सबसे पहले १/४ भाग अनार के रस को एक कटोरे में रख लेना हैं। अब बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल को उसमें मिला दें। अबी इसमें २ चम्मच गुलाब जल डालें। अब इस मिश्रण को किसी साफ़ डब्बे में रख लें। रोजाना रात को सोने से पहले होठों पर लगाने से कालेपन की समस्या दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें पोंड्स क्रीम कब लगाना चाहिए – इस क्रीम के फायदे और नुकसान जाने

होठों के आसपास का कालापन दूर करने के लिए पोपुलर क्रीम

Irem पिंक लिप्स

यह एक जाना-माना क्रीम हैं जो होठों को सुरक्षा कवच प्रदान करता हैं। धुम्रपान या सनबर्न के कारण होठों पर आए कालेपन को दूर करने के लिए इस क्रीम को हेल्थ एक्सपर्ट्स रिकमेंड करते हैं। होठ फटने पर भी इसे लगाया जाता हैं। यह क्रीम नमी को स्किन पर बनाए रख फटने से रोकता हैं। इसमें विटामिन सी, ओलिव आयल, हनी और ह्यालुरोनिक एसिड हैं जो हर तरह से होठों की रक्षा करता हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट गुण वाला Irem पिंक लिप्स फटे होठों को भी रिपेयर कर देता हैं। Hyaluronic Acid नमी को लम्बे समय तक होठों पर रोकने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए – व्हाइट टोन क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या होता है

Lipsense लिप लाइटनिंग क्रीम

Finn Cosmeceuticals द्वारा बनायी जाने वाली यह क्रीम बिल्कुल ट्रांसपेरेंट होती हैं। जिसमें हानिकारक पैराबीन भी नहीं होती हैं। इसलिए आप इस क्रीम का यूज़ कर सकते हैं। स्मोकिंग और धुप के कारण होठों के आसपास होने वाले कालेपन की समस्या का निवारण करने में यह सक्षम हैं। इसमें भी हयालूरोनिक एसिड हैं। यह मेलेनिन बनने की प्रक्रिया पर आघात कर उसे रोकता हैं। साथ ही होठों को सूखने नहीं देता हैं। इस क्रीम को दिन में दो बार लगाने की सलाह दी जाती हैं। ध्यान रहे की होठों या आसपास के क्षेत्र में क्रीम को लगाकर हल्की-हल्की मालिश देनी हैं।

यह भी पढ़ें व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए – व्हाइट टोन क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या होता है

निष्कर्ष – होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें

इस लेख में मैंने आपको विस्तार से बताया हैं की होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर किया जा सकता हैं। वैसे तो मार्किट में कई क्रीम मौजूद हैं जिसकी मदद से आप अपने होठों को प्राकृतिक रंग दे सकते हैं। लेकिन अगर आप घर में मौजूद चीजों से क्रीम बनाएंगे तो यह ज्यादा बेहतर रहेगा। मैंने कुछ प्राकृतिक चीजों की मदद से क्रीम बनाने का तरीका इस लेख में बताया हैं। इन क्रीम्स की खास बात यह हैं की इससे स्किन को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती हैं।

मुझे पूरी उम्मीद हैं की मेरे द्वारा बतायी गयी यह जानकरी ” होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – Best Cream ” आपकी समस्या को दूर करने में मदद करेगी हैं। इस पोस्ट को प्रभावित लोगों तक शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़ें टेटमोसोल साबुन के फायदे – टेटमोसोल साबुन की सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment