ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं – टिप्स और तरीके

ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं – टिप्स और तरीके :- ज्यादातर लोगो को लगता है की ऑनलाइन जीएफ ढूंढना भूसे में सुई ढूंढने जैसा हैं। लेकिन आज के समय में अधिकत्तर युवाओं के पास स्मार्टफ़ोन हैं। एक सर्वे के अनुसार भारत में फेसबुक, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, instagram, थ्रेड्स और मेसेंजर जैसे साइट्स और एप्प का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हैं। जी हां, युवा मनोरंजन और टाइम पास के लिए सबसे अधिक इन्हीं साइट्स पर टाइम स्पेंड करते हैं। इसके अलावे प्ले स्टोर में सैकड़ो पेड apps भी है जिनका इस्तेमाल पार्टनर ढूंढने के लिए किया जाता हैं। हालांकि इन apps के इस्तेमाल से आपकी पैकेट ढीली पड़ सकती हैं। इसलिए मैं आपको बताने जा रही हूं की ऑनलाइन जीएफ फ्री में कैसे बनाएं ?

ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं - टिप्स और तरीके
ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं – टिप्स और तरीके

आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे जहां दो लोग ऑनलाइन मिले और फिर बाद में शादी कर ली। अगर आप भी जीएफ बनाने को लेकर सीरियस है तो इस इंट्रेस्टिंग पोस्ट के एक शब्द को भी मिस करने की गलती न करें। हर लड़का चाहता है की उसकी भी कोई खुबसुरत और केयर करने वाली जीएफ हो जिसके साथ वह अपने सुख दुःख शेयर कर सकें। अगर कोशिश करने के बाद भी GF नहीं बन रही है तो जान लीजिए की ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं :-

ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं?

ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं - टिप्स और तरीके
ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं – टिप्स और तरीके

सोशल मीडिया के इस दौड़ में बिना मोबाइल नंबर के किसी से ऑडियो और विडियो कॉल पे बात करना आसान हो चूका हैं। online gf ढूंढने के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया का यूज करना आना चाहिए। सोशल मीडिया की बेसिक जानकारी तो सबको होती ही हैं। इसके अलावे जीएफ बनाने के लिए डेटिंगapps भी बहुत कारगर हैं।

आज की इस खास और इंट्रेस्टिंग आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूं की ऑनलाइन जीएफ बनाने के लिए आपक क्या क्या करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जैसे ऑनलाइन GF कैसे ढूंढें? , मुझे अपनी जीएफ ऑनलाइन कहां मिल सकती है? , GF कैसे बनाएं ऑनलाइन? और ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं ( online gf kaise banaye ) आदि सवालों के जवाब दिए गए हैं।

सोशल मीडिया और apps के जरिए ऑनलाइन जीएफ बनाएं

अगर आप ऑनलाइन जीएफ ( ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं ) बनाना चाहते है तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। आप उन सोशल साइट्स पर sign up कर सकते है जो भारत में सबसे ज्यादा पोपुलर हैं। भारत में फेसबुक और instagram सबसे पोपुलर हैं। instagram पर लड़कियां खूब रील्स बनाती हैं। रील्स को वायरल करवाने के लिए वह अक्सर व्यूर्स से चैट करती हैं। इस तरह आप धीरे-धीरे बातचीत शुरू कर सकते हैं। वही आज के समय में लगभग हर युवा फेसबुक पर हैं। इसके अलावे प्ले स्टोर में आपको whatsapp, टेलीग्राम, स्नेपचैट और कई डेटिंग apps मिल जाएंगे।

इन apps पर भी आप अनजान लड़कियों से चैट कर सकते हैं। whatsapp और टेलीग्राम जैसे apps पर कई लव गॉसिप से रिलेटेड ग्रुप्स मिल जाएंगे। जिसे आप इजीली ज्वाइन कर बातचीत शुरू कर सकते हैं। कुछ डेटिंग apps पेड होती हैं। पेड डेटिंग apps पर जीएफ आसानी से मिल सकती हैं। अनजान लड़कियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स और apps को ज्वाइन करना सबसे जरुरी हैं। उसके बाद ही आप चैटिंग शुरू कर एक दुसरे के इंटरेस्ट को जान सकते हैं।

अटरैक्टिव प्रोफाइल लगाएं

कहते है न की फर्स्ट इम्प्रेशन इस द लास्ट इम्प्रेशन, जी हां आपकी प्रोफाइल पिक्चर का अटरैक्टिव होना सबसे जरुरी हैं। इसलिए आप किसी खास जगह पर जाकर एक अच्छी क्वालिटी की फोटो कैमरा से खींचे और उसे एडिट कर प्रोफाइल में लगाएं। हर सोशल साइट्स में बायो का भी आप्शन होता हैं। बायो में आप अपने बारें में लिख सकते हैं। आप कुछ शब्दों में अपने बारें में लिख सकते है ताकि लोग आपको जान सके की आप किस तरह के इन्सान हैं।

दरसल जब आप किसी लड़की से बात करते है तो वह सबसे पहले आपकी प्रोफाइल ही चेक करती हैं। इसलिए प्रोफाइल को साफ़ सुथरा रखना जरुरी हैं। ऐसी कोई पोस्ट, बायो और कमेंट सेक्शन में न लिखे जिससे किसी लड़की को बुरा लग सकता हैं। क्योकि लड़की जब आपमें इंट्रेस्टेड होती है तो वह आपकी पुरानी से पुरानी फोटोज और पोस्ट ढूंढ- ढूंढकर देखती हैं।

यह भी पढ़ें

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है? – जानकर चौक जायेंगे

सही तरीके से बातचीत की शुरुवात करें

किसी अनजान लड़की से आमने सामने बात करना बेहद मुश्किल लग सकता हैं। लेकिन ऑनलाइन किसी लड़की से बात करना मुश्किल कार्य नहीं हैं। बात चित की शुरुवात आप hi, hello से कर सकते हैं। अगर कोई लड़की आपको ऑनलाइन पसंद आती है तो उसकी तारीफ़ से भी शुरुवात कर सकते हैं। लड़कियों को तारीफ़ सुनना बेहद पसंद हैं। इसलिए लड़की की खूबसूरती या बातचीत करने के तरीके की तारीफ़ कर सकते हैं। कुछ लड़के इतने एक्साइटेड हो जाते है की पहली बार में ही लड़की को प्रपोज कर देते हैं। अगर आप ऐसे करेंगे तो लड़की आपको तुरंत ब्लाक कर देगी।

इसलिए पहले दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप तारीफ़ कर रहे है तो बनावटी तारीफ़ से बचे। सोशल मीडिया पर लड़के/लड़कियां सभी फोटोज और टेक्स्ट पोस्ट करते ही हैं। आप किसी पोस्ट के बहाने भी लड़की को मेसेज कर सकते हैं। आप कह सकते है की आपकी सभी पोस्ट पढता हूं जो काफी मजेदार और दिलचस्प हैं।

यह भी पढ़ें

मिनटों में लाए पति को सही रास्ते पर

ऑनलाइन जीएफ बनाने के लिए Apps और Sites पर एक्टिव रहें

आप जिन Apps और Sites के जरिए जीएफ ढूंढ रहे है उस पर हमेशा एक्टिव रहना जरुरी हैं। आप जितना अधिक एक्टिव रहेंगे उतने अधिक चांसेज मिलेंगे। क्योकि शुरुवात में आपको पता नहीं होता की आप जिस लड़की को पसंद करते है वह किस समय सबसे ज्यादा ऑनलाइन एक्टिव रहती हैं। आप जितना अधिक एक दुसरे से बातचीत करेंगे उतना ही एक दुसरे को जान पाएंगे। अत: ऑनलाइन चैट करने का कोई भी मौका न छोड़ें। ऑनलाइन चैट के दौरान आप एक दुसरे की पसंद-नापसंद, स्टडी, जॉब, फॅमिली और हौबिज के बारें में बातें कर सकते हैं। ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं

गूगल प्ले स्टोर में आपको कई डेटिंग apps मिल जाएंगे। कुछ apps फ्री तो कुछ पेड होते हैं। पेड apps से आपको जल्दी जीएफ मिल सकती हैं। Tinder, Bumble और एस्ले आदि कुछ पोपुलर डेटिंग apps हैं। इन apps को ज्वाइन को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना हैं। उसके बाद गूगल, फेसबुक या फोन नम्बर के द्वारा sign up करना होता हैं। apps लोकेशन एक्सेस के द्वारा आपके आसपास की लड़कियों की प्रोफाइल को दिखाता हैं। लड़कियों से बात करने के लिए आपको छोटी सी पेमेंट करनी पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें

बच्चा पैदा करने के लिए क्या करना पड़ता है पति-पत्नी को जानिए

दोस्ती से आगे बढ़ने की कोशिश करें

लम्बे समय तक चैट करने के बाद अगर आपको लगे की लड़की भी आपसे बात किए बिना नहीं रह पा रही है तब आप उससे उसका मोबाइल नम्बर मांग सकते हैं। अगर वह भी आपको पसंद करती है तो मोबाइल नंबर जरुर देगी। उसके बाद आप अपनी लव लाइफ शुरू कर सकते हैं। मोबाइल पर ऑडियो और विडियो कॉल के जरिए अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करना ज्यादा प्रभावी हैं। प्रपोज करने के बाद उससे मिलने का प्लान कर सकते हैं।

इस तरह आप ऑनलाइन डेटिंग से ऑफलाइन डेटिंग तक पहुंच सकते हैं। अगर आप पहली बार ऑनलाइन डेट से मिलने जा रहे है तो लड़की को पिक करने के लिए खुद ही जाएं। इससे लड़की को लगेगा की आप केयरिंग और हेल्पिंग नेचर के हैं।

यह भी पढ़ें जो पत्नी अपने पति को बहुत सताती है – मिनटों में कण्ट्रोल करने के उपाय

निष्कर्ष

आज की इस इंटरेस्टिंग आर्टिकल में मैंने बताया है की ऑनलाइन ( online gf kaise banaye ) जीएफ कैसे बनाएं ?। इस पोस्ट में आपके सभी सवालों जैसे मुझे अपनी जीएफ ऑनलाइन कहां मिल सकती है? और GF कैसे बनाएं ऑनलाइन? आदि सवालों के जवाब दिए गए हैं। चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, किसी लड़की के सामने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने से पहले दोस्ती करनी जरुरी हैं। आपको कभी भी डायरेक्ट किसी लड़की को प्रपोज नहीं करना चाहिए।

उम्मीद है की आपको आज की यह खास पोस्ट ” ऑनलाइन जीएफ कैसे बनाएं – टिप्स और तरीके ” पसंद आयी होगी। इस लव आर्टिकल को जरुरतमन्द लड़कों तक शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़ें करवा चौथ की रात को पति-पत्नी क्या करते हैं | करवा चौथ कब है 2025

Leave a Comment