फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? – जान लो :- जब पहली मर्तबा किसी को किसी से प्रेम होता है तो समझ नहीं आता है की फोन पर बातचीत की शुरुवात कैसे करनी चाहिए। फोन पर प्यार भरी बातचीत की शुरुवात करने के लिए पार्टनर के दिल के करीब होना जरुरी हैं। अगर आप जल्दबाजी में किसी लड़की से फोन पर प्यार भरी बातें करेंगे तो इससे वह आपको गलत समझ सकती हैं। उसे लग सकता है की आप बदमाश और लफंगे हैं। इसलिए फोन पर प्यार भरी बातें शुरू करने से पहले उससे दोस्ती करना जरुरी हैं। जब आप एक दुसरे के नेचर को जान लेते है तब बातें करनी भी आसान हो जाती हैं। आइए जानते है की प्यार में पार्टनर के साथ फोन पर कैसे और क्या-क्या बातें करनी चाहिए?

प्रेम पर किसी का बस नहीं चलता हैं। एक बार जब किसी से प्रेम हो जाता है तो हर वक्त उसी से बात करने का दिल करता हैं। कपल्स जब एक दुसरे का नम्बर एक्सचेंज कर लेते है तो बातचीत की शुरुवात कब और कैसे करनी है, पता नहीं होता हैं। प्यार भरी बातें दिल और दिमाग को शुकून देती हैं। आप अपने पार्टनर के साथ भविष्य के सपने बुनने लग जाते हैं। रिश्तों में गहराई और प्रेम बढाने के लिए फोन पर प्यार भरी बातें जरुर करनी चाहिए। इससे फिजिकली दूर होते हुए भी आप पार्टनर से जुड़ाव महसूस करते है। नीचे विस्तार से जाने की फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें?
फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें?

प्यार में पड़े युवा एक्साइटमेंट में अक्सर गलतियां कर बैठते हैं। पहली डेट हो या इंगेजमेंट , लड़की से बातचीत की शुरुवात सम्मान और आदर से करनी चाहिए। बातचीत करते वक्त पार्टनर की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी हैं। प्यार भरी बातें लाइफ में तरोताजगी भरती रहती हैं। एक दुसरे पर विश्वास अटूट करता हैं। सही शब्दों के चयन और इमोशंस, पार्टनर के साथ रिश्ते की नीव को मजबूत करती हैं। फोन पर प्यार भरी बातें करने के सैकड़ों तरीके हैं। रोमांटिक शायरी, कविताएं, फ्लर्टिंग और ईमानदारी के साथ पार्टनर की तारीफ कर फोन पर प्यार भरी बातें कर सकते हैं।
यही कारण है की नए कपल्स अक्सर ही गूगल पर कुछ प्रश्न करते है जैसे :- फोन पर ज्यादा रोमांटिक कैसे हो? , फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? , रोमांटिक बातें कैसे करें? , GF से क्या बात करें? , लड़कों से रोमांटिक बातें कैसे करें , प्यार में क्या-क्या बातें करनी चाहिए?, Gf से रोमांटिक बात कैसे करे आदि। आज की इस पोस्ट में आपके सभी सवालों के जवाब विस्तार से मिलेंगे।
अगर आपकी भी गर्लफ्रेंड आपसे दूर है और रोजाना मिलना-जुलना नहीं होता हैं तो फोन पर प्यार भरी बातें करते रहना चाहिए। चाहे इंसान हो या कोई चीज जब वह आपसे दूर होता है तो कुछ समय के बाद आप उसके बीना जीना सीख ही जाते हैं। अत: अगर आप किसी से प्रेम करते है तो दूरियों को कम करने के लिए आधुनिक तकनीकों जैसे सोशल मीडिया और फ़ोन का इस्तेमाल जरुर करें। आज के समय में कोई किसी को तभी याद करता है जब उन्हें जरूरत होती हैं। अगर कोई बिना जरूरत या स्वार्थ आपसे बात करता है तो वह निश्चय ही आपसे प्रेम करता हैं। अब जान लीजिए की फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें?
1. फोन पर प्यार भरी बातें ईमानदारी से करें
पार्टनर के साथ हमेशा ईमानदार रहना बहुत ही जरुरी हैं। प्रेम में ईमानदारी और विश्वास होना चाहिए। आपका एक झूठ भी पार्टनर को आपसे दूर कर सकता हैं। तारीफ़ हो या और कोई भी बात पूरी ईमानदारी के साथ करे। कुछ लड़के लड़की को इम्प्रेस करने के लिए झूठी तारीफों की पुल बाँध देते हैं। अगर लड़की आपकी झूठी तारीफों को भाप लेती है तो उसे बुरा लग सकता हैं। आज के समय में कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ टाइम-पास के लिए एक से अधिक gf/bf बना लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते है तो रिश्ता टूटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। पार्टनर के साथ ईमानदार रहकर ही रिश्ते को मजबूत किया जा सकता हैं।
2. पार्टनर को एक प्यारा सा नाम दें
प्यार में कपल्स एक दुसरे को एक प्यारा सा नाम जरुर देते हैं। अगर आप एक दुसरे से रोजाना फोन पर बातें करते है तो रेगुलर नाम से पुकारने के बजाय अपने पार्टनर को कोई प्यारा और खुबसुरत नाम दें। जब आप अपने पार्टनर को क्यूटी, हब्बी, ब्यूटी, किट्टी, किट्टू आदि जैसे नामों से पुकारते हुए प्यार भरी बातें करते है तो उनका दिल ख़ुशी से झूम उठता हैं। इससे आप एक दुसरे के और भी क्लोज आते है और खुलकर बातें करते हैं। इसलिए प्यार में हर वो काम करें जो पार्टनर को ख़ुशी दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें कैसे पता करें कि लड़का हमसे प्यार करता है या नहीं – 5 आसान तरीके
3. खूबसूरती की तारीफ कर प्यार भरी बातें करें
प्यार भरी बातों की शुरुवात पार्टनर खूबसूरती की तारीफ़ से की जा सकती हैं। हर कीसी को अपनी तारीफ़ पसंद होती हैं। तारीफ़ करते ही सामने वाले का मन प्रसन्न हो जाता हैं। इसलिए गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए ईमानदारी के साथ तारीफ़ करें। आप अपने पार्टनर की जुल्फों, आंखों, होठों, लिपस्टिक, नाक और गुणों की तारीफ कर सकते हैं। इससे आपका पार्टनर आपसे जरुर इम्प्रेस हो जाएगा।
यह भी पढ़ें पति अगर पत्नी को मारे तो क्या करना चाहिए – प्यार और अधिकार से स्थिति को संभाले
4. शायरी के जरिए प्यार भरी बातें करें
प्यार भरी बातें करने के हजारों तरीके हो सकते हैं। उन हजारों तरीकों में से एक शायरी भी हैं। पार्टनर को आपका शायराना अंदाज जरुर पसंद आएगा। इन्टरनेट पर आपको हजारों शायरी वाली साइट्स मिल जांएगी। आपको सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के मूड और पसंद के हिसाब से सही शायरी का चुनाव करना हैं। एक शायरी को रटने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। एक कमाल की शायरी जो मैंने आपके लिए लिखी है आपके पार्टनर को इम्प्रेस करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
जब से आए हो तुम मेरी जिंदगी में
मेरा हर पल खुशियों से भर गया हैं
रब से यही दुआ है की रहो हमेशा साथ
करेंगे शेयर सुख-दुःख की हर बात
गुजारेंगे तुम्हारे साथ हर रात एक साथ
इस शायरी में थोड़ा नटखटपं और प्यार दोनों ही छिपा हैं। ऐसे ही शायरी का चयन आप अन्य वेबसाइट से कर सकते हैं। लेकिन शायरी का चयन करते वक्त यह ध्यान रखे की अभी अर्थात वर्तमान में आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कैसा हैं। अगर रिश्ते की अभी-अभी शुरुवात हुई है तो धीरे-धीरे आगे बढ़ना ही सही फैसला साबित हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें प्यार में सबसे ज्यादा कौन तड़पता है – जानकर हैरान हो जाएंगे
5. पहली मुलाकात की बात करें
जब कपल्स प्यार में होते तो अपनी पहली मुलाकात को कभी भूल नहीं पाते हैं। पहली मुलाकात का दिन कपल्स की लाइफ में बेहद खास महत्त्व रखता हैं। अगर आप वर्तमान में एक दुसरे से बेहद करीब है तो पहली मुलाकात के चर्चे फ़ोन पर कर सकते हैं। आप एक दुसरे की टांग खिंच सकते हैं जैसे :- पहली मुलाकात जब हुई थी तो तुम मुझपे लाइन मार रहे/रही थी, मैं तो तुम्हे देख भी नहीं रही थी, पहली मुलाकात के दिन तो तुम मुझसे ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे/रही थी आदि।
यह भी पढ़ें प्यार में सबसे ज्यादा कौन तड़पता है – जानकर हैरान हो जाएंगे
6. फ्यूचर की बातें करें
फोन पर फ्यूचर की बातें कर सकते हैं। अर्थात शादी कब करनी चाहिए, कितने बच्चे चाहिए और आगे लाइफ में क्या करना हैं आदि। जब आप पार्टनर से फ्यूचर की बातें करते है तो उसका आप पर विश्वास और प्रेम बढ़ता हैं। अत: आप फोन पर अपने पार्टनर से कुछ सवाल जैसे :- हमें शादी कब करनी चाहिए, शादी के बाद हनीमून पर कहा जाना चाहिए, हनीमून पर कब चलोगे, शादी के कितने साल बाद बच्चों की प्लानिंग करनी ठीक रहेगी आदि।
यह भी पढ़ें लड़कियां सच्चा प्यार कैसे करती है? – जानकर हैरान हो जाएंगे
7. एक दुसरे के फनी और क्यूट फोटोज सेंड करें
पार्टनर के पास एक दुसरे की हर मोमेंट की फोटोज तो होती ही हैं। पार्टनर को प्यार से चिढाने के लिए एक दुसरे के फनी फोटोज whatsapp पर शेयर कर सकते हैं। छोटी-मोटी प्यार भरी नोकझोक पार्टनर के बीच के प्रेम को बढाता हैं। इसलिए एक दुसरे की टांग खींचते रहे और प्यार को बढ़ाते रहें। इसके अलावे आप सुबह-शाम उठने के बाद और सोने से पहले क्यूट स्माइल के साथ फोटोज भी सेंड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पाए – दुनियां का सबसे प्रभावकारी उपाय
8. फोन पर प्यार भरी बातें पार्टनर की तारीफ कर करें
प्यार में कपल्स रात-रात भर एक दुसरे से फोन पर लगे रहते हैं। कई बार तो बात करते-करते सुबह हो जाती है और पता भी नहीं चलता हैं। जैसे-जैसे रात होती है कपल्स की शैतानियां भी बढती जाती हैं। प्यार में जरुरी नहीं की आप पार्टनर से सिर्फ नॉर्मली बात करें। आप अपने पार्टनर के फिगर, बाल और खूबसूरती की बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें Apne Pyar Ko Kaise Paye : प्यार पाने के आसान तरीके
9. फ़ोन पर एक साथ कुछ फनी या मनोरंजक करें
प्यार में यह आवश्यक नहीं की आप सिर्फ चिकनी चुपड़ी बातें ही करें। प्रेम और विश्वास को बढाने के लिए एक दुसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना जरुरी हैं। अगर गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड आपसे दूर है और आप मिल नहीं सकते है तो इस स्थिति में ऑनलाइन भी अपने पार्टनर से जुड़े रह सकते हैं। ऑनलाइन गेम्स और अन्य प्रकार के apps के जरिए पार्टनर बात करने के साथ-साथ गेम्स भी खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें प्यार कैसे करते हैं – प्यार क्या होता है जानकर हैरान हो जायेंगे
10. शादी के बाद पहली रात की बात करें
शादी के बाद हर किसी को पहली रात का ही इन्तेजार रहता हैं। पहली रात हर किसी के लिए खास होता हैं। लड़कियां इस मामले में थोड़ी शर्मीली होती है इसलिए लडको को ही पहल करनी चाहिए। आप फोन पर पार्टनर के साथ शादी की पहली रात की प्लानिंग कर सकते हैं। जैसे :- सुहागरात के लिए सेज पर कौन से फुल चाहिए, मुंह दिखाई में कौन सा गिफ्ट चाहिए आदि सवाल पार्टनर से पूछे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें शादी शुदा से प्यार
11. डेट की प्लानिंग कर फोन पर प्यार भरी बातें करें
फोन पर अपनी महबूबा/महबूब से किसी भी टॉपिक पर बात की जा सकती हैं। आप अपने पार्टनर से डेट पर जाने के लिए जरुर पूछे। डेट करने का मुख्य मकसद एक दुसरे को अच्छी तरह समझना हैं। जब आप एक दुसरे की पसंद-नापसंद, इच्छाएं, सपने और भावनाओं को समझ लेते है तो जीवन की गाड़ी स्मूद चलती रहती हैं। इसलिए सप्ताह में कम से कम एक दिन नई-नई जगहों या फिर पार्टनर की पसंदीदा जगह डेट पर जाने के लिए लिए जरुर पूछे। डेट पर आप एक दुसरे के हाथों में हाथे डालकर लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें लड़कों के प्यार के इशारे समझना – लड़के को जब होता हैं सच्चा प्यार तो देते हैं ऐसे इशारे
12. फोन पर प्यार भरी बातें पार्टनर के साथ फ़्लर्ट कर करें
फोन पर प्यार भरी बातें एक दुसरे से फ़्लर्ट करके भी की जा सकती हैं। फोन पर फ़्लर्ट करने के सैकड़ों तरीके हो सकते हैं। जब पार्टनर आमने-सामने हो और आप लम्बे समय से रिलेशन में है तो उसे टच करके अंगों की तारीफ कर फ़्लर्ट कर सकते हैं। अगर फोन पर फ़्लर्ट करना है तो गर्लफ्रेंड के होठों और खूबसूरती की बार-बार तारीफ करते रहें। इसके अलावे पार्टनर का सामान्य से ज्यादा फ़िक्र करना, लिपस्टिक और होठों की तारीफ करना, पार्टनर की हर पसंद को अपनी पसंद बताना, हर वक्त प्यार भरी बातें करना आदि सभी फ़्लर्ट करने के ही तरीके हैं।
यह भी पढ़ें ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पाए – दुनियां का सबसे प्रभावकारी उपाय
13. केयरिंग नेचर दिखाते हुए बात करें
कई बार ऐसा होता है की पार्टनर को चोट लग जाती है या सर्दी-खांसी और जुकाम हो जाता हैं। ऐसे में पार्टनर को ये दिखाना बहुत जरुरी है की आप उनकी कितनी फ़िक्र करते हैं। आप पार्टनर की बुरी आदतों को बदलने के लिए कह सकते हैं। आप उनसे कह सकते है की गर्म पानी पिया करो, देखकर चला करो वरना तुम्हारे बिना मेरा क्या होगा आदि। केयरिंग नेचर हर पार्टनर को पसंद आता हैं। पार्टनर के प्रति आपकी फ़िक्र बेपनाह प्रेम को दर्शाता हैं।
यह भी पढ़ें सपने में खुद को दुल्हन बने देखना और सपने में शादी में जाना क्या संकेत देता हैं जाने
14. फोन पर प्यार भरी बातें पार्टनर के साथ हंसते मुस्कुराते करें
अपने लव पार्टनर का हंसना-मुस्कुराना भला किसे पसंद नहीं होगा। जिससे आप प्यार करते है उसे हमेशा खुश और हंसते हुए देखना चाहते हैं। आपको खुश देखकर या महसूस कर पार्टनर भी खुश रहेगा। लेकिन ये भी सच है की आपको दुखी देखकर पार्टनर के चेहरे पर उदासी छा जाएगी। समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है। दुःख हर किसी की लाइफ में आता हैं। इसलिए अपने दुखो को हंसते-खिलखिलाते हुए चेहरे से छिपा सकते है ताकि आपका पार्टनर आपको दुखी देख परेशान न हो।
यह भी पढ़ें सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना – इसका क्या मतलब है?
प्यार में क्या-क्या बातें करनी चाहिए?
प्यार में हम एक दुसरे से जुड़ी हर एक चीज पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन कोशिश करे की शुरुवात एक दुसरे के स्वास्थ्य से शुरू हो। इससे सामने वाले को पता चलता है की आप उनकी फ़िक्र करते हैं। अत: फ़ोन करते ही आप पूछ सकते है की आप कैसे हो ?। उसके बाद आप एक दुसरे की पसंद-नापसंद साझा कर सकते हैं। अपने पार्टनर को बार-बार यह जरुर बताए आप एक दुसरे से कितनी मोहब्बत करते है। मोहब्बत के इजहार के लिए ” I LOVE U ” से बेस्ट और कोई शब्द नहीं हैं। यह हमेशा ध्यान रखे की प्यार में जो भी बातें पार्टनर के साथ करें उसमें ईमानदारी और सच्चाई हो।
प्यार में एक दुसरे के शरीर, पसंद-नापसंद, परिवार, एजुकेशन और फ्यूचर की बातें की जा सकती हैं। इसके अलावे शादी और बच्चों की बात कर सकते हैं। इससे पार्टनर को एहसास होगा की आप उनके के साथ अपने भविष्य को लेकर कितने उत्साहित हैं। यह जरुरी नहीं की आप हमेशा पार्टनर से सीरियस टॉपिक्स पर ही बात करें। आप फनी और रोमांटिक टॉपिक्स पर भी बातें कर सकते हैं। आप एक दुसरे के गुणों और खूबसूरती की तारीफ करने के साथ-साथ फनी तरीके से मजाक कर फ़्लर्ट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें शादी से पहले शारीरिक संबंध के फायदे और नुकसान – जानकर हैरान हो जाएंगे
निष्कर्ष – फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें?
आज की इस खास पोस्ट में मैंने अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों जैसे :- फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? , रोमांटिक बातें कैसे करें? , GF से क्या बात करें? , लड़कों से रोमांटिक बातें कैसे करें और Gf से रोमांटिक बात कैसे करे आदि के जवाब विस्तारपूर्वक दी गयी हैं। फोन पर प्यार भरी बातें कपल्स के रिश्ते को मजबूत करती हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स कहते है की अरेंज मैरिज में भी शादी के पूर्व फोन पर कपल्स को एक दुसरे को जानने और समझने के लिए खूब प्यार भरी बातें करनी चाहिए।
उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपका प्यार दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ेगी। प्यार में एक दुसरे का साथ और विश्वास बेहद जरुरी हैं। विश्वास बनाएं रखने के लिए बातें करनी भी बेहद जरुरी हैं। इसलिए अपने पार्टनर से खुलकर बातें करें। आप पार्टनर के साथ जितना अधिक ऑनलाइन या ऑफलाइन टाइम स्पेंड करेंगे उतना ही आपका रिश्ता प्रगाढ़ होता चला जाएगा। यह पोस्ट ” फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? – जान लो ” आपको जरुर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़ें गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश कैसे करे :- 5 बेहतरीन तरीके