इमली खाने के फायदे (Imli Khane Ke Fayde)

Spread the love

इमली खाने के फायदे (Imli Khane Ke Fayde): नमस्कार दोस्तों हम आपका स्वागत करते है अपने नए ब्लॉग पोस्ट में और इसमें हम बात करेंगे, इमली खाने के फायदे(imli khane ke fayde) के बारे में। जैसा कि हम सबको पता है इमली खाने में खट्टी होती है लेकिन इसमें खट्टापन होने के बावजूद भी हमको बहुत पसंद भी आती है। भारत में इमली का इस्तेमाल काफी लंबे समय से होता आ रहा है और घरों में  इसकी चटनी बनाकर भी खाते हैं। अगर आपने गोलगप्पे या पानी  पूरी खाई होगी तो उसमें खटास  डालने के लिए भी इमली का इस्तेमाल किया जाता है। हमारे खाने में तो  इमली का इस्तेमाल होता ही है लेकिन  इमली का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों से बचने के लिए भी किया जाता है।

इमली खाने के फायदे (Imli Khane Ke Fayde)
इमली खाने के फायदे (Imli Khane Ke Fayde)

तो आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम बात करेंगे इमली खाने के फायदे(imli khane ke fayde), नुकसान, तरीके, और इसमें मौजूद पोषक तत्वों के बारे में।

इमली में मौजूद पोषक तत्व

सबसे पहले बात करते हैं इमली में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में: 

औषधीय रूप में इस्तेमाल किए जाने वाली इमली कई तरह से हमारे शरीर के लिए लाभदायक हो सकती है। इमली का पेड़ बहुत बड़ा होता है और बहुत छायादार होता है। अगर आपने कभी मिली खाई होगी तो आपको पता होगा इमली का स्वाद या तो खट्टा होता है या फिर खट्टा मीठा होता है। कच्ची इमली खाने में खट्टी होती है और पक्की इमली खाने में मीठी होती है। हमारे आयुर्वेद में इमली का जिक्र किया गया है जो हमारी शरीर से जुड़ी सभी परेशानी और समस्याओं से विकार दिलाती है। इमली में  कैलोरी, प्रोटीन,fat,  कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, और शुगर इत्यादि पाए जाते हैं।

इमली खाने का तरीका (Imli Khane Ka Tarika)

 चलिए बात करते हैं इमली को किस प्रकार से खाया जा सकता है?

  • अगर आपको अपने खाने में खट्टापन चाहिए तो आप इमली को भीगा कर  फिर इसका थोड़ा सा गूदा निकाल कर  अपने भोजन में मिला सकते हैं।
  • अगर आपको खाने  के साथ चटनी पसंद है  तो इमली की चटनी बहुत लाभदायक होती है।
  • अगर पराठे के साथ अचार मिल जाए तो पराठा खाने में आनंद आ जाता है, वहीं अगर आप इमली का अचार या मुरब्बा बना ले  और अपने खाने में शामिल कर ले तो आप भी भोजन का आनंद उठा सकते हैं।
  • बच्चों को अगर इमली कैंडी के रूप में दी जाए तो  उनके लिए भी लाभदायक हो सकती है।
  • क्या आपको पता है  इमली से फेस पैक भी बनाया जा सकता है? अगर नहीं पता तो आप इमली को 1.5 से 2 घंटा पानी में भिगाने के बाद उसे अपने मन पसंदीदा फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ पढ़ें Papita Khane Ke Fayde | पपीता खाने के फायदे

Imli Khane Ke Fayde (इमली खाने के फायदे)

तो चलिए हम जानेंगे इमली खाने के फायदे(imli khane ke fayde) के बारे में:

वजन कम करने में इमली खाने के फायदे

इमली खाने के फायदे(imli khane ke fayde)  में  पहला फायदा है, यह आपका वजन घटाने में मदद करता है।अगर इमली के बीज का इस्तेमाल किया जाए तो यह वजन घटाने में आपकी मदद करेगा। इमली के बीज में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के प्रोटीन को बढ़ाने या नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इमली का बीज  हमारे शरीर में मोटापे से जुड़ी समस्याओं जैसे हाई ब्लड शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, और आदि को कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे और नुकसान

पाचन क्रिया में सुधार हेतु

इमली खाने के फायदे में(imli khane ke fayde) दूसरा फायदा है, पाचन क्रिया को स्वस्थ रखना। अगर विशेषज्ञों की  मानी जाए तो इमली में मौजूद पोषक तत्व हमारी पाचन क्रिया   के सुधार में मदद करती है। इमली  मैं मौजूद औषधि गुणों की वजह से पाचन से जुड़ी समस्याओं या परेशानी दूर हो सकती है।

लीवर को स्वस्थ रखने में

इमली खाने के फायदे में(imli khane ke fayde) तीसरा फायदा है, लिवर को स्वस्थ रखना। हेप्टोप्रोटेक्टिव एक ऐसा पदार्थ है जो हमारे लिवर को सुरक्षा देता है और  यह इमली में भी पाया जाता है। वैसे तो इमली की पत्तियों का इस्तेमाल पीलिया में भी किया जाता है लेकिन इमली की पत्तियों में भी हेप्टोप्रोटेक्टिव नामक  गुण मिलता  है, जो लीवर की सुरक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

यहाँ पढ़ें अंजीर खाने के फायदे (Anjeer Khane Ke Fayde)

हृदय के स्वास्थ्य के लिए

इमली खाने के फायदे में(imli khane ke fayde) चौथा फायदा है, हृदय के स्वास्थ्य को बनाए रखना। इमली खाकर आप अपने हृदय के स्वास्थ्य को भी ठीक रख सकते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मौते हृदय से जुड़ी बीमारियों की वजह से होती है इसीलिए एक स्वस्थ  ह्रदय स्वस्थ शरीर की पहचान होता है। इमली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हृदय की सुरक्षा  या स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होता है।

पेट से जुड़ी समस्याओं में इमली खाने के फायदे

इमली खाने के फायदे में(imli khane ke fayde) पांचवा फायदा है, पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत। यदि आपको पेट दर्द की शिकायत  होती रहती है या फिर कब्ज की शिकायत होती रहती है तो आप इमली का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें लैक्सेटिव मौजूद होता है।

इमली खाने के फायदे तो अनेक है  लेकिन इमली खाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इमली खाने के नुकसान के बारे में।

यहाँ पढ़ें चने खाने के फायदे (chane khane ke fayde)

खाने के नुकसान (Imli Khane Ke Nuksan)

हम आपको बता दें कि आमतौर पर इमली के कुछ खास नुकसान नहीं होते लेकिन फिर भी मान्यता है अगर आप किसी चीज को अधिक रूप से करते हैं तो वह नुकसानदायक तो होती ही है। इमली खाने के बाद इसका पाचन करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए कहा जाता है की इमली को उबालकर या भिगोकर खाना चाहिए।

अगर आप हर रोज  इमली खा रहे हैं तो आपके दांतो को भी क्षति पहुंच सकती है। तो इमली का इस्तेमाल प्रतिदिन ना करके एक हफ्ते में तीन से चार बार ही करें।

अगर आप पेन रिलीफ दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इमली के इस्तेमाल से बचें क्योंकि  इमली इस दवाई पर असर दिखा सकती है।

यहाँ पढ़ें लौंग खाने के फायदे (long khane ke fayde)

FAQ

 अगर हम रोज इमली खाए तो क्या होगा?

 रोज इमली खाने से पेट में गर्मी बढ़ जाती है और पाचन से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।

 अगर सुबह उठकर खाली पेट इमली खाई जाए तो क्या होगा?

 अगर आप सुबह उठकर इमली का सेवन करते हैं तो आपको कब्ज में लाभदायक होगी।

 क्या पुरुषों को इमली खानी चाहिए?

 वैसे तो पुरुष इमली खा सकते हैं लेकिन अगर आपको एलर्जी है तो आप  इसका परहेज करें।

 किस-किस को इमली नहीं खानी चाहिए?

 जो लोग  एंटी-इंफ्लेमेटरी  दवाई खा रहे हैं, उन्हें इमली खाने से बचना चाहिए।

यहाँ पढ़ें सोयाबीन के अचंभित कर देने वाले फायदे

3 thoughts on “इमली खाने के फायदे (Imli Khane Ke Fayde)”

Leave a Comment