नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है

Spread the love

नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है इसी के बारे में आज हम आपको बताएंगे की आख़िर क्या है ये नाक से खून आने की वजह, क्या इसकी कोई गंभीर वजह हो सकती है या कोई सामान्य बात है। तो चलिए बिना वक्त गवाए अब बात करते है हमारे आज के टॉपिक नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है के बारे में।

नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है
नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है

नाक से खून आना दोस्तो 80 पर्सेंट मामलो में नॉर्मल होता है लेकिन कई  बार यह समान्य बात नहीं होती। यह किसी बिमारी का संकेत हो सकता है। जिसे आप शायद समझ नहीं रहे हो।

नाक से खून आने के कारण और उपाय

नाक से खून आना कई बार आम समस्या भी हो सकती है। और कई बार यह किसी समस्या का संकेत होता है। नाक से खून आने पर अक्सर डरावना एहसास होता है।

  • नाक में बहुत सी रक्त वाहिकाएं होती है। यह रक्त वाहिकाएं बहुत कोमल और नाजुक होती है। इसी कारण कई बार नाक से खून बहने लगता है।
  • खासकर यह समस्या छोटे बच्चो में देखने को मिलती है।
  • सुखी हवा नाक से खून बहने का सबसे आम कारण है।
  • सुखी जगह पर रहने के कारण यह प्रॉब्लम होती है।
  • सुखी हवा के कारण नाक की झिल्ली टूट जाती है।
  • एलर्जी और जुकाम के कारण भी नाक की झिल्ली सुख जाती है और नाक से खून आ सकता है।
  • कई बार नाक की नाजुक रक्त वाहिकाएं टूट जानें के कारण भी खून बहने लगता है। जब सामने की रक्त वाहिकाएं टूट जाती है तो नाक से निकलता है लेकिन जब नाक के पिछले हिस्से की रक्त वाहिकाएं टूट जाती है तो खून गले के पिछले हिस्से से बहता है। अगर ऐसे हालात आपके साथ होते है तो सावधान हो जाए।
  • अगर आपको बार बार नाक से खून आने की समस्या हो तो यह खतरनाक हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर, रक्तस्राव, ब्लड क्लॉट और कैंसर की बीमारी के कारण भी नाक से खून बह सकते है।
  • यह प्रॉब्लम और ज्यादा गंभीर हो सकती है अगर नाक से खून बीस मिनट से ज्यादा बह रहा हो। ऐसे में हो सकता है की यह पोस्टीरियर और साइनस का संकेत हो।
  • चोट लगने के कारण भी नाक से खून आ सकता है जैसे कही से गिर जाना, एक्सीडेंट, चेहरे पर चोट लगना आदि। ये चोट लगने से नाक से खून बहने लगता है और सर में फ्रेक्चर आना भी खून आने का एक कारण हो सकता है। नाक में इन्फेक्शन या कैमिकल के कारण भी   खून आ सकता है।
  • इसके अलावा और कारणों की बात करे तो सांस की नली और फेफड़ों में संक्रमण होने से भी खून आ सकता है। हिमोफिलिया के कारण भी खून आने लगता है।
  • खून को पतला करने वाली दवाई लेना अगर कोई इस तरह की दवाई लेता है तो हल्की सी चोट से भी नाक से खून आने लगता है।
  • नेजल स्प्रे काउपयोग करने पर भी खून आ सकता है।
  • कई बार नाक की सर्जरी से भी खून आ सकता है।
  • जब नाक में कोई ट्यूमर हो तब भी खून आने लगता है।

Also, Read नाक के बढे हुए मांस nasal polyps का रामबाण इलाज

नाक से खून आने पर क्या करे

नाक से खून आने पर देसी बचाव का तरीका : सबसे पहले मरीज को थोड़ा आगे झुकाकर बैठाए और मरीज को शांत करे अन्यथा तनाव में आने कारण रक्त का प्रवाह बढ़ सकता है। जो खून नाक से निकल रहा हो उसे रुई से साफ करे।

मरीज को नाक के बजाय मुंह से सांस लेने के लिए कहे और नाक को हल्के दबाव के साथ पांच मिनट तक दबाए रखे और फिर छोड़े। यह प्रक्रिया करने से रक्त का प्रवाह रुक जायेगा। अगर संभव हो तो मरीज के नाक पर बर्फ का टुकड़ा लगाए।

Note: इतने सारे प्रयास करने पर भी अगर खून बहना बंद न हो तो सीधा डॉक्टर से संपर्क करे।

यह भी पढ़े गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे और नुकसान

नाक से खून आना बड़ी समस्या

नाक से खून ना आए इसके लिए क्या कर सकते है

  • गर्म हवा के संपर्क में जहा तक संभव हो न आए।
  • शरीर में पानी की कमी न होने दे, भरपूर पानी पिए।
  • गर्मी में  अदरक और लहसुन का उपयोग ना करे।
  • सिगरेट से दूर रहे।
  • चोट लगने से बचे।
  • अपने सिर का बचाव रखे क्योंकि सर चोट लगने के कारण खून निकलना भुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
  • ड्रग्स और अन्य नशे वाली चीजों से दूर रहे ।
  • नाक से खून बहना कब गम्भीर हो सकता है

ज्यादतर मामलों में नाक से खून आना नॉर्मल होता है। और बहुत कम बार ऐसा होता है नाक से खून आना खतरनाक हो। इस से घबराने या डरने के बजाय आप शांत रहे। और नाक से खून बीस मिनट से ज्यादा वक्त तक बहता है तो डॉक्टर के पास जाए।

दोस्तो ये थी कुछ जानकारी हमारे आज के टॉपिक नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण हैके बारे में हम आशा करते है आपको पसंद आयेगी। आपका धन्यवाद् हमारे ब्लॉग पर आने के लिए।

Also, Read किस विटामिन की कमी से पैर में दर्द होता है

FAQ

Q. नाक और मुंह से खून आने का क्या कारण है?

Ans: अगर नाक से बार बार खून आ रहा है तो हो सकता है यह सिरोसिस का लक्षण हो या फेटी लिवर भी एक कारण हो सकता है।

Q. नाक से खून आने पर सबसे अच्छा घरेलू उपचार कौनसा है?

Ans: नाक पर और उसके आस पास बर्फ लगाना।

Q. बीना किसी कारण नाक से खून आने का कारण क्या है?

Ans: एलर्जी, ब्लड सेल्स का डैमेज होना, नाक पर अधिक दबाव डालना आदि कारण से नाक से खून बह सकता है।

Q. नाक से खून निकलना जीवन के लिए कब घातक हो सकता है?

Ans: अगर रक्त बहुत ज्यादा मात्रा में और 20 मिनट से ज्यादा बह रहा हो।

Also, Read 1 मिनट में नींद आने का तरीका

4 thoughts on “नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है”

Leave a Comment