बेस्ट शैंपू इन इंडिया (Best Shampoo in India)

Spread the love

बेस्ट शैंपू इन इंडिया (Best Shampoo in India): नमस्कार दोस्तों हम आपका स्वागत करते हैं अपने नए ब्लॉग पोस्ट में और आज हम जानेंगे, बेस्ट शैंपू इन इंडिया (best shampoo in india)। आजकल हर कोई चाहता है कि उनके  बाल दिखने में काफी लंबे  हो और खूबसूरत हो उसके साथ-साथ उनमें साइन भी नजर आए। यही कारण है कि लोग कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज मैं आपको बता देता हूं कि बालों को अगर अच्छे से  शैंपू किया जाए तो उससे बेहतरीन प्रोडक्ट कुछ नहीं हो सकता। आज सुंदरता के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा बेस्ट शैंपू इन इंडिया (best shampoo in india) के बारे में और उससे जुड़ी अधिक जानकारियों के बारे में।

बेस्ट शैंपू इन इंडिया (Best Shampoo in India)
बेस्ट शैंपू इन इंडिया (Best Shampoo in India)

शैम्पू खरीदने का तरीका

पहले जानते हैं कि शैंपू को कैसे खरीदा जाए:

  • यह ध्यान रखें कि आपको अपने बालों के हिसाब से शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए तो शैंपू की खरीदारी भी उसी प्रकार करें।
  • शैंपू खरीदने से पहले शैंपू का ढक्कन चेक कर ले कहीं वह खुला तो नहीं है।
  • शैंपू के पीछे उसकी एक्सपायरी डेट चेक कर ले और अगर शैंपू एक्सपायर हो गया है तो उसे ना खरीदें।
  • अगर आपका सिर ऑइली है तो आपको हमेशा ऑयल क्लियर शैंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • शैंपू में मौजूद इनग्रेडिएंट्स को देखना ना भूलें।
  • अगर आप ऑनलाइन शैंपू लेने की सोच रहे हैं तो उसके रिव्यूज पढ़कर ही शॉपिंग करें।

बेस्ट शैंपू इन इंडिया (best shampoo in india) की बात हो रही हो और लोरियल पेरिस का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लोरियल एक ऐसी जानी-मानी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और उन्हें पसंद भी आते हैं।  इसके शैंपू में  क्रिएटिन मौजूद होता है जो बालों को बेजान से जानदार बनाता है और झड़ना रोकता है साथ के साथ दो मुहे बाल भी ठीक करता है। यह आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ मुलायम भी बनाने में मदद करता है और जिनकी सिर की त्वचा रूखी सूखी है उनके लिए इसे बेहतर माना गया है।

Also, Read Sundarta (सुंदरता) के लिए योग | Sundarta Tips

सबसे अच्छा शैम्पू (best shampoo in india)

डव

डव एक ऐसी कंपनी है जो महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने और उनके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाने में लगी हुई है। डव के प्रोडक्ट महिलाओं में काफी चर्चा में रहते हैं। अगर आप इस कंपनी का शैंपू इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके बालों की सफाई करके आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा और उन्हें हेल्दी बनाएगा। इसमें मौजूद हेयर सिरम आपके बालों को टूटने से भी रोकता है और झड़ना भी कम करता है। अगर आप लोग इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों को पोषण मिलेगा और बाल चमकदार भी दिखेंगे।

लोरियल पैरिस

बेस्ट शैंपू इन इंडिया (best shampoo in india) की बात हो रही हो और लोरियल पेरिस का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लोरियल एक ऐसी जानी-मानी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और उन्हें पसंद भी आते हैं।  इसके शैंपू में  क्रिएटिन मौजूद होता है जो बालों को बेजान से जानदार बनाता है और झड़ना रोकता है साथ के साथ दो मुहे बाल भी ठीक करता है। यह आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ मुलायम भी बनाने में मदद करता है और जिनकी सिर की त्वचा रूखी सूखी है उनके लिए इसे बेहतर माना गया है।

Also, Read मन्मथ रस के फायदे (Manmath Ras ke Fayde)

Tresemme

बेस्ट शैंपू इन इंडिया (best shampoo in india) में अब बारी आती है tresemme  शैंपू की।  यह शैंपू आपके बालों को मुलायम बनाएगा, साथ के साथ  हेल्दी बनाने में भी मदद करेगा। इस शैंपू में सल्फेट की मात्रा कम पाई जाती है जो आपके बालों को खूबसूरत और मुलायम बनाने में कारीगर है। इसके फायदे गिने तो इसके अंदर सल्फेट की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से ही  यह आपके बालों को पोषण देता है और उन्हें खूबसूरत और मुलायम बनाता है।

हेड एंड शोल्डर

हेड एंड शोल्डर शैंपू का नाम तो आपने सुना ही होगा और यह हमारे बेस्ट शैंपू इन इंडिया (best shampoo in india) की लिस्ट में भी शामिल है। यह एक ऐसा शैंपू है जो भारत के हर एक घर में आपको मिल जाएगा। जिस तरह इसका नाम है उस तरह इसका काम भी है। यह शैंपू उनके लिए बेहतर है जिनके सर पर डैंड्रफ होता है और वह डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं। यह आपके सर से डैंड्रफ हटाएगा और खुजली की समस्या को भी दूर करेगा। इसके साथ ही आपके बालों को मजबूती देता है, बालों को लंबा करता है , घना करता है और खूबसूरत भी बनाता है।

Also, Read बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय

सनसिल्क

बेस्ट शैंपू इन  इंडिया में बारी आती है अब सनसिल्क शैंपू की। भारत में मौजूद सबसे टॉप ब्रांड में शामिल सनसिल्क शैंपू सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला और बेस्ट शैंपू माना गया है। अगर आप लोग सनसिल्क शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों को चमकदार, खूबसूरत, कोमल और सीधा करता है। इसके साथ साथ यह आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा और कंडीशनिंग भी करेगा और इसमें से काफी अच्छी सुगंध भी आती है।

पैंटीन

पैंटीन का दावा है  कि यह आपके बालों को  चमकाता है, लंबा, मजबूत, घना और मुलायम बना सकता है। अगर आपके बाल उलझते हैं तो यह उन्हें भी ठीक करता है। इसीलिए हमने इसे अपनी लिस्ट पर शामिल किया है और पैंटीन भारत की जानी-मानी कंपनी है जिस पर लोग भरोसा करते हैं। यह आपके बालों का टूटना काम करेगा और उन्हें रिपेयर करेगा। अगर आपकी सिर की त्वचा में ड्राइनेस है तो इस शैंपू का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा  इसमें से अच्छी सुगंध भी आती है।

Also, Read अनचाहे बाल कैसे हटाए( चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलु उपाय )

FAQ

Q. भारत में नंबर वन पर कौन सा शैंपू है?

Ans: अभी नंबर वन शैंपू की बात की जाए तो tresemme  भारत का नंबर वन शैंपू बताया गया है।

Q. बाल झड़ने के लिए कौन सा शैंपू इस्तेमाल करें?

Ans: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप लोग नियोक्सिन स्कैल्प थेरेपी वाला शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. केमिकल फ्री शैंपू का क्या नाम है?

Ans: अगर आप लोगों ने मामा अर्थ का नाम सुना है तो उनकी कंपनी का हर एक प्रोडक्ट केमिकल फ्री होता है।

Q. दुनिया में मौजूद महंगा शैंपू?

Ans: दुनिया के सबसे महंगे शैंपू में टेन वोस  शामिल है जिसकी कीमत करीब ₹21000 तक है।

Q. क्या शैंपू बालों का झड़ना बंद कर सकता है?

Ans: ऐसा देखा गया है कि कई शैंपू के इस्तेमाल से बालों का झड़ना रुक भी सकता है।

मुझे उम्बेमीद हैं की आपको बेस्ट शैंपू इन इंडिया (Best Shampoo in India) का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। दोस्तों ऊपर मैंने भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला शैम्पू की लिस्ट बतायी हैं। लेकिन ध्यान रखें की अपने बालों के अनुसार ही शैम्पू का चयन करना ज्यादा उचित हैं। यह भी पढ़ें

Also, Read बालों का झड़ना कैसे रोके (Hair Fall Kaise Roke)