चावल के पानी से चेहरा कैसे गोरा होता है? – फायदे और नुकसान :- चावल का पानी स्किन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं। इसका इस्तेमाल स्किन को गोरा और दाग रहित करने के लिए किया जाता हैं। सप्ताह में सिर्फ एक दिन चावल पानी से स्किन पर अप्लाई करने से रंगत में सुधार आने लगता हैं। इस पानी में मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है बल्कि स्किन संबंधी समस्यायों से भी सुरक्षा प्रदान करती हैं। जी हां, इसमें Vitamin जैसे B, C और E होता है जो त्वचा को पोषण देकर ग्लो को बरकरार रखता हैं।
इसके अलावे इसमें फाइबर, मिनरल्स, एस्कॉर्बिक एसिड, अमीनो एसिड, सोडियम लौरियल सल्फेट, मैग्नीशियम, मैंगनीज के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएजिंग गुण भी होता हैं। ये सभी गुण स्किन को को जवान और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आइए अब जानते है की चावल के पानी से चेहरा कैसे गोरा होता है?

एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर चावल का पानी स्किन इन्फेक्शन, दाने और छोटे-मोटे घावों को भी ठीक करने में मदद करती हैं। बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में चावल का उपयोग किया जाता हैं। यह पानी एक्स्ट्रा सीबम को रिमूव कर त्वचा को कसता हैं। अब आइए जानते है की चेहरे पर चावल का पानी लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं। साथ ही इस पोस्ट में बताया गया है की चावल का पानी कैसे बनाये और चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगाएं ?
चेहरे पर चावल का पानी लगाने के फायदे – चावल के पानी से चेहरा कैसे गोरा होता है?
चेहरे पर चावल पानी अर्थात माड को लगाने के कई फायदे हैं। इसमें मौजूद मिनरल्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट गुण सेल्स डैमेज और फ्री रेडिकल्स नुकसान को कम करता हैं। यह पानी कोलेजन को बढाकर रंगत को सुधारने में मदद करता हैं। दरसल इसमें मौजूद एसिड कोलेजन निर्माण को तीव्र करता हैं। इसमें सोडियम लौरियल सल्फेट है जो स्किन को गहराई से साफ़ करता हैं। चेहरे पर चावल का पानी लगाने के अन्य फायदे निम्नलिखित हैं।

- इसमें एंटीएजिंग गुण होता है जो लटकती त्वचा को टाइट करती हैं।
- यह एक्सेस ऑयल को कम कर ओपन पोर्स की समस्या को दूर करती हैं।
- इसमें मौजूद गुण मुहांसे और दानों की समस्या को दूर करती हैं।
- हाइपरपिगमेंटेशन और ब्लैक हेड्स में फायदेमंद हैं।
- दरसल इसमें कई तरह के मिनरल्स और एमिनो एसिड है जो इस समस्या का अंत करता हैं।
- मुहांसे की वजह से त्वचा का ग्लो गायब हो जाता हैं। इसे लगाने से स्किन डार्कनेस दूर होती हैं।
- एस्कॉर्बिक एसिड कोलेजन बूस्ट कर स्किन के धब्बों को हल्का करता हैं।
- चावल पानी को लगाने से सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा मिलती हैं। जिससे ग्लो बरकरार रहती हैं।
- चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा आयल को सोखती है जिससे त्वचा फ्रेश रहती हैं।
यह भी पढ़ें
- चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं – आपका चेहरा देखकर लोग जलने लगेंगे
- चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय
- अनचाहे बाल कैसे हटाए ( चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलु उपाय )
चावल के पानी से चेहरा कैसे गोरा होता है?
चावल में मौजूद गुण स्किन को कसता हैं। ग्लो को बढ़ाकर चेहरे की खूबसूरती को निखारता हैं। इसके एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण स्किन समस्यायों को नष्ट कर फ्रेश रखता हैं। इसमें मौजूद मिनरल्स पोषण प्रदान कर त्वचा को चमकदार और ताजा बनाए रखती हैं। सोडियम लौरियल सल्फेट चेहरे पर मौजूद डस्ट और अन्य तरह की गंदगी को दूर करती हैं। यह एक बेस्ट प्राकृतिक क्लींजर माना जाता हैं। कभी-कभी स्किन से अत्याधिक आयल निकलने की वजह से भी त्वचा उदास और काला दिखने लगता हैं।
चावल का पानी आयल को अवशोषित कर डलनेस को दूर करता हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व दाग-धब्बे, सन बर्न, झुर्रियां, झाइयां और मुहांसे आदि को दूर कर ग्लो को बढाता हैं। जब आप इस पानी को लगते है तो पपरी के रूप में सारी गंदगियों को चेहरे से खींचकर हटा देता हैं। अब जानते है की चावल का पानी कैसे बनाये और चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगाएं ?
यह भी पढ़ें
- बिना कुछ लगाए बाल बढ़ाने का तरीका , सिर्फ 3 दिन में दिखेगा असर
- चेहरे की फुंसी हटाने के घरेलू उपाय | कूल्हे पर फुंसी का इलाज
- लड़कों के चेहरे पर से पिंपल कैसे हटाए – आसान घरेलू उपाय
चावल का पानी कैसे बनाये
माड़ बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं हैं। इसे बनाने के लिए एक छोटे तसले की जरूरत होगी। तसले से माड़ को पसाना आसान होता हैं। इसलिए १ गिलास चावल को दो गिलास पानी के साथ मिलाकर आग पर पका दें। पकने के बाद पानी को निकालकर किसी पात्र में जमा करें। आपका चावल पानी अब यूज के लिए तैयार हैं।
चावल का पानी बनाने का एक और तरीका हैं। एक गिलास चावल को २ गिलास पानी में डालकर रात भर भींगने के लिए छोड़ दें। सुबह उठने के बाद पानी को अलग कर किसी साफ़ पात्र में जमा करें। आप इन दोनों तरीकों से चावल पानी तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- 1 दिन में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? – 5 आसान घरेलू उपाय और क्रीम
- Face Glow Tips in Hindi : ये 7 उपाय चमत्कारी रूप से बढ़ाएगा चेहरे की सुंदरता
चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगाएं
चेहरे पर चावल का पानी डायरेक्टली लगाया जा सकता हैं। इसके अलावे इसमें एक ग्लास चावल पानी में आधे कटे निम्बू का रस भी मिला सकते हैं। मिलाने के बाद किसी कॉटन कपड़े अथवा हाथ की सहायता से पुरे फेस पर लगाकर हल्की मालिश कर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी की सहायता से चेहरे पर जमी परत को हटा सकते हैं।
चावल का पानी चेहरे पर कब लगाना चाहिए?
चावल का पानी चेहरे पर सुबह स्नान के 2 घंटे पहले लगाना चाहिए। चावल पानी की परत तुरंत टाइट हो जाती हैं। स्नान के वक्त चेहरे को साबुन या फेसवाश से धो सकते हैं। हालांकि २ से ३ दिन तक किसी अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स खासकर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें
- चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं – आपका चेहरा देखकर लोग जलने लगेंगे
- ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए – पहले ब्लीच करते हैं या फेशियल
- तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छी सनस्क्रीन – ५ सबसे अच्छी सनस्क्रीन
निष्कर्ष
आज की यह खास लेख उनके लिए है चावल पानी अर्थात माड के फायदे और नुकसान जानना चाहते हैं। इस पोस्ट में आपके सवाल चावल के पानी से चेहरा कैसे गोरा होता है? की जानकारी विस्तार से दी गयी हैं। खराब लाइफस्टाइल और स्किन का ख्याल न रखने की वजह से युवाओ में कम उम्र में ही स्किन संबंधी समस्याएं देखी जा रही हैं। चावल का गाढ़ा पानी स्किन पर लेयर बनाकर आयल को अवशोषित करता हैं। इस पानी में चावल के सभी गुण मौजूद हैं। जो स्किन रंध्रों से अंदर जाती हैं।
आज की इस खास पोस्ट ” चावल के पानी से चेहरा कैसे गोरा होता है? – फायदे और नुकसान ” में मैंने आपको स्किन की सुंदरता बढाने के लिए माड़ का उपयोग करने का तरीका बताया हैं। यह जानकरी निश्चय ही आपके काम आएगी।
यह भी पढ़ें