मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा, कि आपके घर में भूत है या नहीं

घर में भूत या नकारात्मक शक्ति वास्तु दोष को जन्म देती हैं। माना जाता है की जब घर में ऐसी नकारात्मक शक्तियां होती है तो उसका असर काम-धंधा, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, पढाई, रिश्ते और दैनिक लाइफ पर पड़ने लगता हैं। आज की इस आधुनिक युग में भी लोग भूतों को देखने का दावा करते हैं। शास्त्रों में बताया गया है की आत्मा होती हैं। आत्मा को ही भुत-प्रेत कहकर संबोधित किया जाता हैं। घर की खराब आर्थिक स्थिति, मानसिक और शारीरिक समस्यायों के पीछे का कारण भुत-प्रेत और नाकारात्मक शक्तियों को ही माना जाता हैं। अगर आप नाकारात्मक शक्तियों को घर से बाहर करना चाहते है तो मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा, कि आपके घर में भूत है या नहीं ?

मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा, कि आपके घर में भूत है या नहीं
मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा, कि आपके घर में भूत है या नहीं

हिंदू धर्म ग्रंथ गरुड़ पुराण में जन्म और मृत्यु के रहस्यों के विषय में सबकुछ बताया गया हैं। शास्त्र कहते है की घर में बुरी शक्तियों का डेरा मुसीबतों को न्योता देते हैं। नकारात्मक शक्तियों का सबसे अधिक असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता हैं। व्यक्ति गलत संगत और आदतों की वजह से पैसों का भारी नुकसान कर बैठते हैं। दरसल माना जाता है की भूत-प्रेत का असर घर में रहने वाले व्यक्ति के मष्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। जिसकी वजह सही निर्णय लेने की क्षमता पर भी असर पड़ता हैं। अगर आप स्योर नहीं है कि आपके घर में भूत है या नहीं तो मात्र 1 गिलास पानी से ही पहचान की जा सकती हैं।

मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा, कि आपके घर में भूत है या नहीं

ghar me bhoot ki pahchan karne ka tarika
ghar me bhoot ki pahchan karne ka tarika

जब घर में अक्सर बिना किसी गलती के समस्याएं आती रहती है तो मन में एक ही सवाल उठता है की कैसे पता करें कि घर में भूत है या नहीं ?। गरुड़ पुराण के अनुसार, नाकारात्मक शक्तियां और भुत -प्रेत वाले स्थान पर माता लक्ष्मी का आगमन असंभव होता हैं। और जिस घर पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद नहीं होता वहां पैसे नहीं टिकते हैं। गरीबी और स्वास्थ्य समस्यायों का साया घर के ऊपर मंडराने लगता हैं। शास्त्र कहते है की भुत और नाकारात्मक शक्तियां उन घरों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते है जहां वास्तु दोष होता हैं।

घर में अस्त-व्यस्त चीजें, पूजा पाठ न होना और गैर स्त्री/पुरुष से संबंध बनाना बुरी शक्तियों को आकर्षित करता हैं। घर में भूत या नकारात्मक शक्ति की पहचान करने के लिए मात्र 1 गिलास पानी की जरूरत हैं। इस तंत्र प्रयोग को करने के लिए आपको सीसे का ग्लास और सेंधा नमक की जरूरत होगी।

भुत की पहचान करने का तरीका

मात्र 1 गिलास पानी की सहायता से आप घर में उपस्थित नकारात्मक शक्तियों की पहचान के साथ-साथ उसका समाधान भी कर सकते हैं। घर को भुत मुक्त करने के लिए नीचे बताए गए तरीके जरुर आजमाएं।

  • सर्वप्रथम सीसे के ग्लास में थोड़ा सा स्थान छोड़कर पानी भर दें।
  • अब उसमें सफ़ेद विनेगर और तीन चम्मच नमक डालकर मिला दें।
  • अब १०८ बार ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् मंत्र का जप करें।
  • इस मंत्र का जप नकारात्मक उर्जा को दूर करता हैं।
  • मंत्र जप के पश्चात नमक और पानी के मिश्रण को घर के प्रत्येक कमरें में रखें।
  • जी हां, अगर घर में ४ कमरे है तो हर कमरें में अलग-अलग ग्लास रखना होगा।
  • यह तंत्र प्रयोग सिर्फ रात के समय ही करना चाहिए।
  • रात को सोने से पहले बिना हिलाए रखना होता हैं।
  • सुबह उठने के बाद ग्लास को चेक करना हैं।
  • अगर ग्लास में मौजूद पानी का कलर पीला, काला या गन्दा पड़ गया है तो माना जाता है की घर में भुत का साया हैं।
  • अगर पानी का कलर बदल गया है तो इसे घर से बाहर किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।
  • यह प्रक्रिया तब तक करनी चाहिए जब तक की पानी का कलर साफ़ नहीं हो जाता हैं।
  • ऐसा करने से भुत-प्रेत से मुक्ति मिलती हैं।

अगर आपके घर में भूत है तो प्रतिदिन पूजा-पाठ जरुर करें। पूजा-पाठ सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करता हैं। इसके अलावे हनुमान चालीसा का पाठ और नमक पानी से घर के फर्श को साफ़ करने की सलाह दी जाती हैं। ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा नष्ट होती हैं।

यह भी पढ़ें

निष्कर्ष

आज की यह खास पोस्ट ” मात्र 1 गिलास पानी से पता चल जाएगा, कि आपके घर में भूत है या नहीं ” आपको जरुर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में प्रोवाइड की गयी जानकारी शास्त्रों के अनुसार प्रदान की गयी हैं। भुत-प्रेत और नकारात्मक उर्जा से बचाव के लिए घर की साफ़-सफाई और वास्तु का खास ध्यान रखना चाहिए। घर में मौजूद अव्यवस्थित चीजें और भगवान पर विश्वास न होना नाकारात्मक एनर्जी को आकर्षित करती हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। इस खास जानकरी को उन लोगों तक शेयर करे जिन्हें नकारात्मक उर्जा का एहसास होता हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment