पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज : – पसीने की बदबू कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती हैं। गर्मी के मौसम में होने वाली यह सबसे आम समस्या हैं। इस बदबू को छिपाने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन परफ्यूम ज्यादा समय तक बदबू को रोक नहीं पाती हैं। घरेलु आयुर्वेदिक इलाज की मदद से इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं। ठंड के मौसम में भी अधिक शारीरिक श्रम करने से पसीना आता हैं। साफ़-सफाई की कमी से पसीने में बैक्टीरिया को जन्म देती हैं। हालांकि कुछ लोगों को सामान्य से ज्यादा पसीना आता हैं। अधिक पसीने की वजह से यह समस्या अक्सर होती हैं। पसीने की बदबू का कारण और आयुर्वेदिक इलाज की जानकारी नीचे प्रदान की गयी हैं।
बदबू की वजह से आप मनचाहे स्त्री/पुरुष के बगल में भी खड़े होने डरते हैं। दरसल पसीने की बदबू आपके कॉन्फिडेंस को कम करता हैं। यह स्थिति तब और बदत्तर हो जाती है जब कपल्स रोमांस के दौरान अजीब और गंदे दुर्गन्ध की वजह से खुद को एक दुसरे से दूर कर लेते हैं। पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज आपकी समस्या को आसानी से कुछ ही घंटों से दूर कर सकता हैं। तो आइए पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के सभी घरेलू उपाय जानते हैं।
पसीने की बदबू का कारण ( pasine me badbu aane ka karan )
पसीने की अप्रिय और खराब बदबू कभी-कभी असहनीय प्रतीत होने लगती हैं। पसीने का शरीर से बाहर निकलना बेहद जरुरी हैं। जब शरीर का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है तब शरीर पसीने के माध्यम से हीट को बाहर निकालता हैं। आइए जानते है की बदबूदार पसीना क्यों आता है?
- पसीने की वजह से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण
- कांख और पसीने वाले क्षेत्र में गंदगी की वजह से
- स्नान न करने से
- पसीने से बदबू आना ( pasine se badbu aana ) हार्मोनल बदलाव के कारण हो सकती हैं
- कुछ बीमारी जैसे डायबिटिज, थायरोइड और किडनी रोग में बदबू आना आम बात हैं
- अधिक शराब, मुली, प्याज और लहसुन का सेवन करने से
- दरसल प्याज और लहसुन में सल्फर होता है जो पसीने के दुर्गंध का कारण बनती हैं
- बिना धोए या अच्छी तरह से सुखाए एक ही कपड़े बार-बार पहनने से
- पसीने में बदबू आना ( pasine me badbu aana ) नमक के अधिक सेवन से भी संभव हैं
- त्वचा पर मौजूद बाल एपोक्राइन ग्रंथियों से निकले तरल को लम्बे समय तक चिपकाएं रखती हैं जिसमें बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं। ऐसे में दुर्गंध आने लगती हैं।
यह भी पढ़ें माथे पर ज्यादा पसीना आना : कारण और उपाय की सम्पूर्ण जानकारी
पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज
बदबूदार पसीने से छुटकारा पाने के लिए अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की आवश्यकता नहीं हैं। घरेलु नुस्खों की मदद से भी सीने की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता हैं। लेकिन घरेलु नुस्खे आजमाने के साथ-साथ शरीर को साफ़ रखना भी बेहद जरुरी हैं। यह भी ध्यान रखे की स्नान के पश्चात बाल वाले इलाकों को अच्छी तरह साफ़ जरुर करें। क्योकि शरीर के जिन हिस्सों में बाल ज्यादा होते है उन हिस्सों में पसीने की वजह से बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं। पसीने की बदबू कैसे दूर करे ( pasine ki badbu kaise dur kare ) इस सवाल का जवाब नीचे प्रदान की गयी हैं।
1. पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज – निम्बू और नीम
निम्बू और नीम का रस पसीने की बदबू का बेस्ट आयुर्वेदिक इलाज माना जाता हैं। दरसल इसके रस में बैक्टीरिया को नष्ट करने के गुण मौजूद हैं। निम्बू स्किन PH को कम कर समस्या से राहत देता हैं। इस मिश्रण में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर को डिटॉक्सिफाई करती हैं। वही नीम बैक्टीरियल इन्फेक्शन को बढ़ने को रोकने के साथ-साथ गंध को भी नष्ट करता हैं। इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले २० से २५ पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर 1 बड़े निम्बू के रस के साथ मिक्स करें। उसके बाद शरीर के पसीने और बदबू से प्रभावित स्थान पर पेस्ट को लगाकर १ घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से जल्दी लाभ मिलता हैं।
यह भी पढ़ें शरीर में पानी की कमी कैसे दूर करें – लक्षण और कारण
2. फिटकिरी
फिटकिरी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दाढ़ी बनाने के वक्त किया जाता हैं। जब त्वचा के कटने पर यह एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करता हैं। यह ब्लड को बाहर निकलने से तुरंत रोकने में बेहद प्रभावी हैं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाली फिटकिरी को पसीने वाले स्थान पर पानी के साथ रगड़ने से पसीने की बदबू तो जाती ही है साथ ही बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। आप चाहे तो नहाने के पानी में भी इसे मिला सकते हैं। फिटकिरी मिले हुए पानी से स्नान करने से भी पसीने की बदबू दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे और नुकसान
3. गुलाब जल और एप्पल साइड विनेगर
गुलाब जल की सुगंध किसी का भी मन मोह सकती हैं। एप्पल साइड विनेगर , नार्मल पानी और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर शरीर के बदबूदार स्थान पर लगाकर सूखे कपड़े से दिन में दो से तीन बार पोछ लें। इनका मिश्रण बैक्टीरिया को नष्ट क्र बदबू को दूर करने में मदद करती हैं। दरसल गुलाब जल शरीर को बेहतरीन खुशबू प्रदान करती हैं। अधिक पसीने वाली स्किन भी खुशबूदार और चमकदार हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें बिजौरा निंबू के फायदे (Bijora Nimbu ke Fayde)
4. डेटोल
डेटोल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण है जिसका इस्तेमाल कटे-फटे स्किन को संक्रमण मुक्त करने में किया जाता हैं। इस तरह यह घाव को भी भरने में मदद करता हैं। डेटोल की अपनी एक खुशबू भी होती हैं। रोजाना नहाने के पानी में डेटोल की कुछ बूंदे डालकर स्नान करने से शरीर बदबू देना बंद कर देती हैं।
यह भी पढ़ें टेटमोसोल साबुन के फायदे – टेटमोसोल साबुन की सम्पूर्ण जानकारी
5. टमाटर
टमाटर में मौजूद अम्ल बैक्टीरिया को मारकर शरीर से बदबू या गन्दी गंध को नष्ट करता हैं। १ टमाटर को थोड़े पानी के साथ मिक्स कर अच्छी तरह पीस लें। पीसने के बाद उसका रस किसी साफ़ कपड़े की मदद से बाहर निकाल लें। अब पानी में रस को मिलाकर डेली स्नान करें। ऐसा करने से शरीर की गंदी महक दूर होगी।
यह भी पढ़ें किस विटामिन की कमी से नींद ज्यादा आती है – ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय जाने
निष्कर्ष – पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज
आज की इस खास पोस्ट ” पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज ” में मैंने पसीने की बदबू दूर करने के लिए कुछ बेहतरीन घरेलु उपाय बताए हैं। रोजाना महंगे परफ्यूम और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी जेब ढीली तो होती ही हैं साथ ही स्किन पर भी बुरा असर पड़ता हैं। इसलिए महंगे प्रोडक्ट्स की जगह आयुर्वेदिक घरेलु उपाय ही करना बेस्ट होगा। फिटकिरी , डेटोल , टमाटर , गुलाब जल और निम्बू नीम का से बने आयुर्वेदिक इलाज पसीने की बदबू को नष्ट कर देता हैं।
उम्मीद है की यह जानकारी ” पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज ” आपको पसंद आयी होगी। हेल्थ से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़ें कान में सनसनाहट का इलाज – आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक इलाज