प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी – नाराज और रूठी प्रेमिका भी दौड़ी चली आएगी – प्यार का इजहार कई तरीको से किया जाता हैं। शायरी के जरिए प्यार का इजहार करना सबसे बेस्ट और प्रभावी तरीका माना जाता हैं। प्रेमी-प्रेमिका के बीच रूठना-मनाना तो चलता ही रहता हैं। लेकिन मनाने का जरिया अगर शायरी हो यह रास्ता और भी आसान हो जाता हैं। इस पोस्ट में मैंने कुछ यूनिक प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए लिखे हैं जो आपको निश्चित पसंद आएगी। अगर आप अपनी रूठी और नाराज प्रेमिका को मनाना चाहते हैं तो नीचे लिखी गयी प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी आपका काम बिल्कुल आसान कर देगी।
रूठी प्रेमिका को मनाना थोड़ा मुश्किल लग सकता हैं क्योकि लड़कियां बहुत इमोशनल और नखरे करने वाली होती हैं। हालांकि उनके नखरे भी लड़कों को खूब पसंद आते हैं। अक्सर लोग प्रेमिका के लिए कई तरह की शायरियां गूगल पर सर्च करते हैं जैसे – प्रेमिका के होठों पर शायरी, नाराज प्रेमिका के लिए शायरी और प्रेमिका की सुंदरता पर शायरी आदि। इसलिए मैंने आपके लिए कुछ बेहतरीन ” प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी ” की लिस्ट के साथ आपके समक्ष हाजिर हूं।
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
मुझे कितनी मोहब्बत हैं तुमसे
तुझे बता पाना हैं बड़ा मुश्किल
तुमसे ही जुड़ी हैं मेरी सांसे अबसे
क्योकि रिश्ता हैं दिल का दिल से
रहना नहीं एक पल भी तेरे बिना
पता नहीं करता हूं प्यार कितना ,
तेरी हर एक अदा हैं कातिलाना
हमारी मोहब्बत का नहीं हैं कोई पैमाना
मोहब्बत नहीं कोई व्यापार
मुझे तुमसे हैं बेपनाह प्यार
करो मुझ पर एक बार एतवार
न करो मेरे प्यार को इंकार !
प्रेमिका के होठों पर शायरी
दुआ हैं रब से हमेशा तुम मेरे साथ रहों
अब और नहीं रह सकता तुमसे दूर
पल-पल होती हैं बेचैनी लेकिन ,
पता नहीं मोहब्बत में क्यों हूं इतना मजबूर!
आपके लबों की प्यारी सी मुस्कान
बेपनाह प्यार का एहसास दिलाती हैं
आपकी यादें कभी हंसाती तो कभी रुलाती हैं
सच कहता हूं तेरी याद बहुत आती हैं
आपके लबों को चूमना चाहता हूं
सिर्फ आपका होकर रहना चाहता हूं
एक बार यकीं करो मेरा सिर्फ
आपके लबों से I Love U सुनना चाहता हूं!\
यह भी पढ़ें दिल को छू लेने वाले पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं – गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की शायरी
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
सिर्फ और सिर्फ तुम ही हो मेरे दिल में
एक बार ही सही यकीन करो मुझ पर
इस दिल को बस हैं तेरा ही था इंतेजार
तड़प रहा हूँ तुमसे करने को प्यार का इजहार!
माना की मुझे मोहब्बत का इजहार करना नहीं आता हैं
तेरी आंखों में मुझे सिर्फ मेरे लिए प्यार नजर आता हैं
अब छुपा नहीं सकता तुमसे अपने दिल की बात
क्योकि तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता हैं
तुम्हारी लबों की यह मिठास
हैं मेरे लिए बड़ा ही खास
मन करता हैं चूम लूं तुम्हे
और रहू हर हमेशा तुम्हारे ही पास!
यह भी पढ़ें प्यार में लड़के क्या करते हैं? – जानकर हैरान हो जाएंगे
नाराज प्रेमिका के लिए शायरी
तुम्हारा गुस्से में भी मुझे प्यार नजर आता हैं
जब भी मेरे लब खुलते हैं तेरा ही नाम आता हैं
अब नहीं होती ये दूरियां बर्दाश्त क्योकि
हर जगह हर वक्त तेरा ही ख्याल आता हैं!
रहो न मुझसे तुम इस तरह खफा
सिर्फ तुम ही नजर आती हो हर वक्त हर दफा
तुम्हारे बिना जीवन हैं मेरा अधुरा
आ जाओ पास मेरे हो न मुझसे खफा!
जब भी आए मुझपर गुस्सा
कभी तुम नाराज न होना
PLZ लौट आओ पास मेरे
अगर फिर हुई गलती तो बात न करना
जब तुम मुझसे रूठती हो
दुनियां बेजान सी लगती हैं
तेरे बिना हैं जीना हैं मुश्किल
तुझे याद कर दिन-रात रोता हूं
यह भी पढ़ें लड़कों के प्यार के इशारे समझना – लड़के को जब होता हैं सच्चा प्यार तो देते हैं ऐसे इशारे
रूठी प्रेमिका को मनाने की शायरी – प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
तेरा रूठना भी बड़ा प्यारा लगता हैं
जब तुम होती हो मुझसे नाराज
ये पूरी दुनियां अनजाना लगता हैं
तुझसे एक पल की दुरी सदियों सी लगती हैं
जब तुम होती हो मेरी नजरों से दूर
मेरी पूरी की पूरी दुनियां सुनी सी लगती हैं
जब भी मैं बेचैन होता हूं
तू राहत बन मेरे सामने आती है
यूं न रूठा कर तू मुझसे
हर वक्त बस तू ही याद आती हैं!
तुम्हारा मुझसे रूठना लाजमी हैं लेकिन
तेरा साथ हो तभी जीवन पूरा लगता हैं
मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ़ करना
क्योकि तुम बिन सब कुछ अधुरा लगता हैं
क्यों तुम अक्सर रूठती रहती हो
कोशिशों के बावजूद नहीं मानती हो
एक बार तो मुझपे एतवार कर के देखो
कितना प्यार करता हूं ये बखूबी जानती हो
रब से यही दुआ हैं कभी नाराज न होना
अगर मुझसे रूठो मेरी गलतियों नजरंदाज करना
अगर मैं जिंदगी भर तेरा साथ न दूं तो
कभी मुझसे बात न करना
यह भी पढ़ें कैसे पता करें कि लड़का हमसे प्यार करता है या नहीं – 5 आसान तरीके
प्रेमिका की सुंदरता पर शायरी
तेरी सुन्दरता की क्या तारीफ करू
वो चमकता चाँद भी फीका पड़ जाएं
चाहत हैं दिलो-जान से मोहब्बत करू
अगर हम फिर से एक साथ हो जाएं
दूर रहता था लडकियों के नखरे से बस
तेरी खूबसूरती देख प्यार करने का गुनाह कर बैठा
तुम्हारे होठों की ये जो लाली हैं
बेहद खुबसुरत और प्यारी हैं
दिल में सिर्फ तेरी जगह ही खाली हैं
यह भी पढ़ें लड़कियां क्यों धोखा देती है – 5 कारण जिसकी वजह से लडकियाँ प्यार में धोखा देती हैं
प्रेमिका से बिछड़ने की शायरी
आपसे बिछड़े हैं जब से हम
याद कर हर रोज पीते हैं रम
समझों मेरे दिल के दर्द को
रखूंगा दिल के पास हरदम
तुमसे मिलकर बिछड़ना शायद किस्मत की मर्जी थी
तू मुझसे दूर चली गयी शायद ये तेरी ही मर्जी थी
लेकिन सुन मेरी मोहब्बत किस्मत से छीन लूँगा तुझे
क्योकि तू मेरी जिंदगी में आयी ये मेरी मर्जी थी
तुझे खोने से हर पल डरता हूं
तेरी ख़ामोशी अब और नहीं सकता हूं
एक बार यकीं करके तो देख
तुम्हारे लिए कायनात से लड़ सकता हूँ
यह भी पढ़ें कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास – 5 सबसे शानदार तरीके
निष्कर्ष – प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
इस पोस्ट में मैंने कुछ बेहतरीन शायरियां लिखी हैं जो आपकी होने वाली लाइफ पार्टनर का दिल छू सकती हैं। प्रेमिका को खुश करने वाली ये सभी के सभी शायरी मैंने खुद आपके लिए लिखा हैं। कभी-अभी गर्लफ्रेंड लड़के से नाराज होकर बात करना बंद कर देती हैं। गर्लफ्रेंड को मनाने के कई तरीके हैं। उन्हीं में से एक हैं प्यार भरी शायरी। शायरी से आप अपनी गर्लफ्रेंड को आसानी से मना सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने कुछ दिल को छू लेने वाली शायरी लिखी हैं जिसे शेयर कर गर्लफ्रेंड के गुस्से से बचा जा सकता हैं।
मुझे उम्मीद हैं की यह पोस्ट ” प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी ” आपको बेहद अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को अपनी हमसफर और गर्लफ्रेंड के साथ जरुर शेयर करें।
यह भी पढ़ें ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पाए – दुनियां का सबसे प्रभावकारी उपाय