Asthma Kaise Failta Hai: हेलो दोस्तों, हम आपका हार्दिक स्वागत करते हैं, अपने नए ब्लॉग में। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से यह जानेंगे कि अस्थमा कैसे फैलता है ( asthma kaise failta hai ) सबसे पहले यह समझने का प्रयास करते हैं , कि अस्थमा क्या होता है क्योंकि अगर हमें यह नहीं पता होगा कि अस्थमा क्या होता है। तो हम यह कैसे समझेंगे कि अस्थमा कैसे फैलता है।
Aasthma Kaise Failta Hai: अस्थमा एयरवेज में होने वाली एक बीमारी है। अब आप यह सोचेंगे कि एयरवेज क्या होता है , तो समझते हैं कि एयरवेज एक नली होती है जो नाक या मुंह से ली गई सास को फेफड़ों तक पहुंच आती है। अस्थमा में एयरवेज में सूजन हो जाती है। जिसकी वजह से मनुष्य को सांस लेने में परेशानी होती है इसे ही अस्थमा कहते हैं।
अस्थमा के कारण (Aasthma Hone ke Karan)
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि अस्थमा कैसे फैलता है ( asthma kaise failta hai ) वैसे तो डॉक्टरों ने अभी तक अस्थमा के फैलने के किसी भी कारण की पुष्टि नहीं की है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताते हैं जो अस्थमा पर हुई खोज में सामने आए हैं।
- 1. अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति पहले से ही अस्थमा का मरीज है , तो उसके परिवार के बाकी लोगों को भी अस्थमा का खतरा हो सकता है।
- 2. कोई व्यक्ति छोटी आयु में वायरल या बैक्टीरिया से प्रभावित है तो वह भी अस्थमा से प्रभावित हो सकता है।
- 3. प्रदूषित पर्यावरण फुल मिट्टी या फिर प्रदूषण भी अस्थमा को बढ़ावा दे सकता है।
- 4. अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो भी आपको अस्थमा का खतरा हो सकता है।
- 5. अगर किसी व्यक्ति को फेफड़ों से संबंधित कोई बीमारी है तो उसे भी अस्थमा का खतरा हो सकता है।
- 6. एलर्जी अस्थमा का एक अच्छा दोस्त है। अगर कोई भी पदार्थ या तत्व आपके शरीर पर सूजन जैसी स्थिति पैदा करता है और आप उसका रेगुलर यूज कर रहे हैं , तो वह भी अस्थमा को बढ़ावा दे सकता है।
- यह भी पढ़े बच्चे मोबाइल मांगे तो क्या करना चाहिए?
Also, Read Sukhi Khansi ka Gharelu Upay (सूखी खांसी के घरेलू उपाय)
अब आप यह समझ गए कि अस्थमा क्या होता है और आपने यह भी देख लिया अस्थमा कैसे फैलता है ( asthma kaise failta hai )
अस्थमा के लक्षण (Asthma ke Lakshan in Hindi)
तो अब जरा इस बात पर गौर कर लेते हैं कि अस्थमा से प्रभावित व्यक्ति को क्या क्या लक्षण हो सकते हैं |
1. सांस लेने में तकलीफ होना
अस्थमा के मरीज को सांस लेने में बहुत ही तकलीफ होती है और घुटन भी महसूस होती है।
2. लंबे समय तक खांसी होना
अस्थमा के मरीज को लंबे समय तक सुखी या बलगम वाली खांसी आना आम बात है और यह है अस्थमा का लक्षण भी हो सकता है।
3.छाती पर दबाव महसूस होना
जिस व्यक्ति को अस्थमा होता है उसे अपनी छाती पर जकड़न या दबाव सा महसूस होता है जिसकी वजह से ही उसे सांस लेने में तकलीफ होती है
4. बहुत जल्दी सांस
अस्थमा की चपेट में आए मरीज की सांस बहुत ही जल्दी फूल जाती है और उसे हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करने में भी तकलीफ होती है।
5. बार-बार एयरवेज या फेफड़ों में इन्फेक्शन होना
अगर कोई आदमी अस्थमा की चपेट में है तो उसे अपने से पढ़ाया एयरवेज में बार-बार इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है
6. सांस लेते समय सीटी बजना
अगर किसी व्यक्ति को सांस लेते समय बजने की आवाज सुनाई पड़ती है तो यह भी एक अस्थमा का लक्षण हो सकता है।
7. लंबे समय तक सर्दी और जुकाम का रहना
अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय तक जुखाम रहती है तो वह भी एक बार डॉक्टर से मिलने यह भी अस्थमा का एक लक्षण हो सकता है
अगर आपमें भी ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो हम आपको यही सलाह देते हैं कि आप जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलें और सलाह लें।
अब आपको अस्थमा के बारे में एक और जानकारी दे देते हैं कि अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिसका कभी भी इलाज नहीं हो सकता अगर कोई भी इस्तेमाल से प्रभावित हो जाता है या फिर किसी को अस्थमा हो जाता है तो उसे पूरी जिंदगी इन्हेयर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लेकिन इनिशियल स्टेज पर कुछ प्रिकॉशंस लेकर या अच्छे तरीके से मेडिकल ट्रीटमेंट लेकर धमाके इनिशियल स्टेज पर काबू पाया जा सकता है इसीलिए अगर आपको कुछ लक्षण अपने अंदर दिखाई देते हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिले।
Also, Read लू से बचने के उपाय (Lu Se Bachne Ke Upay)
FAQ
Q. क्या अस्थमा फैलता है ?
अस्थमा फैलने वाली बीमारी नहीं है। अगर आप किसी अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति मैं आ जाते हैं , तो भी आपको अस्थमा नहीं होगा।
Q. क्या अस्थमा को जड़ से उखाड़ कर खत्म कर सकते हैं?
नहीं अस्थमा कभी पूरी तरह से ठीक या फिर कुछ यूं कहे कि अस्थमा को जड़ से उखाड़ना नामुमकिन है।
Q. अस्थमा का सबसे अच्छा इलाज क्या है
अस्थमा का सबसे अच्छा इलाज इनहेलर है , अगर आपके डॉक्टर ने आपको इनहेलर कमेंट किया हुआ है , तो कृपया इन हियर को टाइम से ले।
Q. अस्थमा के लिए कौन से जांच की जाती है
पीक फलो टेस्ट कैसा तरीका है जिसमें अस्थमा की जांच हो सकती है।
Also, Read टखने का दर्द (Takhne Ka Dard)
5 thoughts on “अस्थमा कैसे फैलता है ( Asthma Kaise Failta Hai )”