Family Holi Wishes in Hindi 2024 – होली की शुभकामनाएं – इस साल 26 और 25 तारीख को पुरे देश में होली मनायी जा रही हैं। होली का पर्व आते हैं लोग अपने-अपने घरों की साफ़-सफाई में लग जाते हैं। इस दिन पुराने कपड़े पहनकर लोग रंगों का यह त्योहार मनाते हैं। रंग के खेलने के बाद स्नान कर नए कपड़े धारण करते हैं। शाम को नए कपड़े पहनने के बाद स्वयं से उम्र में छोटे लोगों से गले मिलते हैं और अपनों से बड़ों के पैर पर अबीर रखकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
यह पर्व मुख्यत: भारत और नेपाल में मनाया जाता हैं। हालांकि अन्य कई देशों में भी यह पर्व अब सेलिब्रेट किया जाता हैं। हिन्दू धर्म के लोग जिस किसी भी देश में हैं वे इस पर्व को जरुर मनाते हैं। होली की तारीख नजदीक आते ही लोग सोशल मीडिया पर एक दूजे को बधाइयाँ ( Family Holi Wishes in Hindi ) देना शुरू कर देते हैं।
इस पर्व को सेलिब्रेट करने के पीछे अनेकों कथाएं हैं. हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को मारने के लिए अपनी बहन को आदेश दिया था. दरसल हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था की वह आग में जल नहीं सकती हैं. हिरण्यकश्यप की आज्ञा से होलिका प्रह्लाद के साथ अग्नि पर बैठ गयी हैं. विष्णु जी की कृपा से प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ. परन्तु उस अग्नि में स्वयं होलिका भस्म हो गयी. इसी कारण होली का त्योहार मनाया जाने लगा. होली के एक दिन पहले ही एक दुसरे को लोग होली की शुभकामनाएं भेजना शुरू कर देते हैं. आपके लिए हैप्पी होली के कुछ विशेष फॅमिली Quotes ( Family Holi Wishes in Hindi ) लेकर आए हैं. जिसे कॉपी कर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं.
Family Holi Wishes in Hindi – Happy Holi 2024 Images & Quotes
फैमिली से रिलेटेड होली की शुभकामनाएं इन्टरनेट पर हिंदी में ( Family Holi Wishes in Hindi ) बहुत कम ही मिलते हैं। इसलिए मैंने आपके लिए कुछ बेहद खास Family Holi Wishes तैयार किये हैं। नीचे कुछ यूनिक और नए परिवारिक होली wishes की photos और Quotes हैं जो आपको निश्चित ही पसंद आएंगे।
होली में मोहब्बत का पैगाम लाएं हैं
खुशियां लेकर अपार आएं हैं
दुःख की नैया पार हो जाएं
दुश्मन भी गले लगाने को तैयार हो जाएं
इससे पहले की देर हो जाएं
आओ मिलके एक दुसरे को गले लगाएं
2024 की होली की हार्दिक शुभकामनाएं
लेकर हाथों में रंगों की गोली
खेलेंगे आपके साथ होली
आपके परिवार को मिले खुशियां अपार
आपको मिले सिर्फ प्यार ही प्यार
मुबारक हो आपको यह विशेष त्योहार
परिवार में खुशियां युहीं बरकरार रहे
आपके जीवन में खुशियां अपार रहें
न रहे अब कोई ख्वाइश अधूरी
ईश्वर की कृपा से हो आपकी हर इच्छा पूरी
हमारी टोली की तरफ से हैप्पी होली
Whatsapp Happy Holi Images
लगाओ न प्यार की बोली
आयी हैं एक बार से होली
अबकी बार लेके अपनी टोली
कहेंगे सबकों हैप्पी होली
आपके और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं
आया हैं होली का त्योहार
बाटेंगे प्यार ही प्यार
तोड़ देंगे नफरत की दिवार
आओ परिवार संग मनाएं
होली का यह त्योहार
बाजार में आयी हैं ऐसी पिचकारी
एक बार में रंग देती हैं दुनिया सारी
खुबसुरत रंगों से सजी हो होली तुम्हारी
आपके परिवार को मिले खुशियां सारी
होली की शुभकामनाएं
लगा के आपको रंग और गुलाल
चाहे रंग हो नीले, पीले, हरे या लाल
गायेंगे होली और बजायेंगे ताल
आएंगे खेलने होली सजा के रंगों की थाल
पिचकारी के रंगों से भींगाएंगे आपको
मोहब्बत के रंग बिखराएंगे
हर किसी को गले लगायेंगे
अबकी बार होली आपके संग मनाएंगे
इस होली आओ खाएं कसमें
नहीं तोड़ेंगे दोस्तों संग किये वादे
हर स्थिति में देंगे एक दूजे का साथ
मुसीबत में बढ़ाएंगे अपना हाथ
हर साल आती हैं होली
मोहब्बत के रंग लाती हैं होली
फिर से निकलेगी हमारी टोली
लेकर पिचकारी और रंगो की गोली
आपके फैमली को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली का त्यौहार खुशियों और प्यार बांटने का त्योहार हैं। इस त्योहार में दुश्मनों से प्यार से बात करना चाहिए। प्रेम दुश्मनों को भी पिघला सकती हैं। आप अपने से जलने और द्वेष या इर्ष्या करने वालों को भी होली की शुभकामनाएं ( Family Holi Wishes in Hindi ) जरुर भेजे। यकीन मनियें वे भी आपके प्रति नरम पड़ जाएंगे। तो आइये इस होली किसी से भी लड़ाई झगड़ा न करें। मेरी तरफ से भी आपको और आपके पुरे परिवार को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर करें आपको हर कार्य में सफलता मिलें और आपका जीवन खुशियों से भर जाएं।
यह भी पढ़ें
- होली की शुभकामनाएं 2024 – Happy Holi Wishes in Hindi
- लड्डू में कितना बेसन डालें – 1 किलो बेसन के लड्डू बनाने की विधि
- सरल मेहंदी डिजाइन पैर की
- ऊटी में घूमने के स्थल – ऊटी में यहाँ नहीं गए तो ऊटी जाना हैं बेकार
- सूर्य को जल किस दिन नहीं चढ़ाना चाहिए – जल चढाने के फायदे