होली की शुभकामनाएं 2024 – Happy Holi Wishes in Hindi – होली का त्योहार करीब हैं. यह पर्व भारत समेत कई देशों में भी बड़े धूम-धाम से मनाया जाता हैं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हैं. दरसल जब भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद को होलिका ने अग्नि में जलाने का प्रयत्न किया था तब होलिका स्वयं ही आग में जलकर भष्म हो गयी थी और प्रह्लाद को कोई क्षति नहीं पहुंची. इस त्योहार को भारत में हर जाती के लोग सेलिब्रेट करते हैं. होली आने से पहले ही लोग एक दुसरे को बधाइयाँ देते हैं. इस दिन लोग घरों से बाहर निकलकर रंग और गुलाल के साथ खूब मस्ती करते हैं. घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं. सभी लोग एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं. दूर दराज लोगों को भी Whatsapp और Facebook के जरिए होली की शुभकामनाएं संदेश सेंड करते हैं.
होलीका दहन 24 मार्च 2024 को होगा. इस दिन लोग सुखी लकड़ियों का ढेर लगाकर अग्नि को समर्पित करते हैं. अग्नि देव को भोजन के रूप में बड़ी दिया जाता हैं. होली दहन के एक दिन पश्चात होता हैं. परन्तु इस बार होली 25 और 26 दोनों तिथियों को मनाया जाएगा. काशी में होली 25 को हैं वही देश के अन्य सभी जगहों पर 26 तारीख को होली मनाया जाएगा. होली के दिन सुबह उठने के बाद लोग सबसे पहले होली की शुभकामनाएं ( Happy Holi Wishes in Hindi ) देते हैं. उसके बाद दोस्तों और अन्य करीबियों के साथ जमकर रंग खेलते हैं.
होली की शुभकामनाएं – New & Unique Happy Holi Wishes in Hindi
सबसे पहले तो आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. होली के दिन हर व्यक्ति शुभकामना संदेश का आदान प्रदान करता हैं. कोई हैप्पी होली की इमेजेज सेंड करता हैं तो कोई टेक्स्ट तो आइये आपके लिए हम लेकर आएं हैं कुछ बेहद ही यूनिक और नए होली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर और टेक्स्ट जो आपकी होली को यादगार बना देगा. अगर आप हैप्पी होली की सिर्फ फोटो सेंड करना चाहते हैं तो यहाँ कई फोटोज भी उपलब्ध हैं. Happy Holi Wishes की लिस्ट नीचे प्रदान की गयी. आप अपने अनुसार किसी भी हैप्पी होली फोटो या टेक्स्ट को सेव करके सेंड कर सकते हैं.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर – Happy Holi Wishes
ईश्वर करें अंग-अंग भर जाएं रंगों से
जीवन की शुरुवात हो नयी उमंगों से
इस खुबसुरत बेला में
आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
2024 की होली हो तेरे लिए खास
रहना तू हमेशा मेरे दिल के पास
अब बस यही दिल की तमन्ना हैं
तुझे रंग बिरंगे रंगों से रंगना हैं
हैप्पी होली 2024
रंगों का यह त्योहार लाएं आपके जीवन में बहार
खुशियों भरी हो आपकी यह होली
आ रहा हूँ मै लेकर अपनी टोली
फिर चलेगी रंग वाले बन्दुक से गोली
हैप्पी होली 2024
2024 की यह होली लाएं जीवन में खुशहाली
यही उम्मीद और प्रार्थना हैं ईश्वर से हमारी
कभी न जीवन में जुड़े दुखों से नाता
बस यही उम्मीद हैं मेरे ईश्वर मेरे दाता
हैप्पी होली 2024
इस होली में टूट जाएं हर दुःख से आपका नाता
दुश्मन भी बने आपके दोस्त आपके भ्राता
मन में न रखना किसी के लिए द्वेष
इस होली को बनाना हैं कुछ विशेष
हैप्पी होली 2024
होली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर और संदेश
खुशियों का त्योहार आया हैं,
मोहब्बत का पैगाम लाया हैं,
आने न देना अपनों के आँखों में आंसू
मैं सदा खड़ा रहूँगा आपके आजू-बाजू
हैप्पी होली 2024
2024 में हर किसी को होली का पैगाम मिलें
राधा कृष्ण की जोड़ी जैसा नाम मिलें
नारायण की छत्रछाया में रहे आपका परिवार
और आपको जीवन में मान-सम्मान मिलें
हैप्पी होली 2024
होली के इस रंगीन पर्व में न हो किसी चीज की कमी आपको
आपको आपका खोया हुआ प्यार मिलें
परिवार में न हो किसी से क्लेश और द्वेष
मिलकर दे सभी को होली का यह सन्देश
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
पिचकारी से निकले होली के रंगों की धार
आपके परिवार में हो खुशियों की बौछार
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार
हैप्पी होली 2024
रंगों से भरी आपकी होली हो
आंगन में खुबसुरत रंगोली हो
हाथों में शिव प्रसाद की गोली हो
ठीक ऐसी ही आपकी होली हो
हैप्पी होली 2024
आया हैं होली का त्योहार
अब नहीं चलेगा कोई बहाना यार
बरसाएंगे रंगों की फुहार
पहनाएंगे आपको गोकुल का हार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
इस होली पहली बार होगी आंखे चार
नजरो ही नजरो में खुलेंगे राज हजार
एक होकर पार लगायेंगे जीवन की मझदार
मुबारक हो 2024 की होली का यह त्योहार
आप हैं हमारी जिन्दगी में काफी खास
जीवन में कभी न होना उदास
रंगो का यह विशेष त्योहार आएगा आपको रास
बनायें ईश्वर आपको अपना दास
हैप्पी होली 2024
उड़ता गुलाल बहता रंग
जीवन में हो उमंग ही उमंग
इस होली रह जाएंगे आप दंग
क्योकिं रहेंगे हम आपके संग
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Holi Wishes in Hindi
मुबारक हो खुशियों का त्योहार
बेहतरीन चले आपका व्यापार
नयी उमंग और उत्साह से
भरा रहे आपका पूरा परिवार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा कृष्ण करें आपको मनोकामना पूरी
इस होली न रहे आपकी कोई इच्छा अधूरी
आपकी हर इच्छा और मनोकामना हो पूरी
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
इस होली हो सभी रंगों की भरमार
आपके जीवन में आएं खुशियां अपार
भगवान से यही दुआ हैं बार-बार
खुशियों से भरा रहे आपका घर-संसार
किसी के कहने से पहले
गुलाल और रंग ओढने से पहले
पकवानों को पेट में जाने से पहले
सबसे पहले आपको Happy Holi
कृष्ण की पिचकारी से निकले रंग
राधा की के गुलालों से होगी प्यार भरी जंग
नारायण के आशीर्वाद से जीवन में आएगी नई उमंग
हैप्पी होली 2024
छोटे को प्रेम बड़े को प्रणाम
इस होली चलों करते हैं राम-राम
जीवन को सफल बनाने के लिए राम ही काफी हैं
होली में आप संग हैं यही जाम काफी हैं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
हमें तो खेलना आपके संग होली
निकलेंगे साथ-साथ बनाके टोली
रंगों और गुलालों से भर देंगे सबकी झोली
चलों लगाकर प्यार के रंग कहते हैं सबको हैप्पी होली
इंटरनेट के जरिए होली का पैगाम भेजा
दूर हैं तो क्या हुआ हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं
राम जी की कृपा बनी रहे बस इसलिए राम का नाम भेजा हैं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी होली इमेजेज और संदेश – Happy Holi Images Hindi
पुआ की स्वाद, चावल का खीर
लेकर चलेंगे पिचकारी संग तीर
भाभी के साथ खेलेंगे होली लेकर रंग और नीर
Happy Holi
चलो खेले गुलाल और रंग से होली
बनाके एक लम्बी टोली
खेले सभी एक साथ मिलकर होली
अब न हो जात-पात की बोली
Happy Holi
तुम्हारे रंगों की बात अलग हैं
मोहब्बत की यह रात अलग हैं
तुम मुझसे दूर हो, यह बात अलग हैं
दिल की गहराइयों को छूने वाली तेरी सांस अलग हैं
Happy Holi 2024
Happy Holi Wishes Hindi
परिवार की खुशियां यु ही बरकरार रहें
जीवन में खुशियों की भरमार रहे
पहले से भी खुश आपका परिवार रहें
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली में निकलना पड़ेगा बाहर
नहीं चलेगा सुखा होली
अबकी बार आ रही हैं हामारी टोली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरा प्यार आपको होली के रंगो से आएगा नजर
न चाहते हुए भी आपकी आप मेरी लेंगे खबर
इस त्यौहार मिलेगा मेरा पूरा प्यार
बस करो थोड़ा और इंतेजार
Happy Holi 2024
रंग लाल हो या पीला
आपको करेंगे हम गीला
खेलो या न खेलो
हम तो करेंगे आपका जेब ढीला
Happy Holi 2024
2024 की यह होली बिना नशे के मनाना हैं
राम जी के आदर्शों को अपनाना हैं
पत्निव्रता बन दुनियां को दिखलाना हैं
सिर्फ आप ही के संग होली मनाना हैं
Happy Holi 2024
होली की हार्दिक शुभकामनाएं बैनर और संदेश – Holi Wishes
दुश्मन को भी दोस्त बनाता हैं
होली का हैं यह ऐसा त्योहार
घृणा द्वेष और इर्ष्या को त्याग कर
जीवन को फलीभूत बनाना हैं
Happy Holi 2024
ईश्वर से मेरी कामना हैं
2024 की यह होली आपके परिवार में खुशियां भर कर लाएगी
भगवान करें आपका परिवार स्वस्थ और खुशहाल रहें
Happy Holi 2024
होली में इतनी दुरी क्यों
अगर प्यार हैं तो मज़बूरी क्यों
तुमसे मिलने की इच्छा अधूरी क्यों
मोहब्बते-इश्क में इतनी दुरी क्यों
Happy Holi 2024
पहली बार मिली तो सांसे थम गयी
दूसरी बार मिली तो आंखें थम गयी
अबकी बार होली में छूकर देखों
क्या पता समय थम जाएं
Happy Holi 2024
2024 की होली में हम होंगे साथ आपके
बस दिल में यह तमन्ना हैं
रह रहकर दिल धडकता हैं
अब तेरे बिना दिल मेरा दहकता हैं
Happy Holi 2024
होली में होगी रंगों की बौछार
अब नहीं किसी से तकरार
आएगी जीवन में बहार
मुबारक हो होली का यह त्यौहार
हैप्पी होली फोटो – Happy Holi Images
याद हैं वे लम्वे जो बिताएं मैंने होली में आपके संग
क्या दिन थे जब साथ मिलकर मचाते थे हुडदंग
फिर से एक बार साथ मिलकर भिगायेंगे एक दूजे के अंग
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
होली के सभी रंगों की ही तरह
आपके घर पर परिवार में भी रंग भरा रहे
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
डरों नहीं रंगों का सामना करों
हे वीर रंगों के डर से कमरे में बंद न रहों
आगे बढ़ो और डर की जंजीरों को तोड़ दो
स्नान करों और होली की तयारी शुरू करों
Happy Holi 2024
खुले आसमान के नीचे खेलेंगे होली
हाथ में होगी नीर और सामने होगी पिचकारी
रंगों को मिलाकर बनायेंगे बंदूक की गोली
फिर चलाकर बोलेंगे हैप्पी होली
किस्मत ने रखा हैं होली से दूर हमें
बेवफा समय ने दिया धोखा तुम्हें
अगली बार जब आऊंगा
रंगों के साथ मोहब्बत की दास्तान सुनाऊंगा
Happy Holi 2024
आपके और आपके पुरे परिवार को होली की शुभकामनाएं
ईश्वर से प्रार्थना हैं की आपको हर ख़ुशी मिलें
आपके जीवन से बुरी शक्तियों का दहन हो
Happy Holi 2024
होली की शुभकामनाएं संदेश – Happy Holi Photo
होली में बुराई को जलाएंगे
हर जात के लोग इसे मनाएंगे
मोहब्बत का पैगाम लायेंगे
भारत को दुनियां का नंबर 1 देश बनायेंगे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों की इस होली में रंगीन मिजाज बनाइयें
खुद को अपने दम पर बेहतर बन दिखलाइए
होली के रंगों की तरह चारों तरफ प्रेम बिखराना हैं
आपकी होली को अद्भुत और सबसे सुंदर बनाना हैं
Happy Holi 2024
होली में पवित्रता बनायें रखना हैं
सबको को एकजुट होकर रहना और गाना हैं
कभी न हो लड़ाई झगड़े यही कोशिश करनी हैं
होलीका की तरह अपने अंदर की बुराई को जलाना हैं
Happy Holi 2024
आपकी हर इच्छा हो पूरी
न रह जाएं कोई ख्वाइश अधूरी
आपकी अधूरे सपने हो जाएं
जल्दी से जल्दी पुरे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
एक तेरा रंग ही रंग लागे हैं
बाकी सब अधुरा लागे हैं
तू मिल जाएं तो जीवन पूरा लागे हैं
हैप्पी होली 2024
हैप्पी होली 2024
चलों साथ मिलकर होली मनाएं
खुशियों को घर-घर पहुंचाए
ईश्वर से हैं कामना आपको
आपका किसी विपत्ति से न हो सामना
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Also, Read
- सूर्य को जल किस दिन नहीं चढ़ाना चाहिए – जल चढाने के फायदे
- हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम मंत्र के फायदे
- सपने में शिवलिंग देखना पूजा करना / सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना
- पूजा सफल होने के संकेत जान हैरान हो जायेंगे – अधिकत्तर लोग नहीं जानते हैं
- खुद भगवान ने बताया था इस मंत्र के बारे में तुलसी के सामने बोले 24 घंटे के अंदर मनोकामना पूरी
- घर पर कोई सब्जी न हो तो क्या बनाएं? – 5 रेसिपी जो हाथ चाटने पर मजबूर कर देगी
- मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है – क्लिक कर 1 सेकंड में जाने
- जन्मदिन के केक की रेसिपी खोजो – गजब की रेसिपी
- हनुमान जी के किस रूप की पूजा सबसे फलदायी है – बनेंगे सारे बिगड़े काम
- अगर हनुमान चालीसा के शक्ति देखना चाहते हैं तो,सुबह उठकर ऐसे पढ़ ले हनुमान चालीसा और देखें चमत्कार
- सपने में मंदिर से प्रसाद मिलना और सपने में पुजारी से प्रसाद लेना कैसा होता हैं जाने
5 thoughts on “होली की शुभकामनाएं 2024 – Happy Holi Wishes in Hindi”