अगर किसी को ऐसे इंसान से बहुत प्यार हो जाये जो पहले से ही शादीशुदा है तो उसे क्या करना चाहिए ? अगर आप भी इसी सवाल के साथ इस पोस्ट पे आएं हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। कहते हैं प्यार किसी से भी किसी उम्र में भी हो सकती हैं। प्यार अगर सच्चा हो तो व्यक्ति किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार रहता हैं। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं की प्यार को भुला देने में ही सबकी भलाई होती हैं। आप अक्सर ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारें में सुनते होंगे। न्यूज़ में यह सुनने को अक्सर आता हैं की कोई महिला या पुरुष शादी के इतने साल बाद अपने बच्चो को छोडकर किसी और के साथ भाग गए।
दोस्तों किसी से प्यार करना कोई गुनाह नहीं हैं। लेकिन जब एक शादी शुदा मर्द या महिला से प्यार करने की बात आती हैं तो इस मामले में सावधानी बेहद जरुरी हैं। अगर आप भी किसी शादीशुदा व्यक्ति से प्यार करते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढना बेहद आवश्यक हैं। अगर आप इस मामले में समय पर सही निर्णय नहीं लेते हैं तो आपका भविष्य अंधकारमय हो सकता हैं। दरसल जब किसी को प्यार होता हैं तो वह सही-गलत की पहचान नहीं कर पाते हैं। आपकी एक गलती कई लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर सकती हैं। शादी के बाद प्यार होने की स्थिति में कई लोग अपने पार्टनर को तलाक देकर दूसरी शादी कर लेते हैं। शायद वह दोनों इस शादी से खुश भी हो लेकिन इन सबके बीच बच्चों की लाइफ नर्क बन जाती हैं।
अगर किसी को ऐसे इंसान से बहुत प्यार हो जाये जो पहले से ही शादीशुदा है तो उसे क्या करना चाहिए
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्यार में हैं जो पहले से ही शादीशुदा हैं तो आप निम्नलिखित चीजों पर गौर करें। शादीशुदा व्यक्ति से प्यार करना गुनाह नहीं हैं लेकिन अगर आप अपने प्यार को शादी में बदलना चाहते हैं तो यह आपके साथ-साथ कई लोगों की जिंदगी को तबाह कर सकता हैं। जरा सोचिए की क्या कोई पत्नी या पति अपने लाइफ पार्टनर के धोखें को बर्दास्त कर सकता हैं। कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें शादी के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आपका एक गलत निर्णय आपके साथ आपकी मोहब्बत के फॅमिली को तहस नहस कर सकता हैं तो आइये जानते हैं की शादी शुदा इन्सान से प्यार होने पर क्या करना चाहिए।
Also, Read 5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई ladki आपको पसंद करता है
अपने स्वार्थ से ऊपर सोचने की कोशिश करें
जब किसी व्यक्ति को प्रेम होता हैं तो वह सिर्फ अपने बारें में सोचने लगता हैं। समाज, फॅमिली, बच्चे यह सब भूलकर अपने प्रेम को पाने की जद्दोजहद में जुट जाता हैं। इसी कारण अगर आप शादी शुदा व्यक्ति से प्रेम करते हैं तो जरा ठंडे दिमाग से सोचिए की अगर आप उस शादी शुदा व्यक्ति के लाइफपार्टनर की जगह होते और आपको कोई धोखा देता तो आपको कैसा फील होता। अगर शादी शुदा महिला जिससे आप प्यार करते हैं उसे उसका पति टॉर्चर करता हैं तो आप कोर्ट जाएँ न्याय की मांग करें। कोर्ट उनके पति को गुजारा भत्ता देने के लिए विवश कर देगी। अगर उनके बच्चे हैं तो उनके भविष्य के बारें में सोचे। क्योकिं क्या पता की आप अब जिससे प्यार करते हैं वह आपको धोखा नहीं देगा।
फिर भी आखिरी निर्णय तो आपका ही हैं। आप जिनसे प्यार करते हैं उन्हें तलाक लेकर शादी करने के लिए कह सकते हैं। शादी शुदा महिला या पुरुष के जिंदगी में दखल देना अपनी जिंदगी के साथ-साथ कई जिंदगियों को दावं पर लगाने के समान हैं।
Also, Read 5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई लड़का आपको पसंद करता है
दोस्ती करें
दोस्तों कई बार समय के अभाव के कारण भी पति पत्नी एक दुसरे से दूर हो जाते हैं और किसी और से प्रेम कर बैठते हैं। अगर आप इस स्थिति का फायदा उठाते हैं तो यह बेहद गलत हैं. किसी की अच्छाइयों और गुणों को देखकर उसके प्रति आकर्षण का होना बेहद आम हैं। लेकिन प्यार का मतलब सिर्फ शादी नहीं होता हैं आप अपने रिश्ते को बचाते हुए भी प्यार को पा सकते हैं। प्यार सिर्फ शारीरिक आकर्षण नहीं हैं प्यार तो विश्वास और एक दुसरे की भावनाओं को समझने का नाम हैं। आप इस स्थिति में ज्यादा न सोचे क्योकिं ऐसा प्रेम अक्सर दुःख ही देता हैं। आप जिनसे प्रेम करते हैं उनसे दोस्ती करके भी उनके साथ रह सकते हैं उनके साथ घुमने जा सकते हैं।
Also, Read प्यार होने के बाद क्या होता है – एक ऐसा एहसास जो जिन्दगी में रस घोल देता हैं
स्थितियों को समझें
आप खुद को उनकी जगह रखकर देखें। कई बार पति पत्नी का झगड़ा किसी और के प्रति आकर्षण का कारण बन जाता हैं। अगर पति पत्नी में अकारण ही छोटी-छोटी बातों पर रोज लड़ाई झगड़े होते हैं तो आपको सर्वप्रथम एक बार शांत वातावरण में उन दोनों को बात करने की सलाह देनी चाहिए क्योकिं प्यार का मतलब किसी का घर तोडना नहीं हो सकता हैं। आप उन्हें कहें की अपने बच्चो के बारें में पति से बात करें और भविष्य में आपके कारण आने वाली परेशानियों के बारें में सोचना चाहिए। कई बार दहेज़ और अन्य कई कारणों के चलते भी घर में रोज लड़ाई झगडे होते हैं। अगर मामला सीरियस हैं तो इस स्थिति में आप तलाक लेने की सलाह दे सकते हैं और शादी कर सकते हैं।
Also, Read लड़कियों के प्यार के इशारे समझना – 5 इशारे
धोखा
अगर एक लड़का किसी शादी शुदा लड़की के प्यार में पड़ा हैं और उससे शादी करना चाहता हैं तो जरा ध्यान से पढ़ें। चुकीं महिला पहले से ही शादी शुदा हैं तो इस स्थिति में आपको शांत दिमाग से सोचने की जरूरत हैं। आप किसी शादी शुदा महिला को पसंद करते हैं इसमें कोई बुरी बात नहीं हैं लेकिन अगर आप उसे बड़े बड़े सपने दिखाकर उसकी शादी शुदा लाइफ को तहस नहस करते हैं तो यह बेहद गलत हैं। अगर महिला भी आपको प्यार करती हैं तो इस स्थिति में भी ऐसे रिलेशन को शादी में बदलना उचित नहीं हैं। समाज, ईश्वर आपको इसके लिए कभी क्षमा नहीं करेगा। एक शादी शुदा महिला की कई जिम्मेदारियां होती हैं अपने बच्चो और अपने फॅमिली को लेकर ऐसे में उससे शादी के बारें में सोचना भी गलत हैं।
जरा सोचिए की जो महिला अपने पति को छोडकर आपके पास यानी एक अंजान व्यक्ति के पास आ सकती हैं वह एक समय आने पर आपको भी तो छोड़ सकती हैं। इसलिए आपको न तो खुद की जिंदगी से खेलना चाहिए और न ही किसी अन्य की जिंदगी से।
अगर किसी को ऐसे इंसान से बहुत प्यार हो जाये जो पहले से ही शादीशुदा है तो उसे क्या करना चाहिए इसका सही जवाब हैं की उससे दोस्तीं करें उससे शादी करने के बारें में न सोचे। कुछ परिस्थितियों में ही आप शादी के विषय में सोच सकते हैं जैसे वह विधवा हो या अपने पति को किसी वजह से तलाक देने जा रही हो।
Also, Read झूठे प्यार को कैसे पहचाने – 5 आसान तरीके अभी आजमायें
यह भी पढ़े बच्चे मोबाइल मांगे तो क्या करना चाहिए?
8 thoughts on “अगर किसी को ऐसे इंसान से बहुत प्यार हो जाये जो पहले से ही शादीशुदा है तो उसे क्या करना चाहिए”