कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास – 5 सबसे शानदार तरीके

Spread the love

अक्सर प्यार में पड़ा व्यक्ति अपने पार्टनर को लेकर सवाल करता हैं की कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास ?। अगर आप भी जानना चाहते हैं की आपका प्यार टाइमपास हैं सच्चा हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। आज की इस खास पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताने जा रही हूँ जिसकी मदद से आप अपने प्यार की परीक्षा ले सकते हैं। दोस्तों जब किसी को किसी से प्यार होता हैं तो धीरे-धीरे बात शादी तक पहुँच जाती हैं। कपल्स शादी के बाद के सपने देखने लगते हैं। परन्तु यह जरुरी नहीं की हर प्यार सच्चा ही हो क्योकिं कुछ लड़के लड़कियां प्यार को सिर्फ टाइम पास समझते हैं।

कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास
कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास

हर महीने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बदलना आजकल फैशन सा हो गया हैं। अगर आप भी सच्चे प्यार की तलाश में हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा जरुर पढ़ें ताकि सही समय पर सही डिसीजन लेने में परेशानी न हो।

प्यार क्या हैं और प्यार को परखना क्यों हैं जरुरी

प्यार भरोसे और विश्वास का दूसरा नाम हैं। प्यार में लोग कुछ भी गलत सही नहीं समझते हैं बस चाहते हैं की उनका पार्टनर या साथी हमेशा खुश रहें। सच्चे प्यार में छल, कपट, शक और पैसे का कोई स्थान नहीं हैं। सच्चे प्यार में एक महल की लडकी भी एक झोपड़ी में जीवन बिताने के लिए तैयार हो जाती हैं। लेकिन आजकल लोग आकर्षण को ही प्यार मान बैठते हैं। पहली नजर के प्यार के बारें में आपने जरुर सुना होगा। आपको बता दे की प्यार नजरों से नहीं बल्कि भरोसे और निस्वार्थ भाव से एक दुसरे के प्रति लगाव से आता हैं।

इसलिए सच्चे प्रेम की तुलना आकर्षण से करना मुर्खता हैं। अक्सर ऐसे प्रेम एक समय आने के बाद ब्रेक अप में तब्दील हो जाता हैं। ब्रेक अप के दर्द को झेलने से अच्छा हैं की इस सवाल “कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास” इसका जवाब पढ़ें और आजमाकर देखें।

5 तरीकों से कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास

इससे पहले की आपको प्यार में धोखा मिलें नीचे बताएं गए 5 तरीकों से आसानी से जान सकते हैं की आपका प्यार सच्चा है या टाइमपास? तो आइयें विस्तार से जानते हैं :-

1. अपने पार्टनर से शादी की बात करें

अगर आपका प्यार सिर्फ टाइम पास हैं तो आपका पार्टनर का रिएक्शन शादी की बात करते ही बदल जायेगा। पार्टनर अगर शादी की बात को घुमाने का प्रयत्न करता हैं या टालने की कोशिश करता हैं तो समझ लिजियें की यह प्यार नहीं बल्कि सिर्फ टाइमपास हैं। वही अगर आपका पार्टनर शादी की बात करते ही खुश हो जाएँ और उसके बारें में बातें करने लगे तो यह संकेत हैं की आपका प्यार बिल्कुल सच्चा हैं।

Also, Read सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना – इसका क्या मतलब है?

2. झूठ और सच से पता करें

प्यार में शक, झूठ आदि का कोई स्थान नहीं हैं। अगर आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता हैं तो वह आपसे कभी झूठ नहीं बोलेगा और आपसे कभी कुछ छिपाने की भी कोशिश नहीं करेगा। अगर आप बातों ही बातों में कभी-कभी महसूस करते हैं की आपका पार्टनर आपसे हर वक़्त झूठ बोलता हैं या कुछ छुपाने की कोशिश करता रहता हैं तो यह संकेत हैं की आपका पार्टनर आपके साथ सिर्फ टाइमपास कर रहा हैं। वही आपका पार्टनर अगर आपसे साथ सभी कुछ शेयर करता हैं और बीना किसी संकोच के सबकुछ बताता हैं तो यह सच्चे प्यार की निशानी हैं। Also, Read 5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई लड़का आपको पसंद करता है

3. अपने पार्टनर को खुद से जुड़ा काम करने के लिए कहें

कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब हैं की आप अपने पार्टनर को रोज कुछ न कुछ खुद से जुड़े काम करने के लिए कहें। अगर आप का पार्टनर निस्वार्थ भाव से बीना कोई सवाल किये आपका काम करता हैं तो समझ लिजियें की वह आपके लिए कुछ भी कर सकता हैं। वही अगर पार्टनर बार-बार बहाने बनातारहता है तो यह संकेत देता हैं की वह आपसे प्यार नहीं करता हैं।

Also, Read 5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई ladki आपको पसंद करता है

4. अपने परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए कहें

दोस्तों अगर आपका प्यार सच्चा हैं तो अपने पार्टनर से कहें की वह आपके परिवार के सदस्यों से बात करें। अगर आपका पार्टनर आपके परिवार के सदस्य से बात करने में कतराता हैं या बार बार मना करता हैं या बात करने के नाम पर ही गुस्सा करता हैं तो समझ लीजिये की वह आपके साथ सिर्फ टाइम पास कर रहा/रही हैं। वही अगर आपका पार्टनर बीना हिचक के बात करने को तैयार हो जाता हैं तो यह आपके सच्चे प्यार का संकेत देता हैं।

Also, Read लड़कियों के प्यार के इशारे समझना – 5 इशारे

5. व्यवहार से करें पता – कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास

अगर आपका पार्टनर का व्यवहार आपको अजीब लगता हैं जैसे बात बात पर आपकी बातों को काटना या आपकी तुलना किसी और के साथ करना तो संभल जाइए क्योकिं यह सिर्फ टाइम पास हैं। सच्चे प्यार करने वाले कभी भी अपनी साथी की बुराई नहीं करते हैं और न ही अपने साथी की तुलना किसी और के साथ करते हैं। इसके उलट अगर आपका पार्टनर हर समय आपको दुसरे से बेहतर बताता हैं तो समझ लिजियें की वह आपसे सच्चा प्यार करता हैं। उम्मीद हैं आपके सवाल कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास इसका जवाब आपको मिल गया होगा।

निष्कर्ष

कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास इसकी जानकारी इस पोस्ट द्वारा दी गयी हैं। आप ऊपर बताएं गए तरीकों से सच्चे प्यार की पहचान कर सकते हैं। समय रहते अगर प्यार की पहचान कर ली जाएँ तो भविष्य में ब्रेकअप के दर्द को सहन नहीं करना पड़ता हैं। आप अपने प्यार की पहचान उसके व्यवहार और उसकी सोच की परीक्षा लेकर कर सकते हैं।

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया हैं कुछ बेहतरीन तरीके की कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास ? मुझे उम्मीद हैं की यह जानकारी आपको सच्चा प्यार ढूंढने में मदद करेगी।

Also, Read झूठे प्यार को कैसे पहचाने – 5 आसान तरीके अभी आजमायें

5 thoughts on “कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास – 5 सबसे शानदार तरीके”

Leave a Comment