15 दिन में मोटे होने की दवा – कैप्सूल, घरेलू नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा की जानकारी – दुबला-पतला लकड़ी जैसा व्यक्ति आत्मविश्वास की कमी महसूस करता हैं। लोग एक समय के बाद ऐसे शरीर वाले व्यक्ति को चिढाने लगते हैं। दुबलापन कोई बड़ी समस्या नहीं हैं। सही खान-पान और बुरी आदतों को छोड़कर इस समस्या का निवारण संभव हैं। कभी-कभी खान-पान सही होने के बावजूद भी दुबलेपन का शिकार हो जाते हैं। इसलिए मैं 15 दिन में मोटे होने की दवा और कुछ घरेलु नुस्खों के साथ आपके समक्ष हाजिर हूँ।
हर कोई चाहता हैं की उसका शरीर स्वस्थ और मजबूत हो। हालांकि दुबले लोग भी स्वस्थ हो सकते हैं। लेकिन दुबलेपन के चलते उनकी पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ता हैं। दुबले-पतले शरीर वाला व्यक्ति जल्दी किसी को अपनी बातों से प्रभावित नहीं कर पाता हैं क्योकिं उनमें आत्मविश्वास की भारी कमी होती हैं। यही नहीं दुबला व्यक्ति जिम भी जा पाता हैं। अच्छी बॉडी बनाने के लिए शरीर पर चर्बी का होना जरुरी हैं। तो आइए जानते हैं की 15 दिन में मोटे होने की दवा , कैप्सूल, घरेलू नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा कौन-कौन सी हैं।
15 दिन में मोटे होने की दवा – रामबाण उपाय
मोटा होने के लिए लोग फ़ास्ट और मांस-मछली खाने लगते हैं। फ़ास्ट फ़ूड आपको मोटा तो बना सकता हैं लेकिन उससे अनेक तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं। अगर आप स्वस्थ रहते हुए मोटा होना चाहते हैं तो मेरे बताएं गए तरीकों की मदद लेनी चाहिए। हेल्दी फूड के साथ-साथ कुछ दवाओं की मदद से आपका शरीर स्वस्थ और मोटा हो सकता हैं। संतुलित वजन आपके पर्सनालिटी को बढाता हैं। कम वजन वाले हीन भावना के शिकार हो जाते हैं। जल्दी अपने किसी लड़के/लड़की से बात कर पाते हैं।
मोटा होने की दवा आयुर्वेदिक
15 दिन में मोटे होने की दवा हैं एकूमास ( Accumass)
एकूमास ( Accumass) एक बेहतरीन दवा हैं। 15 दिन में मोटे होने की दवा अगर आप यूज़ करना चाहते हैं तो एकूमास ( Accumass) का उपयोग कर सकते हैं। यह भी एक आयुर्वेदिक दवा हैं जो कई तरह के औषधियों का मिश्रण हैं। इसमें अश्वगंधा, शतावरी और यस्थीमधु हैं। यह दवा 11 जड़ीबूटियों का मिश्रण हैं। इस दावा के सेवन से Metabolism बूस्ट होता हैं। १२ साल के उपर के व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। भूख बढ़ाने और तनाव कम करने के लिए शतावरी का इस्तेमाल किया जाता हैं। अश्वगंधा भी भूख बढ़ाकर मोटापा को बढ़ाने में मदद करती हैं। पतलेपन का एक बड़ा कारण तनाव भी हैं। यस्थीमधु का इस्तेमाल तनाव को कम करने के लिए किया जाता हैं।
सन्यासी सेहत टेबलेट
यह आयुर्वेदिक टेबलेट बहुत ही असरदार मानी जाती हैं। जिसका इस्तेमाल उनके लिए बहुत ही लाभदायक हैं जो काफी दुबले-पतले हैं। यह आयुर्वेदिक दवा आपके पाचन को दुरुस्त रखता हैं जिसकी वजह से खाया-पिया शरीर में लगता हैं। यही नहीं यह आपके शरीर को गठीला बनाने में मदद करता हैं। इसके सेवन से भूख काफी तीव्र होती हैं। यह आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ-साथ रेड और वाइट ब्लड सेल्स की बढ़ोतरी में अहम योगदान देता हैं। इसमें आंवला, तेजपत्ता और पोटेशियम और कैल्शियम भी हैं। जिसमें आँख की रौशनी बढाने, इम्युनिटी को बूस्ट करने और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के गुण हैं।
यह भी पढ़ें बीपी लो के घरेलू उपाय और इसके कारणों को विस्तार से जाने
गुड हेल्थ कैप्सूल
यह एक जाना माना आयुर्वेदिक औषधि हैं जो की डॉक्टर विश्वास के टीम द्वारा निर्मित की जाती हैं। यह मनुष्य शरीर को कई बीमारियों से सुरक्षित रखने के अलावे तेजी से वजन बढाने में काफी असरदार हैं। इसके सेवन से भूख तेज होती हैं। लीवर से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं। पाचन से सम्बन्धित विकार भी दूर होगी साथ ही रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाएगी। इसका सेवन व्यस्क लोग ही कर सकते हैं। यह कैप्सूल मांशपेशियों को मजबूती देता हैं।
यह भी पढ़ें 1 महीने में 20 किलो वजन कैसे कम करें – जाने वजन घटाने का सबसे शानदार नुस्खा
मोटे होने का घरेलू नुस्खा / मोटा होने का रामबाण उपाय
ऊपर मैंने आपको कुछ आयुर्वेदिक टेबलेट और दवा के नाम बताएं हैं जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के उपरांत कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घरेलु नुस्खें भी आजमा सकते हैं। गह्रेलु नुस्खे भी उतने ही असरदार हैं जितना की मार्किट में मिलने वाली दवाएं। तो आइए जानते हैं मोटे होने का घरेलू नुस्खा और रामबाण उपाय के बारें में :-
अगर आप जल्दी मोटा होना चाहते हैं तो एक ही नुस्खा पर्याप्त हैं। जी हाँ, मोटा होने के लिए आपको घर पर ही नुस्खा तैयार करना हैं। नुस्खा तैयार करने का तरीका नीचे बताया गया हैं। इस नुस्खे को तैयार करने में लगने वाली सामग्रियां निम्नलिखित हैं। यह 15 दिन में मोटे होने की घरेलु दवा हैं।
अश्वगंधा – ढाई ग्राम
जीरा – ढाई ग्राम
सौंफ – १/४ चम्मच
शतावरी – १/५ चम्मच
अश्वगंधा और शतावरी दोनों ही भूख को बढाकर वजन को तेजी से बढाने में मदद करती हैं। शतावरी थकान, अल्सर और कमजोरी में बेहद फायदेमंद हैं। एक कटोरे में ढाई ग्राम बराबर मात्रा में अश्वगंधा और शतावरी चूर्ण को डालें। अब इसमें थोड़ा सा सौफ और थोड़ा सा जीरा भी डालें। अब इस मिश्रण को दूध के साथ रोज सेवन करें। ऐसा लगातार 15 दिनों तक करने से असर दिखना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें Caraway Seeds in Hindi: शाही जीरा के जबरदस्त फायदे
15 दिन में मोटे होने की दवा कैप्सूल
अगर आप मोटा होने के लिए अंग्रेजी दवाओं का सेवन करना चाहते हैं तो बिना चिकित्सीय सलाह न करें। मोटा होने के लिए कई अग्रेजी दवाइयां मार्किट में मिलते हैं। सिप्रोहेप्टाडिन, ओगजनड्रोलोन , ड्रोनाबिनोल और ऑक्सीमेथिलोन का उपयोग भूख बढ़ाने और मांसपेशियों को मजबूती देने के लिए किया जाता हैं। हालांकि इन दवाओं का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे और नुकसान
मोटे होने के लिए क्या खाना चाहिए
अगर आप सिर्फ खान-पान से वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो खाने में आलू, केला, खजूर, दाल, मछली, मांस, अंडा, उबला चना, मछली, साबुत अनाज, फल, क्रीम वाला दूध, आम, पनीर, घी, मटर, बादाम, ओट्स, सोयाबीन और प्रोटीन युक्त आहार जरुर शामिल करें। सोयाबीन, मटर, पनीर और अनाज से आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलेगा जो वजन वृद्धि के लिए आवश्यक हैं। अभी आम का सीजन है इसलिए आम खूब खाएं। लेकिन ध्यान रहे की आम कब्ज भी बनाता हैं। आम में मौजूद प्रोटीन, फोलेट और विटामिन वजन वृद्धि में सहायता करता हैं। 15 दिन में मोटे होने की दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो खान-पान को सही करना जरुरी हैं।
वही केला दूध, अंडा और घी खाने से भरपूर कैलरी, कैल्शियम और प्रोटीन प्राप्त होगा। आलू तो सभी खाते हैं। इसमें मौजूद कॉम्प्लेक्स शुगर और कार्बोहाइड्रेट भी इस समस्या से निजात देगा। हाई कैलरी वाले भोजन जैसे चावल, क्रीम, गुड़, बिना छिलके वाला गेहूं से बना आटा और पनीर आदि भी वजन को तेजी से बढ़ाएगा। मांशपेशियों के विकास के लिए बीज वाले शब्जी और मछली आदि का सेवन भी जरुर करें। इसके अलावे ड्राई फ्रूट हाई कैलरी का अच्छा स्रोत हैं। इसलिए काजू, किसमिस, बादाम और अखरोट जैसी चीजों का सेवन जरुर करें।
- यह भी पढ़ें
- ₹ 2 में लंबाई बढ़ाने का तरीका – सिर्फ 2 रूपये की चीजों से हाइट तेजी से बढ़ने लगेगी
- किसी से नफरत कैसे करें – नफरत करने का तरीका
- बालों में मेथी लगाने के नुकसान – लगाने का सही तरीका
- चूहा भगाने का आसान तरीका – फिर कभी नहीं दिखेंगे चूहे
- होठों पर एलर्जी का ईलाज – रामबाण तरीका
- चूहा भगाने का आसान तरीका – फिर कभी नहीं दिखेंगे चूहे
- अलसी से मोटापा कम करने का तरीका
निष्कर्ष – 15 दिन में मोटे होने की दवा
दोस्तों, इस खास पोस्ट ” 15 दिन में मोटे होने की दवा – कैप्सूल, घरेलू नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा की जानकारी ” में मैंने आपको बताया हैं की कैसे आप तेजी से वजन को बाधा सकते हैं। वजन को बढाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन गलत तरीके से वजन बढाने से भविष्य में आपको कई समस्यायों का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए हमेशा सही तरीके से ही वजन बढाने की कोशिश करें।
मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको आज की यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट ” 15 दिन में मोटे होने की दवा – कैप्सूल, घरेलू नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा की जानकारी ” वजन को सिर्फ १५ दिनों में बढाने की जानकारी दी हैं। इस पोस्ट को उन तक शेयर करें जो बिल्कुल लकड़ी जैसे दीखते हैं।
यह भी पढ़ें जल्दी मोटा होने के उपाय – 5 उपाय जो जल्दी बनाएगा मोटा
1 thought on “15 दिन में मोटे होने की दवा – कैप्सूल, घरेलू नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा की जानकारी”