पेशाब का प्रेशर न बनना – कारण और घरेलु उपचार :- कई बार हम भरपूर पानी के सेवन के बावजूद पेशाब का प्रेशर महसूस नहीं करते हैं। ऐसे में मन में किसी बड़ी बीमारी को लेकर शंका उत्पन्न होती हैं। यह तो आप जानते ही है की किडनी हमारे शरीर से गंदगी को पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देती हैं। जब व्यक्ति की किडनी में कोई समस्या होती है तो पेशाब का प्रेशर नहीं बनता हैं। हालांकि पेशाब का प्रेशर न बनना सिर्फ किडनी की समस्यायों के चलते नहीं होता हैं। जी हां यह समस्या कुछ बीमारियों के लक्षण के रूप में भी दिखाई दे सकती हैं। पेशाब का प्रेशर न बनना तब और अधिक गंभीर रूप ले लेती है जब इस समस्या को इग्नोर किया जाता हैं। इलाज के लिए सबसे पहले यह जानना जरुरी है की पेशाब का प्रेशर न बनना किन-किन वजहों से होता है ?
यूरिन संबंधित समस्याएं जैसे पेशाब न आना, दर्द और रुकावट आदि होने पर किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। जब रुकावट की वजह से प्रेशर नहीं बनता तो ऐसी स्थिति में पेशाब किडनी की ओर लौट सकती है जिससे किडनी को क्षति पहुंच सकती हैं। प्रेशर न आने की वजह से पेशाब बूंद-बूंद कर टपकती है। ऐसे में जलन और दर्द की समस्या भी होती हैं। कुछ मामलों में पेशाब से खून भी निकलने लगता हैं। आइए अब जानते है की पेशाब का प्रेशर न बनना किन वजहों से होता है और इसका घरेलू उपचार क्या हैं।
पेशाब न आने का कारण और उपाय
पेशाब न आने या प्रेशर में कमी की कई वजहें हो सकती हैं। घरेलु उपायों और पतंजली की कुछ दवाओं द्वारा इस समस्या को जड़ से नष्ट किया जा सकता हैं। तो आइए जानते है की पेशाब न आने का कारण क्या है और इस समस्या के लिए कौन से उपाय सबसे बेस्ट हैं। महिलाओं और पुरुषों में पेशाब रुकने का क्या कारण है इसकी विस्तृत जानकारी नीचे प्रदान की गयी हैं।
पेशाब का प्रेशर न बनना निम्नलिखित कारणों से होता हैं
पेशाब का प्रेशर सही न होने पर चिंतित होना आम बात हैं। इस बीमारी के चलते तेज बुखार, उल्टी, पेट का सुजन, लो ब्लडप्रेशर, मानसिक रोग, पेशाब में जलन, दर्द और किडनी संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। ये सभी लक्षण व्यक्ति की दैनिक लाइफस्टाइल को प्रभावित करते हैं। इलाज के अभाव में किडनी फेलियर, मूत्र मार्ग संक्रमण और नस से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं। पेशाब का प्रेशर न बनना निम्न कारणों से संभव हैं।
- खराब भोजन और शरीर में पानी की कमी
- समस्याएं जैसे यूरिनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन और स्टोन
- गंभीर समस्याएं जैसे कैंसर और किडनी संबंधी रोग
- अत्याधिक शराब और कैफीन के सेवन से
- प्रोस्टेट बढ़ने और मूत्र नली का क्षतिग्रस्त होना
- प्रेगनेंसी में शिशु के बढ़ते साइज़ की वजह से
- मूत्रवर्धक दवाओं का सेवन
- ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने से
- गर्मी में अत्याधिक शारीरिक श्रम करने से पानी पसीने के रूप में बाहर निकल जाने से
डॉक्टर पेशाब नली की इंफेक्शन के इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाएं जैसे – एमोक्सीसिलीन, निट्रोफुरानटोइन, एज़ोफ़्लॉक्स यूटीआई टैबलेट, जैसी दवाओं के सेवन की सलाह दे सकते हैं। परन्तु ध्यान रहे की बिना चिकित्सीय सलाह इसका सेवन नुकसानदायक भी हो सकता हैं। पेशाब का प्रेशर न बनना आज के समय कोई बड़ी समस्या नहीं रह गयी हैं। इस समस्या का निदान घरेलु उपचार द्वारा भी संभव हैं। इसलिए अब आइए जानते है की पेशाब का प्रेशर कैसे बनाएं ?
यह भी पढ़ें पीला पेशाब का घरेलू इलाज – कारण, लक्षण और इलाज
पेशाब न आने पर घरेलू उपचार
दोस्तों, पेशाब न आने या प्रेशर न बनने पर चिकित्सक ज्यादा से ज्यादा पानी, हरी शब्जियां और फलों के जूस के सेवन की सलाह देते हैं। इस समस्या में शीतल गुणों वाले खाद्य और पेय पदार्थ फायदेमंद माने जाते हैं। चन्दन, नारियल और खस के जूस ठंडी प्रकृति के होते है जिसके सेवन से पेशाब के जरिए शरीर के अपशिष्ट पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। लक्षणों की वजह से अधिक समस्या होने पर नली की ब्लोकेज खोलने और मांसपेशियों को आराम पहुँचाने वाली दवाएं दी जाती हैं। गंभीर स्थिति में सर्जरी के माध्यम से मूत्राशय से पेशाब को निकाला जाता हैं। कैथेटर के माध्यम से पेशाब को एकत्रित कर चिकित्सक मौजूदा स्थिति का परिक्षण करते हैं।
विटामिन सी और जूस वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें
विटामिन सी इम्युनिटी को बूस्ट करने और ब्लैडर के संक्रमण को करने में बेहद प्रभावी हैं। दरसल खट्टे फलों में मौजूद एसिड पेशाब में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को मारकर स्थिति में सुधार करता हैं। इसलिए अगर आपको पेशाब का प्रेशर न बनना जैसी समस्या सता रही है तो इस स्थिति में संतरे, आंवले, निम्बू, टमाटर, पपीता, गाजर, खट्टे आम, स्ट्रोबेरी, अंगूर, अमरुद, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और ब्रोकली आदि का सेवन जरुर से जरुर करें। कभी-कभार गर्मियों के मौसम में अधिक पसीने की वजह से भी पेशाब का प्रेशर नहीं आता हैं। यह एक आम समस्या है जिसका निदान ज्यादा से ज्यादा पानी के सेवन से किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें खर्राटे कैसे बंद करें – कारण, घरेलु उपाय और दवा
पालक और तुलसी के जूस का सेवन करें
पालक का जूस और साग में कई पोषक तत्व है जो शरीर के स्वस्थ ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसमें विटामिन सी, फाइबर, ब्लड प्रेशर, आयरन और ई होते हैं। इसके अलावे इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लामेंट्री गुण हैं। पालक हड्डियों की मजबूत करने और इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करती हैं। यह जूस ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल भी करती हैं। रोजाना पालक और तुलसी के जूस को एक साथ मिलाकर पीने से पेशाब का प्रेशर तेज होता हैं। पालक का जूस दवा के रूप में रोजाना एक कप लेना पर्याप्त हैं। ध्यान रहे की एक कप जूस के लिए ३ से ४ कप तुलसी पत्र पर्याप्त हैं। आप चाहे तो उसमें थोड़ी चीनी भी मिला सकते हैं। यह जूस पेशाब की जलन और दर्द को भी दूर करने में बहुत ही प्रभावी हैं।
यह भी पढ़ें ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय
पेशाब का प्रेशर न बनना का बेस्ट इलाज नारियल पानी
नारियल पानी भी पेशाब का प्रेशर को बढ़ाकर अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती हैं। इसमें मौजूद सोडियम और इलेक्ट्रोलाइट्स ब्लैडर से पेशाब के फ्लो को तीव्र कर जलन से राहत देती हैं। इसमें संक्रमण को भी दूर करने के गुण हैं। जी हाँ, इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण हैं जो इन्फेक्शन को जड़ से नष्ट करता हैं।
यह भी पढ़ें शरीर में पानी की कमी कैसे दूर करें – लक्षण और कारण
आंवला, गोखरू, गिलोय और असगंध
यह चारों आयुर्वेदिक औषधियां मूत्र मार्ग में अवरोध को आसानी से दूर कर सकती हैं। आंवला, गोखरू, गिलोय और असगंध बराबर मात्रा में उबालकर काढा तैयार करें। उसके बाद सुबह-शाम इस काढ़े को आधे कप दवा के रूप में सेवन करें। इसका सेवन पेशाब अवरोध, जलन और दर्द की समस्या को जल्दी दूर कर देती हैं।
यह भी पढ़ें गिलोय के फायदे (Giloy ke Fayde)
ककड़ी बीज, मुलहठी और दारु हल्दी
पेशाब का प्रेशर नहीं बन रहा है तो ककड़ी बीज, मुलहठी और दारु हल्दी को मिलाकर होममेड रेमेडी बनानी हैं। इस होम मेड रेमेडी को बनाने के लिए तीनों औषधियों को बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम रोजाना सेवन करना हैं। इसका सेवन आपके पेशाब के प्रेशर को तीव्र कर मूत्र अवरोध को हमेशा के लिए दूर कर देता हैं।
यह भी पढ़ें बहुत ज़्यादा गर्मी लगना इन रोगों के हैं लक्षण – जानकर हैरान हो जायेंगे
क्रैनबेरी जूस
हाल के ताजा शोध से पता चला है की क्रैनबेरी जूस पेशाब संबंधी कई समस्याओं में लाभदायक हैं। यह ब्लैडर संक्रमण को तो दूर करता ही है साथ ही पेशाब के प्रेशर तीव्र करता हैं। संक्रमण होने पर बैक्टीरिया ब्लैडर से चिपककर गंभीर लक्षण प्रकट करते हैं। मेडिकल स्टोर पर क्रैनबेरी से बनी हुई टेबलेट भी आसानी से मिल जाती हैं।
यह भी पढ़ें एलोवेरा जूस
पेशाब खुलकर आने की दवा पतंजलि
यूरिन इंफेक्शन, पेशाब कम आना, जलन, दर्द और प्रेशर न बनने की स्थिति में पतंजली की कुछ दवाएं जैसे पतंजली दिव्य स्वत पर्पटी, पतंजली दिव्य अश्मरिहर क्वाथ और रस के साथ-साथ पतंजली की त्रिवंग भस्म भी बहुत ही लाभदायक हैं। इन दवाओं का सेवन किसी आयुर्वेदाचार्य की सलाह के बाद ही करना चाहिए। दिव्य स्वत पर्पटी मूत्राशय की पथरी को तोड़ने का काम करती हैं। वही अश्मरिहर क्वाथ रस ब्लैडर स्टोन और यूरिन इन्फेक्शन को रोकने में प्रभावी हैं। साथ ही इन दवाओं के सेवन से पेशाब में प्रेशर न आने की समस्या भी दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें पतंजलि मुंह खोलने की दवा – कारगर आयुर्वेदिक दवा और घरेलू उपाय
निष्कर्ष – पेशाब का प्रेशर न बनना
आज की इस खास लेख में हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गया है की पेशाब का प्रेशर न बनना किन वजहों से होता है। पेशाब का प्रेशर न बनना एक कॉमन समस्या है जो की गलत लाइफस्टाइल, खानपान और बढती उम्र की वजह से हो सकता हैं। यह एक ऐसी समस्या है जिसके चलते कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता हैं। इलाज के अभाव में यह बीमारी का भी रूप ले सकती हैं। अगर यह समस्या कुछ दिनों से है तो उपर बताएं गए घरेलु उपायों को आजमा सकते हैं। ध्यान रहे की इस समस्या के लक्षण गंभीर होने पर जल्द से जल्द चिकित्सक की सलाह पर दवा का सेवन अनिवार्य हैं।
उम्मीद है की यह जानकारी ” पेशाब का प्रेशर न बनना किन वजहों से होता है विस्तार से समझें ” आपकी समस्या को दूर करने में मदद करेगी। ऐसी ही हेल्थ से जुडी महत्वपूर्ण जानकरियों के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें बीपी लो के घरेलू उपाय और इसके कारणों को विस्तार से जाने